good night shayari , good night image , heart touching hindi shayari


Unknown Person Standing Outdoors

हम तुझसे प्यार करते है
हम आपकी नजाकत से प्यार करते है
हम से दूर रहने वाले
हम आपकी दुरी से प्यार करते है

Monochrome Photo of Couple Holding Hands

प्यार की दस्ता जब हमे वक्त सुनाएगा
हमे भी कोई शख्स याद आएगा
सारे गम  भूल जाएंगे हम
जब उनके साथ गुजरा वक्त याद आएगा




प्यार का हर इम्तेहान दे सकता हूँ
तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूँ
डरता हूँ तुम्हारी बदनामी से
वर्ना हर शेरो शायरी में तुम्हारा नाम दे सकता हूँ ,


Silhouette of Kissing Couple

माना कदम कदम पर जरूरत है तेरी
मगर यूँ ही हम किसी पर ऐतबार नहीं करते
हम भी दिलो जान से चाहते है तुम्हे
वो अलग बात है की हम इज़हार नहीं करते ,,


Man and Woman Kissing Together on Body of Water

किसी की राहो में अक्सर किनारे टूट जाते है
बहुत रोता है आसमान जब सितारे टूट जाते है
अक्सर ऐसा होता है  जिन्हे हम चाहते है वो हमसे रूठ जाते है ,

Silhouette Of People
उनकी याद सताए तो हम क्या करे
उनकी याद दिल से न जाए तो हम क्या करे
सोचा तो था ख्वाबो में मिलेंगे उनसे
कम्बख्त नींद ही न आये तो हम क्या करे ,


good night shayari , good night image , heart touching  hindi shayari 

उसकी महफ़िल छोड़कर चल क्यों नहीं देते ,

घर में तुलसी है इसे जल क्यों नहीं देते
आज लोग अच्छी सोच को बल क्यों नहीं देते

रोकती क्यों नहीं अब अमराइयाँ हमको
हमको  आवाज अब पीपल क्यों नहीं देते

सिचते भी है निराते गुड़ाते भी है
फिर ये पेड़ बाग़ फल क्यों नहीं देते ,


बेहतरीन Shayari, shayari love व Hindi Shayari♥Shayaron Ki ...

आग ही बरसा रहे है एक मुद्दत से
बरिसो को जन्म अब बादल क्यों नहीं देते

रोकने वाला ही नहीं कोई तो हमे
उसकी महफ़िल छोड़कर चल क्यों नहीं देते ,

रोज बढ़ती जा रही है जब समस्याए
आप इनका सार्थक हल क्यों नहीं देते ,



दोस्तों अगर आपको पीएसटी पसंद आयी हो तो प्लीज सहारे कर दीजिए और ऊपर दिए गए subscribe के बटन पर क्लिक करके आप sunscribe  कर लीजिए इसका कोई पैसा नहीं लगता ये बिलकुल फ्री है , 

जानिए दुनिया के 5 भूतिया जहाजो के बारे में जिन पर कोई भी नहीं है लेकिन समुद्र में वर्षो से चक्कर लगा रहे है ?

दुनिया के ५ ऐसे जहाज जिन पर अब कोई नहीं बचा लेकिन ये वर्षो से समुन्दर में चल रहे है , आखिर कैसे ?

दोस्तों हर शिप यानि पानी के जहाज को बनाने के 2, 3 कारण होते है , सबसे पहले और बड़ा कारण होता है मॉल ढ़ोने  के लिए , दूसरा कारण है अपने देश की समुंद्री सीमाओं की रक्षा के लिए या फिर यात्रियों के मनोरंजन के लिए बनाया जाता है ,
लेकिन क्या आपको पता है की इस दुनिया में ऐसे भी ship मौजूद है जिन पर आज ना कोई सैनिक है , ना कोई मॉल है और ना ही कोई यात्री है लेकिन ये शिप वर्षो से ऐसे ही समुन्दर में चक्कर लगा रहे है , ऐसे जहाजों को आज हम भूतिया जहाज कहते है ,
इस दुनिया के सबसे भूतिया जहाज का नाम मेरिसिलेस्ट है , इसकी एक बेहद प्रशिद और चौकाने वाली रहस्यमयी घटना है ,




इसका रहस्य आज भी कोई नहीं सुलझा पाया है लेकिन आज हम आपको सिर्फ एक इस भूतिया जहाज के बारे में नहीं बताएंगे बल्कि ऐसे और भी कई भूतिया जहाजों के बारे में बताएंगे जिन्हे सोचकर भी आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे ,मेरिसिलेस्ट के जैसा एक दूसरा उद्धरण है जिसे  हम केरल ए डाइरिंग के नाम से जानते है जिसे जनवरी 1921  में समुद्र में लावारिस पाया गया था , इस जहाज को जनवरी 1919 में यानि 2 साल पहले ही पानी में उतरा गया था , जब ये मिला तो लोगो का कहना था की इस  जहाज का ये हाल करने के पीछे बदनाम बरमूडा ट्राइंगल का हाथ हो सकता है जहां से आज तक  कोई भी इंसान या जीवित प्राणी जिन्दा बच कर नहीं आता , इस जहाज को सबसे पहले नार्थ केरोलिना के तट के पास लावारिश हालत में देखा गया उस समय मौसम खराब था , मौसम खराब होने के कारण उस समय इसे बचाने की कोसिस नहीं की गयी , लेकिन चार दिन बाद इसका रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया , रेस्क्यू टीम को उम्मीद थी की इस जहाज में कुछ मरे हुए और कुछ जिन्दा लोग जरूर मिलेंगे जो इसे  आज तक चला रहे है, लेकिन जैसे ही रेस्क्यू टीम जहाज पर पहुंची तो इस जहाज पर इंसानो का कोई नामो निशान तक नहीं था ना मरे हुवे और ना जिन्दा , इस जहाज के हर तरह के यंत्र बंद थे , इसके बाद अमेरिकी सरकार द्वारा एक जाँच बिठाई गयी पर कई सालो तक प्रयाश करने के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला और इस जाँच को बंद कर दिया गया ,




