अपने घर से बैठे बैठे कमाए महीने का १ लाख रूपये ? सबसे बढ़िया बिज़नेस आईडिया

अपने घर से बैठे बैठे कमाए महीने का १ लाख रूपये ? सबसे बढ़िया बिज़नेस आईडिया

नमस्कार दोस्तो ....
                              आज में इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की कैसे आप मार्किट में एक छोटी सी दुकान लेकर और सिर्फ एक कंप्यूटर और इंटरनेट और एक प्रिंटर के साथ महीने का लाखो रूपये कमा सकते है , तो दोस्तों आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है ये तो आम चीज़े है आज सभी के पास अवेलेबल होती है ,  
तो दोस्तों आज यही में बताने जा रहा हूँ इसी काम के बारे में बताने जा रहा हूँ , 

Image result for computer and printer image

तो दोस्तों ये काम है ऑनलाइन फॉर्म फीलिंग का जी हाँ , आपने देखा होगा की हर महीने २ से ३ सरकारी नौकरी के नए फॉर्म निकलते है जिन्हे हर बार लाखो स्टूडेंट भरते है , अब आप लगाईये की अगर आने १०० से २०० फॉर्म भी ऑनलाइन भर दिए तो आपको एक फॉर्म भरने के मिलते है १०० रूपये कम से कम 100 रूपये .

Image result for sarkari naukri image copyright free

अब आप को थोड़ी कैलकुलेशन करके दिखाता हूँ  
अगर महीने के २ फॉर्म निकलते है वैसे ज्यादा निकलते है ,
और दोनों फॉर्म के आपने दोनों फॉर्म के २५ ,२५ फॉर्म यानि कुल ५० फॉर्म तो आपकी इनकम होगी ५००० रूपये 
अगर आप १०० फॉर्म भरते है तो आपकी इनकम होगी १०००० रूपये
५०० फॉर्म भरते है तो कमाते है ५०००० रूपये 
और १ लाख महीने का कमाने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ १००० फॉर्म भरने होंगे इससे आसान और कमाई वाला बिज़नेस आपको नहीं मिलेगा , 
दोस्तों इस बिज़नेस के साथ साथ आप कुछ किताबे  रख सकते है  
Image result for compitative exam  image copyright free


इन किताबो पर भी आपको ५० प्रतिशत का मार्जिन मिलता है , अब आप लगाइये अगर जितने फॉर्म आप भरते है उनके १० प्रतिशत लोग भी आपसे किताबे खरीदते है तो आप हर किताब पर कम से कम १०० रूपये बचाएंगे और आपका १००० फॉर्म भरने पर आपको कम से कम १० हज़ार रूपये एक्स्ट्रा मिलेंगे इससे आपकी इनकम और अधिक हो  जाएगी , 
तो दोस्तों ये जानकारी आपको कैसी लगी अगर आपको अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ,
मिलूंगा आपसे अगले पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों .
धन्यवाद ......

अपने घर से बैठे बैठे कमाए महीने का १ लाख रूपये ? सबसे बढ़िया बिज़नेस आईडिया 

8 ऐसे बिज़नेस जो 10 हज़ार से काम में शुरू होकर देते है लाखो रूपये महीने की कमाई , कोई भी कर सकता है ये बिज़नेस

नमस्कार दोस्तों ....
आज के समय में कुछ लोगो को लगता है की पैसा कमाना बहुत मुश्किल है और उनके घर का खर्चा बड़ी मुश्किल से चलता है तो व्ही कुछ लोग ऐसे है की जो कहते है की पैसा कमाना बहुत आसान है तो दोस्तों आज में आप लोगो की यही परेशानी दूर करने वाला हूँ जिन लोगो को नहीं पता की उन्हें क्या करना है उनके लिए या फिर जिन लोगो के पास बिज़नेस करने के लिए पैसे काम है उन लोगो के लिए  आज इस पोस्ट में आपको बताऊंगा ८  ऐसे बिज़नेस जो आप १० हज़ार से ही शुरू कर सकते है और लाखो रूपये कमा सकते है
दोस्तों इन बिज़नेस के बारे में आपको बता दूँ की बहुत छोटे बिज़नेस है और आप इन सभी बिज़नेस को जानते है , लेकिन आप लोग इन्हे करना नहीं चाहते क्योकि आपको ये काम बहुत छोटे लगते है , तो बात को ज्यादा आगे न बढ़ते हुए शुरू करते है अपने पहले बिज़नेस आईडिया से 

१.  फोटोकॉपी का बिज़नेस :

