मनोकामना पूर्ति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मनोकामना पूर्ति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार के दिन धन प्राप्ति के उपाय , मनोकामना पूर्ति और सभी समश्याओ के लिए सबसे बड़ा उपाय

गुरुवार के दिन धन प्राप्ति के उपाय ,

 


धन सम्पदा के लिए उपाय : 

धन सम्पदा के लिए ताम्बे के लौटे में जल भर लेना है , इसके बाद आपको लेनी है थोड़ी सी हल्दी लेना है और इसके बाद आपको अपने जल के लौटे में एक चुटकी हल्दी इस जल मे दाल लेना है और भगवान विष्णु का नाम लेते हुवे धीरे धीरे ये जल माता तुलसी मे समर्पित कर देना है , इससे धीरे धीरे आपके घर की धन से जुडी समस्याए समाप्त होने लगेंगी और घर मे माता लक्ष्मी का वाश होगा , 


दूसरा उपाय : मनोकामना पूर्ति हेतु उपाय :

इस उपाय मे आपको एक बेलपत्र लेना है , एक लौटा जल लेना है (लौटा ताम्बे का होना चाहिए ) , और शिव मंदिर शिवलिंग के पास पहुंच जाना है , अब आपको अपनी बेलपत्र माता अशोक सुंदरी के स्थान पर समर्पित कर देना है इस उपाय को करते हुए आपको एक बात का ध्यान रखना है की बेलपत्र की डंडी शिवलिंग से निचे लटकी हो इस तरह से आप ये बेलपत्र समर्पित करे , इसके बाद श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करते हुए अपना जल जो आप घर से लेकर आये है माता अशोक सुंदरी वाली जगह पर धीरे धीरे समर्पित करना है और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करते रहना है जल को आप इस तरह से इतने धीरे से समर्पित करे की आप कम से कम 7 बार श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप कर सके , यही जल जो निचे की और बह रहा है उसे अपने दोनों हाथो मे थोड़ा थोड़ा ले और अपनी दोनों हथेलियों से अपनी आँखों पर लगाए ,  इसके बाद आपको शिवलिंग से थोड़ा पीछे हटकर बैठ जाए जिससे बाकि लोग भी अपना काम कर सके , पीछे बैठकर आपको माता अशोक सुंदरी से प्रार्थना करनी है अपनी मनोकामना उन्हें बतानी है और कुछ देर तक उनका समरण करना है , ऐसा करने से आपकी मनोकामना कुछ ही दिनों मे पूरी हो जाएगी ऐसा क्यों क्योकि माता अशोक सुंदरी भगवान भोलेनाथ की सबसे छोटी पुत्री है और सबसे प्रिय है इनको की गयी प्रार्थना भगवान भोलेनाथ बहुत जल्द सुनते है ,


तीसरा उपाय : बीमारी के लिए : 

सिद्ध किया हुआ रुद्राक्ष ( रुद्राक्ष को सरसो के तेल मे या फिर दूध मे डुबो कर रखे इसके बाद इस रुद्राक्ष को उठाओ और महादेव के शिवलिंग के ऊपर रख देना है और भगवान भोलेनाथ का समरण करते हुवे शिवलिंग और रुद्राक्ष पर जल या दूध जो भी आप अपनी इच्छा से चढ़ाना चाहते है वो चढ़ाए और इसके बाद इस रुद्राक्ष को उठाए और इसे धो लेना है और इसे इस्तेमाल करना है ) लेना है उसे अपने हाथो के बीच मे रखना है और धीरे धीरे हाथो को रगड़ना है , इस उपाय से शुगर और उच्च रक्तचाप ( BP , Blood pressure ) की बीमारी मे बहुत जल्दी आराम मिलता है , इससे अलग आप इसे किसी भी बीमारी के लिए कर सकते है इसे हफ्ते मे 2 दिन करना है किसी भी समय कर सकते है , 


चौथा उपाय जो सबसे कारगर है हर किसी के लिए है : हफ्ते मे एक दिन किसी भी समय शिवमंदिर जाना है और शिवलिंग के पास बैठकर कुछ मांगना नहीं है बस शिवलिंग की और देखते रहना है और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करते रहना है , आपको यह बैठे ऐसा मन मे विश्वास होना चाहिए की शिव सब जानते है और मेरी हर समश्या को जानते है , बार बार यही कहना है कुछ मांगने नहीं मिलने आया हूँ बाकि आप सब जानते है , भगवान है सब जानते है आपको जो भी दिक्कत परेशानी होगी वो धीरे धीरे सब दूर होगी , ये ठीक उसी तरह है जैसे भक्त सुदामा श्री कृष्ण से मिलने जाते है लेकिन कुछ मांगते नहीं , लेकिन भगवान सब जानते है जो भक्त सुदामा मांगने गए थे बिना मांगे ही उन्हें उससे करोड़ो गुना मिला था ये आप सब जानते है , तो ठीक ऐसे ही भगवान भोलेनाथ से हफ्ते मे एकबार मिलने जाया करो , 