2. अगला भूतिया जहाज है कोबान  हैवन इस जहाज को पहली बार 1921 में पानी में उतारा था  , ये क बहुत ही आकर्षक ,बड़ा और हर तरह की सुविधा से लेश था और ये अपने टाइम में शाहीपन की निसानी माना जाता था , पहले 7 सालो तक इस जहाज को टेनिस नेवी द्वारा इस्तेमाल किया गया , दिसंबर 1928 में इस जहाज को अर्जेंटीना से  ऑस्ट्रेलिया  की यात्रा पर निकलना था , लेकिन ये कोई नहीं जनता था की ये यात्रा इस जहाज की और इस जहाज में बैठे लोगो की अंतिम यात्रा होगी , इस यात्रा के बीच में इस जहाज के साथ क्या हुवा ये आज तक कोई नहीं जानता , छोटे मोटे जहाज अक्सर गुम हो जाते है लेकिन ये 430 फिट लम्बा और 20 मंजिल ऊचा जहाज ऐसे गुम हो जाने की चीज़ नहीं थी , इस जहाज के गुम हो जाने का इलज़ाम किसी पर नहीं लगाया जा सकता और समुन्दर पर तो बिलकुल भी नहीं क्योकि उस यात्रा के दौरान मौसम एकदम साफ था , इसके आलावा इस जहाज में हर तरह के उपकरण जो इस जहाज की जानकारी दूर बैठे लोगो तक पहुंचा रही थी इसके आलावा इस जहाज में बेहद शक्तिशाली इंजन लगा हुआ था जो किसी भी तूफान से निपटने के लिए तैयार था , 22  दिसंबर 1928 को जब इस जहाज को अर्जेंटीना से निकले 8  दिन हो चुके थे तब कोवन हेवेन की बातचीत के मेसेज जांचकर्ताओं को मिले जिसमे कहा गया था की हम त्रिसदन डाकुना से 900  मील दूर है और उसकी यात्रा एकदम बढ़िया चल  रही है , उस रात के बाद कोवेन हैवन का सम्पर्क पूरी दुनिया से टूट गया इसके बाद इस जहाज की कोई खबर दुनिया को नहीं मिली , अगले 2, 3 सालो तक वह से गुजरने वाले लोगो ने कहा की उन्होंने कोवेन हैवन को तैरते हुए देखा है , और कुछ लोगो ने कहा की उन्होंने कोवेन हैवन का मलबा समुंद में पड़ा हुआ देखा है , लेकिन किसी की भी ये बात आज तक सच साबित नहीं हो पायी क्योकि किसी के पास भी कोई प्रमाण नहीं था ,

3. 

अक्टूबर 2014 ATL 2 TATKOYAK  तक जाने के लिए पूरी तरह से तैयार था लेकिन जल्द ही लोगो को ये अहसास होने लगा की ये जहाज अपनी मन मर्जी से चल रहा है , असल में इस जहाज को खींचकर tatkoyak  तक ले जाया जाना था , लेकिन तभी मोटी मोटी  रशिया और लोहे की चैन एक ही झटके में टूट गयी ऐसा पहले कभी किसी जहाज के साथ नहीं हुआ था , अब जहाज पूरी तरह से अकेला था , उस पर उसे सँभालने वाला कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था , आपको जानकर हैरानी होगी की इस जहाज ने अलास्का के तट से  होते  हुए 1500  मील की दुरी अकेले ही तय करी , और अब ये जहाज चुचकी समुद्र में जा पहुंचा , और अब सभी को लग रहा था की ये जहाज अब समुद्र में गुम हो जाएगा ,
लेकिन करीब ढाई साल बाद अप्रैल 2015 में अपने आप ही घूमता हुआ , रूस की समुद्री सरहदों में जा घुसा , जब इस जहाज के मालिकों को इसकी लोकेशन का पता चला तो उन्होंने रूस को बता दिया था की इस जहाज पर कोई नहीं है इसलिए ये खतरनाक हो सकता है इस पुरे जहाज मे सल्फर और डीज़ल भरा हुआ है , अगर ये अपने अकेले समय में कहि से भी लीक हो जाता तो बेशक  ये पर्यावरण के लिए बहुत घातक सिद्ध होता , इतना सुनते ही रूस के लोग सचेत हो गए और इस जहाज को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया , और कुछ दिनों बाद जाँच करने के बाद इस कैनेडियन कंपनी को वापिस दे दिया गया ,

4. 

 अगले जहाज की बात करने से पहले हम आपको बता देना चाहते है की ये जहाज आज भी दुनिया के किसी समुद्र में तैरता हुआ पाया जाए , लेकिन कहा ये किसी को नहीं पता , इससे भी डरा देने वाली बात ये  है की इसका कप्तान आज भी इस जहाज में मौजूद है लेकिन अब वो पूरी तरह से जम चूका होगा ,
जी हाँ हम बात कर रहे है दुनिया के सबसे डरावने जहाज ओक्टावियस की ये एक ट्रेडिंग जहाज था जो लन्दन और चीन के बीच 1761  में गुम हो गया था और जहाज के साथ आखरी बातचीत में उसके कप्तान ने कहा था की वो मुसीबत में है और कोई रास्ता ना दीखते हुए वो जहाज को नार्थ  वैस्ट पैसेज के तट पर लेकर जा रहे है , लेकिन उससे भी बड़ी समस्या ये थी की जिस रास्ते को वो चुन रहे थे उस रास्ते पर आज तक कोई भी जहाज सफलता पूर्वक नहीं जा पाया था , लेकिन जिस समय बात हो रही थी उस समय जहाज का कप्तान आत्मविस्वास से भरा हुवा  था , वो इसने ये भी कहा की इस रास्ते पर जहाज को सफलता पूर्वक जहाज चला कर वो इतिहास में अपना नाम लिख  देना चाहते है , लेकिन इसके बाद ये जहाज ना कभी नार्थ वेस्ट पैस्सागे पहुंचा और ना कभी लन्दन पहुंचा , बल्कि उस बातचीत के बाद वो जहाज कभी नहीं दिखा ना ही कोई खबर मिली , लेकिन इससे भी डरावनी बात है की इस जहाज को एक बार फिर से देखा गया और जिस जगहपर इस जहाज को देखा गया वो जगह थी ग्रीनलैंड का तट , यह देखा गया की इस जहाज में इसके सभी कर्मचारी और कप्तान भी सवार थे इस जह के प् से गुजर रहे दूसरे जहाज ने इसे देखा और इस पर चढ़ने की सोची , जहाज को देख कर उन्हें लग रहा था की इस जहाज पर जरूर कोई है और उसे मदद की जरूरत है  , लेकिन अब बहुत देर हो चुकी थी  ये घटना थी 1775  की और अब इस जहाज को गुम हुए 14  साल हो चुके थे , जब दूसरे जहाज के लोग इस पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की सभी कर्मचारी अपने अपने कमरों में मौजूद थे लेकिन उनकी बॉडी पूरी तरह से जम  चुकी थी , इसके आलावा इस जहाज का कप्तान  अपनी टेबल पर बैठा था और वो भी पूरी तरह से जमा हुवा था उसके हाथ में पैन मौजूद था और उसके सामने एक किताब खुली हुयी थी जो लोग इस जहाज पर चढ़े थे वो इतने दर गए थे की वो उलटे पैर उस जहाज से उतर कर भागने लगे , उन्हें लग रहा था मानो कोई उन्हें खींच रहा है , उन्होंने महसूस किया की मानो वो किसी श्रापित जहाज पर चढ़ गए है , उन्होंने उस कप्तान की किताब उठाई और वह से निकल गए , इसके कुछ देर बाद उन्होंने देखा की जहाज फिर से चल पड़ा और इसके बाद इस जहाज को फिर कभी नहीं देखा गया ,