RAHUL RANA


 दोस्तों इस बिज़नेस में आपको १० से भी काम खर्च करना है , इसके लिए जगह का चुनाव अच्छा होना चाहिए जैसे कॉलेज के सामने, कोर्ट के पास, बैंक के पास, या फिर डाक खाने के पास , ये कई ऐसी जगह है जहां आपको फोटो कॉपी की बहुत जरूरत पड़ती यही , इनमे से एक दो कई जगह जैसे कॉलेज, कोर्ट , कचहरी ऐसी जगह है जहां लोगो ५० से १०० पेज भी कॉपी कराते है , इसमें आपको एक अच्छी मोती कमाई हो सकती है इसमें आप महीने का २०००० तक कमा सकते है ,

२. चाय का बिज़नेस :


RAHUL RANA


 अब चाय का नाम आते ही आपको ये बिज़नेस बहुत छोटा लगा होगा लेकिन में आपको एक उदहारण दूंगा जिससे आपकी आँखे खुल जाएंगी , चाय का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिससे कमाने वाले ५०० से लेकर १ लाख या उससे भी अधिक हर दिन का कमाते है , आपको एक उदहारण देता हूँ आप इंटरनेट पर चायोज़ सर्च करना आपको पता लग जाएगा की आप खान तक कमा सकते हो इन्होने अपना चाय का बिज़नेस एक छोटी सी दुकान से शुरू किया और आज इनकी एक दिन की कमाई लाखो रूपये है ,

३. नास्ता बिज़नेस : 


RAHULRANA


दोस्तों आज कल इस बिज़नेस की कोई बराबरी नहीं बस जगह और आपकी मार्केटिंग साथ ही साथ आपके नास्ते का स्वाद और उसके लिए लिए जाने वाला पैसा आपको फेमस बना देगा , 
मेरी राय में आप नास्ते का ३० रूपये या ४० रूपये रेट रखिये इससे ज्यादा नहीं , इसके अंदर आप पूड़ी छोले, दही पराठा, और अपने एरिया के हिसाब से  रख सकते हो , 
आपको एक एक्साम्प्ले देता हूँ अगर आप बरैली या आस पास के इलाके से है तो वहां के बस स्टैंड के पास जाकर देखिये , वहां ३० रूपये में ४ पूड़ी और साथ में २ सब्जी कद्दू और आलू की सब्जी मिलती है ये यहां सुबह ७ बजे से मिलने शुरू हो जाते है और १० बजे तक मिलते है यहां नास्ते के लिए लाइन लगती है उनके यहां एक बार की ३० लोगो की बैठने की जगह है , ४ लोग पूरी बनाने वाले और ६ लोग नास्ता देने वाले है , इनकी एक दिन की कमाई कितनी होगी आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते है की आपको यहां २० से २५ मिनट का इंतज़ार करने के बाद आपका नंबर आएगा , 

४. कपडा सिलाई का बिज़नेस :





    दोस्तों ये बिज़नेस भी हर मौसम में चलने वाला बिज़नेस है आप इसे कही भी शुरू कर सकते है , आजकल आपने देखा होगा की आप कपडा सिलने जाते है तो आपको एक पेण्ट शर्ट के ५०० रूपये देने पड़ते है , एक कपडे सिलने वाला अगर मेहनत से काम करता है तो वह एक दिन में ४ से ६ जोड़ी कपडे सिलाई कर देता है अब कमाई आप खुद लगा लीजिए की कितनी करनी है , यह काम आप १० हज़ार से भी काम में शुरू कर सकते है बस आपके पास सिलाई की कला होनी चाहिए , 

५. टूशन या कोचिंग क्लास :

Image result for tution classes

इस बिज़नेस के लिए आपको किसी भी विषय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए आप ये काम दोनों तरह से कर सकते है यानि ऑफ़;लाइन और ऑनलाइन , इस बिज़नेस में आप महीने की ५०००० तक आराम से कमा सकते हो , आजकल हिंदी की भी टूशन दी जाने लगी है , इसे आप घर से या फिर मार्किट में एक बड़ा कमरा किराये पर लेकर शुरू कर सकते हो ,

६. प्रॉपर्टी डीलिंग : 

Image result for property dealing image

यह बिज़नेस बिना पैसे का बिज़नेस है और कमाई की इसमें कोई सीमा नहीं है आप जितना काम करोगे आपको उतने पैसे मिलेंगे , इसके अंदर आप प्रॉपर्टी किसी को खरीदवा सकते हो , किसी की प्रॉपर्टी बिकवा सकते हो सब कुछ कमिशन बेस्ड होता है , किसी को रूम रेंट पर दिलाना, किसी को दुकान या शोरूम किराये पर दिलाना ये सब काम आप इसके अंदर कर सकते हो बस आपको मार्किट का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और पता होना चाहिए की खान क्या बिक रहा है और क्या चीज़ रेंट के लिए खली है ,

