की कोई आदर्श रास्ता हमे मिल जाए
मगर हम ये भूल जाते है की रस्ते चलने से बनते है
इंतज़ार करने से नहीं इसलिए चलते रहिये ,,
हर शब्द में अर्थ होता है
हर अर्थ में तर्क होता है
सब कहते है हम हस्ते बहुत है
लेकिन हसने वाले के दिल में भी दर्द होता है ,,
हर इंसान दिल का बुरा नहीं होता
हर इंसान बेवफा नहीं होता
बुझ जाता है कभी दिया तेल की कमी से
हर बार कसूर हवा का नहीं होता ,,
शायद फिर से वो तकदीर मिल जाए
जीवन में वो हसीन पल मिल जाए
चल फिर से बैठे क्लास की उस लास्ट बेच पे
की चलो शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाए
दोस्तों अगर आप भी हमे अपने कुछ ख्याल , या शायरी भेजना चाहते है और चाहते है की आपकी शायरी आपके नाम से इस वेबसाइट पर छपे तो आप हमे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है और वहा हमे अपनी शायरी भेज सकते है , हम आपकी शायरी को आपके नाम से ही इस वेबसाइट में छापेंगे , हमारी इंस्टाग्राम id है
rahul.rana2445
No comments:
Post a Comment