5.

 अगले जिस जहाज के बारे में हम बात करने जा  रहे है वो जहाज 1976  में लांच हुआ जिसका नाम था अमवीएलटा और इस जहाज को सामान ढ़ोने के लिए बनाया गया था , लेकिन मजबूरन इस जहाज को बीच समुद्र में ही लावारिश छोड़ना पड़ा , क्योकि जब ये ग्रीस से हेति जा रहा था तब एकदम से इस पुरे जहाज की बिजली बनाने वाले यंत्र बंद हो गए   , और  एक झटके में ही मानो ये पूरा जहाज ख़तम सा हो गया ये बात है सितम्बर 2018  की और जहाज पर मौजूद कर्मचारियों को मज़बूरी में 20 दिन इस जहाज पर ही काटने पड़े , लेकिन फिर उन्हें ढूंढा गया और बचा लिया गया , लेकिन जहाज को बचाना लगभग असंभव था , लेकिन इस जहाज की कहानी अभी यही ख़तम नहीं होती ,लेकिन इस जहाज पर कोई भी कर्मचारी ना होते हुए भी इस जहाज ने चलना  शुरू किया  और ये जाहज फरवरी 2020 में काउंटी कोर के तट पर जाकर लावारिश बन गया , इस जहाज ने कई देशो की सिमा पर की लेकिन किसी का भी इस पर धयान नहीं गया लेकिन आखिर हुआ कैसे किसी भी देश की सिमा में बढ़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होता लेकिन ये हुआ पर कैसे कोई नहीं बता पाया और आज भी ये जहाज आयरिस तट पर खड़ा हुआ है ,


दोस्तों अगर आपको पीएसटी पसंद आयी हो तो प्लीज सहारे कर दीजिए और ऊपर दिए गए subscribe के बटन पर क्लिक करके आप sunscribe  कर लीजिए इसका कोई पैसा नहीं लगता ये बिलकुल फ्री है ,  

अगर आपका फ़ोन भी गरम या हेंग होता है और प्रोसेसिंग लेट करता है तो अपनाए ये 4 ट्रिक्स फ़ोन चलेगा नए जैसा

दोस्तों आप नए नए फ़ोन लेते है और उन्हें बदलते भी है इनके पीछे दो कारण होते है पहला कारण की मार्किट में कोई नई टेक्नोलॉजी आ गयी है जो आपके फ़ोन की टेक्नोलॉजी से बेहतर है , और दूसरा आपका फ़ोन गरम होने लगा है और हैंग होने लगा है उसकी प्रोसेसिंग पहले के मुकाबले बहुत धीमी  हो गयी है ,

Blogger, Cellphone, Office, Business, Notebook

दोस्तों पहला कारण तो मैंने वाला है की टेक्नोलॉजी का जमाना है आप नई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल नहीं करोगे तो कहि ना कहि आप पीछे रह जाओगे , उदहारण के लिए nokia मोबाइल एक समय में 80  प्रतिशत मार्किट पर कब्ज़ा था और आज बंद हो गया कारण की जमाने की नई टेक्नोलॉजी एंड्राइड को अपनाने से मना कर दिया ,
तो नई टेक्नोलॉजी के साथ चलना तो बनता है ,
लेकिन दूसरा जो कारण है वो बहुत लोगो के साथ होता है पर इसके लिए अपना मोबाइल बदल देना होसियारी की बात नहीं है
आज हम आपको चार ऐसे रास्ते\ ट्रिक्स  बताएंगे की जिससे आपका फ़ोन गरम नहीं होगा , प्रोसेसिंग नए फ़ोन जैसी होगी और हैंग भी नहीं होगा  ,
इन ट्रिक्स और टिप्स को समझने से पहले हम समझते है उस कारण को जिसकी वजह से हमारा फ़ोन हैंग हो जाता है गरम हो जाता , इसके लिए हमारे पास एक उदहारण है मन लीजिए हमारे पास दो कमरे है पहले कमरे में आपकी हर चीज़ अपनी जगह लगी हुयी है , कोई एक्स्ट्रा सामान उसमे नहीं है कोई फालतू सामान उसमे नहीं है कमरा बिलकुल अच्छा है और आपको पता है कोनसी चीज़ कहा रखी है ,
इसी से हटकर दूसरा कमरे में सारी चीज़े इधर उधर भरी पड़ी है , बिखरी पड़ी है , कोई चीज़ पता नहीं कहा है , कमरे में  फालतू की चीज़े भी पड़ी हुयी है और कमरा पूरी तरह फूल भरा  हुआ है ,

अब आपको कोई एक चीज़ निकालनी है दोनों कमरों से तो आप कोनसे कमरे से आसानी से निकल पाओगे उस कमरे से जहा आपको पता है की कोनसी चीज़ कहा रक्खी है या उस कमरे से जिसमे आपको पता ही नहीं है क्या क्या पड़ा हुआ है और कोनसी चीज़ कहा है ,

