मनोकामना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मनोकामना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सावन अधिक मास मे अष्ठमी के उपाय , मनोकामना , बीमारी और नशा छुड़ाने के उपाय , अष्ठमी के उपाय

सावन अधिक मास मे अष्ठमी के उपाय , मनोकामना , बीमारी और नशा छुड़ाने के उपाय , अष्ठमी के उपाय

 

सावन मे मंगलवार और उस पर अष्ठमी ये बहुत ही बड़ा दिन बन जाता है 

बीमारी के लिए उपाय :

एक बेलपत्र लेना है , ताम्बे के लौटे मे जल भर लीजिए , इसे लेकर  शिव मंदिर पहुंच जाइये , उत्तर दिशा मे अपना मुख रखना है , और अपनी बेलपत्र की माता अशोक सुंदरी के स्थान पर समर्पित कर देना है , और जो जल आप अपने घर से लेकर आये है उसे श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करते हुए उस जल को शिवलिंग पर समर्पित करना है , ये जो जल जलाधारी से निचे गिर रहा है उसे किसी बर्तन मे रोक लेना है , और इसके बाद अपनी बेलपत्र का भी उठा लेना ,और जल का आचमन कर लेना है , इसके बाद शिवलिंग की चौखट पर खड़े होकर मदिभद्र नाम का स्मरण करना है  और इसके बाद आपको अपना नाम अपना गोत्र और अपनी बीमारी बोलकर इस बेलपत्र की एक एक पत्ती को वही चबा चबा के खा लेना है इससे आपकी जो भी बीमारी होगी वो धीरे धीरे समाप्त होनी शुरू हो जाएगी , हफ्ते मे 2 दिन इस उपाय को करना है और किसी भी दिन किसी भी समय इस उपाय को कर सकते है ,


सावन अधिक मास का एक सबसे बड़ा और आसान उपाय है की आप सावन अधिक मास मे किसी भी दिन अपने घर के किसी भी पेड़ के निचे व्ही से थोड़ी सी मिटटी उठाकर शिवलिंग का निर्माण कर दे और अपने मन की मनोकामना कह कर जल समर्पित कर दे और 20 - 25 मिनट बाद उस शिवलिंग को वहीं पर जल से विसर्जन कर दे मात्र 2 महीने के अंदर अध्भुत चमत्कार होगा , 


बेर के 5 पत्ते , शमी के 5 पत्ते , बेलपत्री के 5 पत्ते , सावन महीने की किसी भी अष्ठमी को बेर के पत्ते पर लाल चन्दन , बेलपत्री पर पीला चन्दन , और शमी के पात्र को ऐसे ही रहने दे . और इसके बाद सबसे पहले  बेर के पत्ते  और उसके बाद बेलपत्री के पत्ते और सबसे बाद शमी की पत्ते शिवलिंग पर समर्पित करे इसके बाद इन्हे उठा लाये और बेलपत्री के निचे पहले एक लौटा जल समर्पित करना है , इसके बाद पत्ते समर्पित करेंगे और दुबारा से एक लौटा जल समर्पित कर देंगे , इसके बाद पांचो बेलपत्र उठा ले और लेकर अपने घर आ जाए और अवधूतेश्वर महादेव का नाम लेकर ये पत्ते किसी मदिरा पिने वाले को नसे करने वाले को ये पत्ते दोगे तो मात्र 21 दिन ऐसा करने से कोई भी गलत आदत गलत संगत व्यक्ति की छूठ जाएगी 


सावन अधिक मास मे अष्ठमी के उपाय , मनोकामना , बीमारी और नशा छुड़ाने के उपाय , अष्ठमी के उपाय