७. पानी का बिज़नेस :


Image result for WATER SUPPLY IMAGE

 आज कल आप ने देखा होगा की शहर के साथ साथ गांव में भी मिनरल वाटर या पुरिफ़िएड वाटर पीते है यह एक बहुत ही फायदेमंद बिज़नेस है आपने देखा होगा की पानी बाटने वाले २० ,२० रूपये में केम्फर दे कर जाते है और डेली का १०० से २०० केम्फर या ज्यादा भी सप्लाई करते है तो कमाई आप लगा सकते है कितनी होती होगी , इसमें आप आराम से २५ से ३० हज़ार रूपये कमा सकते हो , 

८.  बाइक और कार वाशिंग :

Image result for WASHING CENTER IMAGE

 ये एक ऐसा बिज़नेस है जो बहुत ही फायदेमंद है इसमें नुकसान की कोई सम्भावना  है ही नहीं , इसमें आप महीने का आराम से ३० से ४० हज़ार रूपये कमा सकते हो 

दोस्तों देखा आपने कितना आसान है पैसा कमाना , दोस्तों आपको ये पोस्ट किसी लगी हमे जरूर बताए साथ ही साथ अपने दोस्तों और जरुरतमंदो को इस बिज़नेस को बताने के लिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ,

घरेलू महिलाओ से जुड़े २० ऐसे काम जो वो अपने घर से शुरू कर सकती है और खूब पैसा कमा सकती है

नमस्कार दोस्तों ...
 आज इस पोस्ट में में आपको बताऊंगा घरेलू महिलाओ से जुड़े २० ऐसे काम जो वो अपने घर से शुरू कर सकती है और खूब पैसा कमा सकती है तो आइये शुरू करते है 

१. योग क्लासेज ; 

Image result for YOGA CLASS COPYRIGHT FREE IMAGE

 योगा की जानकारी और ट्रेनिंग देने का काम शुरू करे 
एक बड़े कमरे , हॉल, या घर पर आसानी से किया जा सकता है 
निवेश की जरूरत नहीं होती , 
यह काम फ्री में  शुरू किया जा सकता है ,

२. ब्यूटी पार्लर : 

Image result for BEAUTY PARLOUR  COPYRIGHT FREE IMAGE

ब्यूटी टिप्स , मेकअप की बेसिक जानकारी होनी चाहिए, 
इसके लिए १० से १५ हज़ार के निवेश की जरूरत होती है 

३. कुकिंग क्लासेस : 

Image result for COOKING CLASSES  COPYRIGHT FREE IMAGE

इस बिज़नेस के लिए कुकिंग यानि खाना और तरह तरह के पकवान बनाने का ज्ञान होना चाहिए ,
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए निवेश की जरूरत नहीं होती , यानि यह बिज़नेस फ्री में स्टार्ट किया जा सकता है ,

४. टिफिन सर्विस :

Image result for TIFFIN SERVICE  COPYRIGHT FREE IMAGE

आज के समय में यह बिज़नेस बहुत चल रहा है 
इसे आप मात्र ५००० रूपये लगाकर शुरू कर सकते है 
इसमें आपकी कमाई आपके मार्केटिंग के ऊपर निर्भर करेगी ,

५. फैशन  बुटीक :

Image result for BOUTIQUE  COPYRIGHT FREE IMAGE

आज  कल के लाइफ स्टाइल के हिसाब से कपडे का स्टॉक ,
कपड़ो की सिलाई , कढ़ाई, और इंटरलॉकिंग, 
सभी तरह के डिज़ाइन आने चाहिए ,

६. पापड़ बिज़नेस : 

Image result for PAPAD  COPYRIGHT FREE IMAGE


पापड़ बनाकर बेचने का काम
सिर्फ ५ हज़ार से शुरू किया जा सकता है 
महीने का १० से २० हज़ार तक कमा सकते है 

७. साड़ी का बिज़नेस :

Image result for SAREE  COPYRIGHT FREE IMAGE

 साडियो की खरीद बेच शुरू कर सकते है 
५०००० से बिज़नेस शुरू  हो जाता है ,
आमदनी ४० से ५० प्रतिशत तक या उससे भी अधिक होती है 

८ : प्ले स्कूल बिज़नेस: 