Wall, Furniture, Design, Apartment, Room          Garbage Inside a Room

जाहिर सी बात है आप पहले वाले कमरे से कोई ही चीज़ आसानी से निकल पाओगे , ठीक यही फंडा हमारे phone का है , इसमें अगर आप बे वजह, की अप्प डालते जाओगे और उन्हें डिलीट करने के बाद आप उनका बैकग्राउंड डाटा डिलीट नहीं करते तो वो सारी एप्प आपके फ़ोन के फाइल मैनेजर में फ़ोन मेमॉरी में आज भी पड़ी होती है , इसी कारण आपके फ़ोन के प्रोसेस्सर को चलने में दिक्कत होती है जिससे उसकी प्रोसेसिंग भी धीमी हो जाती है , फ़ोन गर्म और हैंग होने लगता है ,
तो सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल फ़ोन से जितनी भी बेकार एप्प है या जिनका आप कभी कभी (2महीने में एक बार ) इस्तेमाल करते है  उन सबको डिलीट कीजिए , इससे आपको और आपके फ़ोन को बहुत आराम मिलेगा ,

स्टैण्डर्ड टर्म्स में ये कहा जाता है की आप अपने फ़ोन की टोटल मेमोरी के 20 से 30 प्रतिशत हिस्से को खली रखिये , उदहारण के लिए अगर आपके फ़ोन की मेमोरी 128GB  है तो आप अपने फ़ोन की 30 से 40 GB मेमोरी को नॉर्मली खाली रखे ,

इसके लिए आप अपने फ़ोन के फाइल मैनेजर में जाइए उसके बाद इंटरनल स्टोरेज पर क्लिक करे , यह आप बहुत सारी अप्लीकेशन की लिस्ट मिलेगी , यह पर आप देखेंगे की बहुत सारी ऐसी एप्प और उनके cache  पड़े हुए है जो आपकी  जरूरत के नहीं है आप इन सबको सेलेक्ट कीजिए और डिलीट कीजिए


TRICKS NO  .2



 

      


 सबसे पहले आप अपने मोबले के प्लेस्टोरे को खोले उसके बाद आपके राइट हैंड साइड में सबसे ऊपर तीन लाइन बनी हुयी है इन्हे क्लिक करे और सेटिंग में जाए , सेटिंग में आपको मिलेगा ऑटो अपडेट एप्प्स पर क्लिक करे , इसके बाद तीन ऑप्शन खुलेंगे इसमें आपको सबसे आखरी वाले यानि तीसरे नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना है , क्योकि अगर आप इसे ऑटो अपडेट पर रखते है तो आपका फ़ोन इसे किसी भी नेटवर्क पर अपडेट करना शुरू कर देता है जिस कारण ये बैकग्राउंड में चलता रहा है और आपके फ़ोन के प्रोसेस को धीमा कर देता है , जिससे आपका फ़ोन गरम भी हो जाता है और हेंग भी होने लगता है ,




ट्रिक्स नो . 3 .








  इस ट्रिक्स के लिए आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए यह सबसे निचे आये और about Phone को क्लिक करे , यह आप सबसे निचे देखेंगे की बिल्ट नंबर आ रहा है इसे आप 7 बार क्लिक करे , जैसे ही आप इसे 7 बार क्लिक करेंगे तो आप के मोबाइल में एक न्य ऑप्शन जुड़ जाता है जिसका नाम है developer options , आप इस options  में जाए और धीरे धीरे निचे आये , यह सबसे निचे आकर आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिसका नाम है BACKGROUND PROCESS LIMIT , आप यह पर अपनी मर्जी से फ़ोन की बैकग्राउंड एक्टिविटी सेट कर सकते है , इसमें अगर आप no background  पर सेलेक्ट कर सकते है इसके बाद आपको फ़ोन कोई भी बैकग्राउंड एक्टिविटी नहीं करेगा और हैंग नहीं होगा ,

ट्रिक्स नो . 4


                                                         

. दोस्तों अगर आप अपने फ़ोन में बेकार की फोटो , विडिओ , और फाइल को मैनेज नहीं कर प् रहे तो इसके लिए सिम्पली अपने प्लेस्टोरे में जाए और यहां आप टाइप करे ccleaner आप इस एप्लीकेशन को इंसटाल करे , ये आपके फ़ोन से सभी बिन चाहे सभी फाइल , फोटो , वीडियो आदि को आपको बताता है और जैसे ही आप इसे परमिट करते हो तो यह उन्हें डिलीट भी करता है , जिससे आपके फ़ोन की मेमोरी साफ रहती है , आपका फ़ोन गरम नहीं होता और आपका प्रोसेसिंग भी नए जैसी रहता है ,




TAGS : Your smartphone is running slowly. ...
Poor Battery Life. ...
Storage Space. ...
Phone or App Crashes. ...
Overheating. ...
Connecting problem with Bluetooth, wifi, cellular network. ...
Apps not downloading. ...
Synchronization Issue.

20 Common Mobile Phone Problems & Solutions


Slow Phone ,Bad Battery Life ,Overheating Phone , Full Storage Space ,App Crashes / Freezes  , Phone Freezes ,  Apps Not Downloading , MicroSD Card Not Working, Wet Cell Phone ,  Damaged Charging Port , Google Play Store Does Not Download Apps , Google Play Store Crashes ,  Connectivity Issues ,  Synchronization Failures ,  Unsent Messages ,  Control Center Button Does . Not Respond ,  iPhone Overheats ,  Issues to Connect to WiFi , The Screen Is Not Bright Enough ,
 Unable To Connect To The App Store

कोई तुम्हारा साथ ना दे तो गम ना करना क्योकि खुद से बड़ा दुनिया में कोई हमसफ़र नहीं होता ,,

दर्द भरा रहा इन अभिनेत्रियों का बचपन ...