गुरुवार के दिन धन प्राप्ति के उपाय , मनोकामना पूर्ति और सभी समश्याओ के लिए सबसे बड़ा उपाय 

Savan ke upay | मनोकामना पूर्ति , धन प्राप्ति , और नौकरी व्यापर के लिए बेलपत्र और शहद का उपाय

 गरीबी दूर करने के लिए बेलपत्री का उपाय , सावन के किसी भी दिन आप उपाय कर सकते हो , 



2 बेलपत्र ले लेनी है , एक लौटा जल ( ताम्बे के लौटे ) , एक चम्मच honey , उत्तर दिशा की और मुँह करके खड़े हो जाना है , और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करते हुए ये जल शिवलिंग पर समर्पित करना है , इस जल को आप इतना धीरे धीरे अर्पित करे की कम से कम आप सात बार श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप कर सके , इसके बाद एक बेलपत्र लेना है अपने सीधे में रखकर अपनी मनोकामना को मन ही मन बोलना है और इस बेलपत्र को माता अशोक सुंदरी के स्थान पर समर्पित कर दे , इस बेलपत्र की डंडी आपकी और हो और बड़ी पत्ती शिवलिंग की और हो ,और बेलपत्र का चिकना भाग माता अशोक सुंदरी को टच करे इस तरह से आपको ये बेलपत्र समर्पित करनी है , 

इसके बाद आप शहद जो आप अपने घर से लेकर आये है उससे दूसरी बेलपत्र की बड़ी पत्ती पर ॐ लिखना है इस ॐ को आप अपने सीधे हाथ की अनामिका ऊँगली से लिखंगे , छोटी ऊँगली से अगले वाली ऊँगली को अनामिका कहते है , अब बेलपत्र की 2 और पत्तियों पर शहद से बिंदी लगा देनी है , इसके बाद आपने इस बेलपत्र को शिवलिंग पर समर्पित कर दे , ध्यान दीजिए ऐसे करते वक्त बेलपत्र का चिकने वाला भाग जिधर आपने शहद लगाया है वो शिवलिंग को टच होना चाहिए , डंडी जलधारी की और होनी चाहिए , इस उपाय को करने से आपकी हर तरह की मनोकामना पूर्ण होती है धन से जुडी सभी समस्याए दूर होती है , आपका व्यापर आगे बढ़ने लगता है नौकरी में तरक्की के प्रबल योग बनने लगते है , मतलब इस उपाय को आप धन प्राप्ति , नौकरी , व्यापर के लिए विशेष कर सकते है , इसे आप सावन के किसी भी दिन कर सकते है , और अगर आप सावन की विशेष तिथियों में इसे करते है तो ज्यादा फल मिलता है , जैसे प्रदोष , सावन का सोमवार , सावन की एकादशी , सावन की अमावश्या , सावन की मासिक शिवरात्रि , पंचमी और अष्ठमी तिथि पर ये उपाय ज्यादा फलदायक होता है , 


दूसरा उपाय : इस उपाय मे आपको 5 बेलपत्र लेने है , साथ ही साथ एक ताम्बे के लौटे मे जल ले लेना है इसके बाद आप इन्हे लेकर जाएंगे मंदिर , मंदिर जाकर उत्तर दिशा की और मुख करके खड़े हो जाना है और शिवलिंग पर जल समर्पित करना है जल को धीरे धीरे से समर्पित करे और साथ साथ श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करना है इसके बाद अपने सीधे हाथ मे बेलपत्र लीजिए , ध्यान दीजिए पांचो बेलपत्र लेने है और एक ऊपर एक इस तरह से पांचो बेलपत्र ले लेने है और अपनी मनोकामना को मन मे बोलते हुवे ये बेलपत्र शिवलिंग पर समर्पित कर देने है , ध्यान रहे बेलपत्री का चिकना भाग शिवलिंग को टच होना चाहिए , इस उपाय को आप अपनी किसी भी मनोकामना या किसी भी रुके हुए काम के लिए कर सकते है 


मनोकामना पूर्ति , धन प्राप्ति , और नौकरी व्यापर के लिए बेलपत्र और शहद का उपाय