Image result for PLAY SCHOOL  COPYRIGHT FREE IMAGE

२.५ से ३ साल के बच्चो को समभालना
यह बिज़नेस १० लाख के साथ साथ लाइसेंस की भी जरूरत होती है
इसमें आमदनी बहुत अच्छी होती है  

९. मेहंदी सर्विस :

Image result for MEHANDI COPYRIGHT FREE IMAGE

शादी, पार्टी ,या फंक्शन में जाकर मेहंदी लगाने का काम 
यह बिज़नेस फ्री में शुरू किया जा सकता है 
इस बिज़नेस को करने के लिए मेहँदी लगाने का ज्ञान होना चाहिए 

१०. बुके बिज़नेस :


Image result for BUKE COPYRIGHT FREE IMAGE

घर पर बुके बनाकर बेचने का बिज़नेस 
५००० के निवेश से शुरू किया जा सकता है 
इसके लिए आपको अच्छी मार्केटिंग की जरूरत होती है 

११. आर्टिफिशल ज्वेल्लेरी बिज़नेस :

Image result for ARTIFICIAL JEWELLERY COPYRIGHT FREE IMAGE


यह बहुत ही फायदेमंद बिज़नेस है 
इसे बहुत अच्छा चलने के लिए १५ से २० हज़ार की जरूरत पड़ती है 

१२. डांस क्लासेस : 


Image result for DANCE CLASSES COPYRIGHT FREE IMAGE

अगर आप अच्छा डांस जानती है तो यह बिज़नेस आपको आपकी पसंद का काम देगा 
इससे आपको पैसे और सटिस्फैक्शन दोनों मिलेंगे 

१३. होममेड लिफाफा बिज़नेस :


Image result for LIFAFA MAKING  COPYRIGHT FREE IMAGE

घर में लिफाफे बनाकर बेचना 
५००० के निवेश से शुरू किया जा सकता है 
हर महीने १० हज़ार तक की कमाई की जा सकती है ,

१४. ब्लाउज़ डिज़ाइनर बिज़नेस :


Image result for BLOUSE DESIGN COPYRIGHT FREE IMAGE

नए नए तरह के ब्लाउज़ डिज़ाइन करना , और महिला टेलर का काम करना 
इस बिज़नेस के लिए आपको एक सिलाई मशीन और ५००० के निवेश की जरूरत पड़ेगी , 

१५. कोचिंग या टूशन क्लासेज :

Image result for TUTION CLASSES COPYRIGHT FREE IMAGE

बच्चो को कोचिंग या टूशन देने का कार्य 
इस बिज़नेस के लिए आपको फर्नीचर , बोर्ड आदि की जरूरत पड़ेगी जिनका कुल खर्चा २५००० तक आएगा ,आमदनी आपके पढ़ने के तरीके और बच्चो की संख्या पर निर्भर करेगी 

१६. आटा चक्की बिज़नेस :


Image result for AATA CHAKKI COPYRIGHT FREE IMAGE

 गेहूं , चावल, मक्की और हर तरह के मसालों को पीसने का कार्य 
इसके लिए बिजली का कनेक्शन और लाइसेंस की जरूरत होती है 
इस बिज़नेस के लिए आपको ५० हज़ार से लेकर १००००० तक का निवेश की जरूरत पड़ेगी 

१७. केक एवं पेस्ट्री बिज़नेस :

Image result for CAKE COPYRIGHT FREE IMAGE


घर से केक और पेस्ट्री बनाकर बाजार में सप्लाई करना 
५००० के निवेश की जरूरत होती है 
आमदनी आपकी मेहनत पर निर्भर करेगी 

१८.  स्क्रीन प्रिंटिंग का बिज़नेस ;


इस बिज़नेस के लिए आपको २५००० तक के निवेश की जरूरत पड़ेगी 
इस बिज़नेस में आप शादी कार्ड , विजिटिंग कार्ड व अन्य इसी तरह की सामग्री प्रिंट कर सकते है 

१९. दोना पत्तल बिज़नेस :


Image result for DONA PATTAL  COPYRIGHT FREE IMAGE

इस  बिज़नेस को आप दोनों तरह से कर सकते है 
अपनी मशीन खरीदकर खुद बनाकर बेचे 
या फिर बाजार से होलसेल में लेकर रिटेल में बेचे 

दो दोस्तों कैसी लगी हमारे द्वारा दी गयी जानकारी , हमे जरूर बताए , अगर बताए हुए कामो में से आपको एक भी अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताए की आपको कोन सा काम अच्छा लगा