जो आपकी हंसी के पीछे का दर्द जान सके 
जो आपके गुस्से के पीछे का प्यार समझ सके 
जो आपकी खामोसी के पीछे का कारण जान सके 
वास्तव में वो ही आपका अपना है ,, 


A SAD END – Restless Pilgrim

क्यों कहते हो की कुछ बेहतर नहीं होता सच ये है की जैसा चाहो वैसा नहीं होता 
कोई तुम्हारा साथ ना दे तो गम ना करना क्योकि खुद से बड़ा दुनिया में कोई हमसफ़र नहीं होता ,, 



Pin on love enjoyment

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से 
हो सके तो लोट आ किसी बहाने से 
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख 
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से 


rahsya.net

पवित्रता , धैर्य , तथा प्रयत्न से सारी बाधाए दूर हो जाती है 
इसमें कोई संदेह नहीं की सभी महान कार्य धीरे धीरे ही होते है ,  

बिमारी से बचना है तो सरल है उपाय

बिमारी से बचना है तो सरल है उपाय
〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️

क्या आप के परिवार आसपड़ोस में कोई bp की गोलिया खा रहा है...?

कोई diabitis से परेशान है ? कोई हार्ट की बीमारी तो कोई थायरॉइड या केन्सर से या अन्य छोटीमोटी बीमारिया होती रहती हे ?

क्यों आ गए ना कई नाम दिमाग में ?
तो मेरे भाई थोडा रुको और सोचो क्या 20~30 साल पहले भी घर घर में बीमारिया थी ?

नही ना ? तो अब ऐसा क्या हो गया ?
सब कहते है विज्ञान तो बहोत तरक्की कर रहा है , तो बिमारी घटने के बजाय बढ़ कैसे रही है ?हर घर में कोई ना कोई दवाई क्यों खा रहा है ?

नही पता ? मैं बताता हु , हुआ ये है की हमारे रसोई की मुलभुत चीजो में बहोत मिलावट-गिरावट -घटियापन- आ गया है।

कोन कौन सी है वो चीजे ?

1.नमक
2.गुड़
3.तेल
4.घी
5.दूध
6.आटा
7.पानी
8.शक्कर

जी हाँ इन चीजो में सुधार कीजिये और 6 महीनो में फर्क देखिये।

1👉 सब से पहले समुद्री नमक-आयोडीन नमक को बदल के सेंधा नमक (रॉक सॉल्ट) कर दीजिये वो भी बड़े टुकड़े लाके घर में ही कूट ले  ,और हाँ नमक केवल रसोई बनाते वक्त ही डाले ,टेबल पे रख के भोजन के समय डाल ने की आदत छोड़े.

2👉 गुड़ हमेशा डार्क चॉकलेट कलर का ही लाये ,सफ़ेद गुड़ में मिलावट होती है।

3👉  रिफाइंड तेल (refined oil) के बदले घाणी का फिल्टर तेल ही खाये, वो भी मुगफली, तिल या सरसो अन्य नही।

4👉 घी वो ही हे जो देसी गाय के दूध से दही, दहि से मक्खन और मक्खन से बनता है, सीधे मलाई निकाल कर या विदेशी गाय के दूध से जो बनता है वो बटर आयल हे घी नही।

5👉 दूध पीओ तो केवल देशी गाय का , नही तो पिओगे ही नही तो कोई नुकसान नही है।

6👉 आटा हमेशा मोटा पिसवाओ और बिना चोकर निकले प्रयोग में लाओ, मैदा कभी ना खाये।

7👉 पानी हमेशा मटके का या गुनगुना ही पीओ ठंडा फ्रिज का पानी कभी नही पीना।

8👉 चीनी सफ़ेद जहर है, उसकी जगह गुड़ ही खाये, या शक्कर जो थोड़ी पीली होती है बड़े टुकडो में मिलती है वो प्रयोग करे।

अब आप कहेंगे इतना कुछ कौन करेगा टाइम नही है, टेंशन नही लेने का, मस्त जीने का , कुछ नही होता है।

तो मेरे भाई आसपास जो गोलिया खा रहे है वो भी ऐसा ही सोचते थे, अब वो हॉस्पिटल में डॉक्टर के चक्कर काटने में टाइम निकाल ही रहे है।

एक छोटा सा सिरदर्द जब आप को चैन से जीने नही देता तो जिंदगी का कोई भी आनन्द लेने के लिए स्वस्थ शरीर और मन बेहद जरुरी है।

और अपनी आने वाली पीढ़ी को क्या बीमार कमजोर छोटी उम्र में बड़ी बिमारिओ से घिरा हुआ देख के जाना है यदि नही तो ऊपर बताये उपाय को जीवन मे ग्रहण करें।
〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️🔸〰️〰️

दर्द भरी हिंदी शायरी , HINDI SHAYARI , जखम सह सह कर भी हम मुस्कुराते गए






दिल की धड़कन सुनाकर बताया है तुझे
मन से मुराद मांग कर पाया है तुझे
भूलना चाहूँ भी तो कैसे भुलाऊ
अपनी जान से ज्यादा चाहा है तुझे ,,






दर्द से गहरा रिस्ता हम निभाते गए
जो सितम तुमने किये हम उठाते गए
वक्त ने बदल दिया मेरा प्यार यारो
जखम सह सह कर भी हम मुस्कुराते गए





हर मौसम में आपका आना सुहाना लगे
हर वक्त आपसे नजरे मिलाना सुहाना लगे
आपको हमे भूलने में शायद वक्त ना लगे
लेकिन हमे आपको भूलने में शायद जमाना लगे ,,




उन्हें फुरसत नहीं मिलने की हमसे
और हमारा वक्त गुजरता है उन्हें याद करके
अगर आये वो मेरी मौत पे
तो कह देना अभी सोये है तुम्हे याद करके ,



दोस्तों अगर आप भी हमे अपने कुछ ख्याल , या शायरी भेजना चाहते है और चाहते है की आपकी शायरी आपके नाम से इस वेबसाइट पर छपे तो आप हमे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है और वहा हमे अपनी शायरी भेज सकते है , हम आपकी शायरी को आपके नाम से ही इस वेबसाइट में छापेंगे , हमारी इंस्टाग्राम id है 
rahul.rana2445 

 

भारत के 10 सबसे महंगे घर और उनके मालिक

दोस्तों महंगा और शानदार घर बनाना सब की इच्छा होती है
 भारत में एक से एक महंगा घर है , हमारे देश के सबसे महंगे घर के बारे में तो आप सब जानते ही है , पर क्या आप बाकि १० सबसे महंगे घरो के बारे में जानते है ,
तो चलिए आज हम आपको भारत के १० सबसे महंगे घरो के बारे में बताते है ,

1. . देश का सबसे महंगा घर मुकेश अम्बानी का एंटेलिया है , यह घर १० हज़ार करोड़ रूपये में बनकर तैयार हुआ  , यह घर मुंबई में है  , यह २७ मंजिला घर है जिसके ६ मंजिलो तक गाड़ी पार्क की  जाती है , वही घर की चाट पर हेलीकॉपटर के उतरने के लिए ३ हेलीपेड बने है यानि यह एक साथ ३ हेलीकाप्टर उतर सकते है , आपको जानकर हैरानी होगी की इतने बड़े घर में सिर्फ ५ लोग रहते है और इन ५ लोगो की देखभाल के लिए ६०० लोग हमेशा तैनात रहते है ,

2.. दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है रेमंड ब्रांड के मालिक गौतम सिंघानिया का है जिसका नाम  J K हाउस  है , सिंघानिया का हाउस मुकेश अम्बानी के घर से ऊचा है , क्योकि इसमें 37 मंजिल है जबकि मुकेश अम्बानी के घर एंटेलिया में 27 मंजिल है , ये घर भी मुंबई में ही है आपको बता दे की ये देश का दूसरा सबसे ऊचा बंगला है , ये घर 1 एकड़ के प्लाट पे बना है और इसकी लगत है 6000 करोड़ रूपये , JK House Residential Flats in Mumbai, Worli by Talati And Panthaky ...

3.. भारत का तीसरा सबसे महंगा घर मुकेश अम्बानी के छोटे भाई अनिल अम्बानी का है जिसका नाम है अबोध , इस घर की कीमत 5000 करोड़ रूपये है ,

4. . भारत का चौथा सबसे महंगा घर है पुणे के बिज़नेस मैन साइरस पूनावाला ने 750 करोड़ में मशहूर लिंकन हाउस को ख़रीदा है यह भी मुंबई में ही है ,   




5.  भारत का पांचवा सबसे महंगा घर है  के ऍम बिड़ला का जिसका नाम है जटिया हाउस , इस घर की कीमत 425 करोड़ रूपये है ,




6..  भारत का छठा सबसे महंगा घर है नविन जिंदल के पास , नविन जिंदल एक राजनेता है इनका घर दिल्ली में है जब ये बंगला बना तो इसकी कीमत १५० करोड़ थी जिसकी हल की कीमत ४०० करोड़ आकि जाती है ,

7. अब बात करते है मुकेश अम्बानी की बेटी ईशा अम्बानी के घर की , ईशा अम्बानी के पीटीआई आनंद पीरामल है और इन्हे देश का अगला बड़ा बिजनेसमैन कहा जाता है इनके मकान की कीमत भी २०० करोड़ तक आकि जाती है ,

8. अब बात करते है फ़िल्मी दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले शारुख खान के पास इनके घर का नाम है मन्नत , जानकारों के मुताबिक इस बंगले की कीमत करीब 150  करोड़ रूपये है ,



9.. इसके बाद सबसे महंगा घर है हम सबके दिलो पर राज करने वाले बिजनेसमैन रतन टाटा की इनका मकान , बंगला भी मुंबई में समुन्दर के किनारे बना हुआ है , इस बंगले की कीमत करीब 150 करोड़ रूपये बताई जाती है ,

10.  विजय माल्या के घर की जो की बैंग्लोर में है इसका नाम है पेण्ट हाउस , आपको बता दे की ये पेण्ट हाउस जमीं से लगभग ४०० फिट ऊपर है इनका ये मकान भी करीब १०० करोड़ की कीमत रखता है ,

लेकिन हसने वाले के दिल में भी दर्द होता है ,, best quotes and shayari



हम अपना सारा समय इसी इंतज़ार में बिता देते है
की कोई आदर्श रास्ता हमे मिल जाए
मगर हम ये भूल जाते है की रस्ते चलने से बनते है
इंतज़ार करने से नहीं इसलिए चलते रहिये ,,



हर शब्द में अर्थ होता है
हर अर्थ में तर्क होता है
सब कहते है हम हस्ते बहुत है
लेकिन हसने वाले के दिल में भी दर्द होता है ,,





हर इंसान दिल का बुरा नहीं होता
हर इंसान बेवफा नहीं होता
बुझ जाता है कभी दिया तेल की कमी से
हर बार कसूर हवा का नहीं होता ,,




शायद फिर से वो तकदीर मिल जाए
जीवन में वो हसीन पल मिल जाए
चल फिर से बैठे क्लास की उस लास्ट बेच पे
की चलो शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाए



दोस्तों अगर आप भी हमे अपने कुछ ख्याल , या शायरी भेजना चाहते है और चाहते है की आपकी शायरी आपके नाम से इस वेबसाइट पर छपे तो आप हमे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है और वहा हमे अपनी शायरी भेज सकते है , हम आपकी शायरी को आपके नाम से ही इस वेबसाइट में छापेंगे , हमारी इंस्टाग्राम id है 
rahul.rana2445 

सौंफ खाने के अद्भुत फायदे :

सौंफ खाने के अद्भुत फायदे :

Dev Bhoomi Loose Souf Seed, Rs 95 /kilogram Dev Bhoomi Agri ...

मुँह की दुर्गंद को काम करने के लिए :

क्यों आती हैं मुंह से दुर्गंध? जानिए ...

 सौंफ एक अच्छी माउथ फ्रेशनर है , खाने के बाद एक चम्मच सौंफ चबाने से मुँह की दुर्गन्द ख़तम हो जाती और आपकी सांसे तजि रहती है , आप सौंफ को नॉर्मली भी माउथ फ्रेशनर के रूप में काम में ला सकते है ,

खांसी के लिए सौंफ :

 जिन लोगो को काफी दिनों से खांसी है या खांसी की प्रॉब्लम रहती है उनके लिए सौंफ बहुत फायदेमंद है , 10  ग्राम सौंफ के अर्क को शहद में मिलकर दिन में 2 ,3  बार लेने से खांसी ठीक हो जाती है

गर्भपात की समस्या में सौंफ :
गर्भधारण करने के बाद महिला को सौंफ और गुलकंद मिलाकर पानी के साथ हर रोज पिलाने से गर्भपात की आशंका कम हो जाती है , ( अगर आपकी कहि से दवाई चल रही है तो डॉक्टर से परामर्श जरूर ले )

पेट की गर्मी और कब्ज के लिए सौंफ : 
 प्रतिदिन भोजन के बाद एक चम्मच सौंफ खाएं या फिर आधा चम्मच सौंफ का चूर्ण एक चम्मच मिश्री में मिलाकर दूध के साथ ले , इससे पेट की गर्मी खत्म हो जाती और कब्ज भी ठीक हो जाती है ,

याददास्त बढ़ने के लिए :
सौंफ में मिश्री मिलाकर दो महीने तक खाने तक समरण शक्ति बढ़ जाती है , जिन लोगो की याददास्त कम है या जिन विद्यार्थियों को पढ़ा लिखा याद नहीं रहता वो इस प्रयोग को कर सकते है 

क्योकि आपकी हैसियत का शोर मचाने का जिम्मा आपसे कम कीमत वालो का है ,,





इंसान एक दुकान है , और जुबान उसका ताला ,
ताला खुलता है तभी पता चलता है की दुकान सोने की है या कोयले की ,,





सिक्के हमेशा आवाज करते है और नोट हमेशा खामोश रहते है ,
इसलिए जब आपकी कीमत बड़े तो चुप रहना ,
क्योकि आपकी हैसियत का शोर मचाने का जिम्मा आपसे कम कीमत वालो का है ,,






जिंदगी जीने का मकसद खास होना चाहिए
और अपनी आप पर विश्वाश होना चाहिए
जीवन में खुशियों की कमी नहीं होती
बस खुशियों को मनाने का अंदाज़ होना चाहिए





अपने हौसले को यह मत बताओ
की तुम्हारी तकलीफ क्या है
बल्कि अपनी तकलीफो को यह बताओ
की तुम्हरे अंदर हौसला कितना है






जरूरत के मुताबिक जिंदगी जियो
खाव्हिसो के मुताबिक नहीं
क्योकि जरूरत फ़क़ीर की भी पूरी होती है
और ख्वाहिशे बादशाह की भी अधूरी रहती है 

कल और आज

कल और आज



कल - लोग सुबह पूजा पाठ के लिए उठते थे ,
आज -  चाय और कॉफी के लिए

कल - लोग सुबह रामायण और गीता पढ़ा करते थे ,
आज - अख़बार

कल - लोग रोटी के लिए मेहनत करते थे
आज - दौलत के लिए

कल - लोग हवन में व्यस्त रहते थे ,
आज - फिल्म और गानो में

कल - औलाद माँ बाप का कहना मानती थी ,
आज - माँ बाप औलाद का कहना मानते है ,

तू मिलता है तो इसलिए नजरे नहीं उठाते ,की फिर नजरे हटाने को दिल नहीं करता ,,

Maya♥️ (Jennifer Winget) New Sad WhatsApp Status (Cute😘 Face ...



तुझे पाने की जिद नहीं करते
की तुझे खोने का दिल नहीं करता ,,

               तू मिलता है तो इसलिए नजरे नहीं उठाते
               की फिर नजरे हटाने को दिल नहीं करता ,,

दिल की बात इसलिए तुझसे नहीं करते
की अपना दिल दुखाने को दिल नहीं करता ,,

               ख्वाबो में तुझको इसलिए नहीं सजाते
              की फिर नींद से जागने का दिल नहीं करता ,,


जामुन खाने के फायदे

दोस्तों जैसा की आप सब जानते है जामुन एक मौसमी फल है , आमतोर पर यह जून ,जुलाई और अगस्त तक मिलता है , यह स्वाद में मीठा होता है , साथ ही साथ यह अमलीय प्रकर्ति का होता है , जामुन में भरपूर मात्रा में ग्लूकोस व फ्रक्टोज़ पाया जाता है , इसके आलावा जामुन में लगभग वो सभी पोशाक तत्व पाए जाते है जिनकी शरीर को जरूरत होती है ,

Jamun Helps In Treating Sugar - शुगर का इलाज मगज-ए ...

जामुन खाने के फायदे ;

१. जामुन खाने से पाचन किर्या मजबूत होती है और पाचन से जुडी समस्या खतम होती है , जामुन खाने से पेट से जुडी 80 %  बीमारी ठीक हो जाती है ,

2.. जिन लोगो को मधुमेह  यानि शुगर की बीमारी है उसके लिए जामुन एक रामबाण औषधि है , जामुन को बीज को छाँव में सूखा ले उसके बाद इनका पाउडर बना ले इस पाउडर को सुबह शाम  खाने से बहुत आराम  मिलता है ,

. 3. मधुमेह के अलावा इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कैंसर से बचाव में कारगर होते हैं. इसके अलावा पथरी की रोकथाम में भी जामुन खाना फायदेमंद होता है. इसके बीज को बारीक पीसकर पानी या दही के साथ लेना चाहिए.

4. अगर किसी को दस्त हो रहे जामुन को सेंधा नमक के साथ खाना फायदेमंद रहता है. खूनी दस्त होने पर भी जामुन के बीज बहुत फायदेमंद साबित होते हैं.

5. दांत और मसूड़ों से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान में जामुन विशेषतौर पर फायदेमंद होता है. इसके बीज को  पीस लीजिए. इससे मंजन करने से दांत और मसूड़े स्वस्थ रहते हैं.

इसके आलावा अगर किसी के पेट में बल चला जाता है तो वो किसी और चीज़ से न ही गलता और न ही भर निकलता लेकिन जामुन खाने से वो पेट में ही गाल जाता है ,

Image may contain: text that says 'जामुन का 1 दाना ही काफ़ी ही साल के अंदर चाहे 5 जामुन खाएं लेकिन खांए ज़रूर रोज़ाना ख़ुराक के ज़रिए पेट में जमा होने वाले बाल जमा हो जाते हैं वो किसी दवा से नही गलते और ना हज़म होते हैं सिर्फ 5 जामुन का खाना उनको गला देता है'

BEST AND UNIQUE QUOTES FOR LIFE

thinking girl #tumblroutlines | Dessins hipster, Dessin de fille ...

जिंदगी दो दिन की है
एक दिन आपके हक़ में
एक दिन आपके खिलाफ
जिस दिन आपके हक़ में हो गरूर मत करना
और जिस दिन आपके खिलाफ हो थोड़ा सब्र जरूर करना ,,


दर्द और दौलत :

Jini pesa - Home | Facebook

एक दिन दर्द ने दौलत से कहा
तुम कितनी खुसनसीब हो जो हर कोई तुम्हे पाने की इच्छा कोशिस करता है
और में कितना बदनसीब हूँ जो हर कोई मुझ से दूर जाने की कोशिश करता है

तब दौलत ने उत्तर दिया :
खुसनसीब तो तुम हो जिसको पाकर लोग अपनों को याद करते है ,
और तुमसे ज्यादा बदनसीब तो में हूँ जिसको पाकर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है ,


सफलता के लिए :
Prayers for Success - Work, School, Relationships & Life!
. सच्चे ह्रदय से अपनी खामिया तलाश करो  ,
अपनी कमजोरियों को स्वीकार करने की बहादुरी अपनाओ ,
चतुर किसान की तरह खरपतवार ( बुराई ) को निकल फेको और अच्छी खेती ( सद्गुणों ) की खेती करो ,,
असफलता  से कभी निराश मत होना ,
धर्ये पूर्वक निरंतर प्रयास करते रहना , 

एक माँ ने अपनी १ साल की छोटी बच्ची को एक बंद कमरे में छोड़ दिया और वहा से चली गयी १० साल बाद आयी वापिस तो जो उसने देखा वो देखकर चौक गयी ,

एक माँ ने अपनी १ साल की छोटी बच्ची को एक बंद कमरे में छोड़ दिया और वहा से चली गयी १० साल बाद आयी वापिस तो जो उसने देखा वो देखकर चौक गयी ,

ये तो आप सब जानते है की जब एक बच्चा जन्म लेता है उसे सबसे ज्यादा जरूरत उसकी माँ की होती है , और सिर्फ इसी दिन नहीं आने वाले कुछ सालो तक पैदा होने वाले बच्चे को सबसे ज्यादा जरूरत उसकी माँ की होती है , लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते है जिन्हे दुर्भाग्य वश माँ का प्यार नहीं मिल पता वही इस दुनिया में कुछ माँ ऐसी भी होती है बच्चे पैदा तो कर लेती है परन्तु उन्ही प्यार नहीं करती और उन्हें मरने के लिए छोड़ देती है ,
ठीक ऐसी एक सच्ची  कहानी हम आपको बताने जा रहे है ,
ये कहानी है रूस के यारोस्लाव शहर की , यह के लोग आज भी इस बात को नहीं भुला पाते की उनके शहर में एक ऐसी दर्द भरी दुर्घटना हुयी , आज  भी यह के लोग इस घटना के बारे में जानकर डर जाते है सहम जाते है ,

कहानी शुरू होती है जब एक माता अपनी एक साल की बच्ची को अपने बड़े घर में अकेला छोड़ कर चली गयी , फिर २० साल बाद वो वापिस उस घर पर आयी और जो उसको उस घर पर मिला वो उसे देखकर चौक गयी ,

लेकिन इससे पहले जब वो माँ अपनी बेटी को उसे बड़े मकान में बिलकुल अकेला छोड़कर चली गयी तो उस घर के पास से आदमी गुजरा जिसने एक बच्चे के रोने की आवाज़ सुनी लेकिन बच्चे के रोने की आवाज़ को वह एक आम बात समझ कर आगे बढ़ गया , लेकिन उस आदमी ने यह आवाज़ दूसरे दिन , तीसरे दिन , छोटे दिन भी सुनी इसके बाद उसने उस घर की निगरानी की तो उसने देखा की घर के अंदर बाकि कोई हलचल नहीं है ना ही कभी लाइट जलती देखि , और ना की किसी को आते जाते देखा , यह सब देख कर वो चौक गया और उसने पुलिस का खबर की ,
जिस दिन पुलिस आयी उस दिन छठा दिन था , जब पुलिस उस घर पर पहुंची तो उसे कुछ नहीं मिला , अंत में वह एक कमरे में पहुंची तो वहा उसे टावल में लिपटी एक एक साल की बच्ची मिली , जिसकी हालत बहुत नाजुक थी ,, पुलिस ने इस बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया वहा पता लगा की इस बच्ची ने पिछले ६ दिन से कुछ नहीं खाया , हॉस्पिटल में उस बच्ची का इलाज हुआ , इस केस की जाँच की गयी तो इसके परिवार के साथ ही इस बच्ची के बारे में पता चला , इस बच्ची का नाम लिज़ा छाया था , पुलिस ने बहुत कोशिस की लेकिन वो इस बच्ची लिज़ा के माता पिता तक नहीं पहुंच पायी , उसी हॉस्पिटल में एक ऐना नाम की औरत आयी हुयी थी जो इसी हॉस्पिटल में अपने बच्चे का इलाज करा रही थी ,
उस हॉस्पिटल की एक नर्स ने लिज़ा की कहानी ऐना को बताई तो वो लिज़ा के लिया खाना , खिलोने और कपडे लेकर आयी और उसे दिए धीरे धीरे वो लिज़ा को अपने बेटे की तरह ही प्यार करने लगी और उसकी देख भाल भी करने लगी ,
कुछ दिनों बाद लिज़ा ठीक हो गयी और हॉस्पिटल  ने उसे एक अनाथालय को दे दिया , लेकिन जब ये बाद ऐना को पता लगी तो वो अनाथालय गयी और वहा सभी कागजी करवाई पूरी करके लिज़ा को अपने साथ घर ले आयी ,


ऐना अपने बेटे और लिज़ा दोनों को बराबर प्यार करती थी , धीरे धीरे लिज़ा बड़ी हुयी स्कूल जाने लगी , और आज लिज़ा एक मॉडल है जोकि काफी सरे कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुकी है , खूब फेमस है ,
इसके बाद ये साडी बाते जब लिज़ा की असली माँ को पता लगी तो वो उससे मिलने आयी तो लिज़ा ने उससे मिलने से मना कर दिया और खा की दुबारा ऐसी कोशिश  ना करे में उनकी सकल तक नहीं देखना चाहती ,