घरेलू महिलाओ से जुड़े २० ऐसे काम जो वो अपने घर से शुरू कर सकती है और खूब पैसा कमा सकती है

नमस्कार दोस्तों ...
 आज इस पोस्ट में में आपको बताऊंगा घरेलू महिलाओ से जुड़े २० ऐसे काम जो वो अपने घर से शुरू कर सकती है और खूब पैसा कमा सकती है तो आइये शुरू करते है 

१. योग क्लासेज ; 

Image result for YOGA CLASS COPYRIGHT FREE IMAGE

 योगा की जानकारी और ट्रेनिंग देने का काम शुरू करे 
एक बड़े कमरे , हॉल, या घर पर आसानी से किया जा सकता है 
निवेश की जरूरत नहीं होती , 
यह काम फ्री में  शुरू किया जा सकता है ,

२. ब्यूटी पार्लर : 

Image result for BEAUTY PARLOUR  COPYRIGHT FREE IMAGE

ब्यूटी टिप्स , मेकअप की बेसिक जानकारी होनी चाहिए, 
इसके लिए १० से १५ हज़ार के निवेश की जरूरत होती है 

३. कुकिंग क्लासेस : 

Image result for COOKING CLASSES  COPYRIGHT FREE IMAGE

इस बिज़नेस के लिए कुकिंग यानि खाना और तरह तरह के पकवान बनाने का ज्ञान होना चाहिए ,
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए निवेश की जरूरत नहीं होती , यानि यह बिज़नेस फ्री में स्टार्ट किया जा सकता है ,

४. टिफिन सर्विस :

Image result for TIFFIN SERVICE  COPYRIGHT FREE IMAGE

आज के समय में यह बिज़नेस बहुत चल रहा है 
इसे आप मात्र ५००० रूपये लगाकर शुरू कर सकते है 
इसमें आपकी कमाई आपके मार्केटिंग के ऊपर निर्भर करेगी ,

५. फैशन  बुटीक :

Image result for BOUTIQUE  COPYRIGHT FREE IMAGE

आज  कल के लाइफ स्टाइल के हिसाब से कपडे का स्टॉक ,
कपड़ो की सिलाई , कढ़ाई, और इंटरलॉकिंग, 
सभी तरह के डिज़ाइन आने चाहिए ,

६. पापड़ बिज़नेस : 

Image result for PAPAD  COPYRIGHT FREE IMAGE


पापड़ बनाकर बेचने का काम
सिर्फ ५ हज़ार से शुरू किया जा सकता है 
महीने का १० से २० हज़ार तक कमा सकते है 

७. साड़ी का बिज़नेस :

Image result for SAREE  COPYRIGHT FREE IMAGE

 साडियो की खरीद बेच शुरू कर सकते है 
५०००० से बिज़नेस शुरू  हो जाता है ,
आमदनी ४० से ५० प्रतिशत तक या उससे भी अधिक होती है 

८ : प्ले स्कूल बिज़नेस: 


Image result for PLAY SCHOOL  COPYRIGHT FREE IMAGE

२.५ से ३ साल के बच्चो को समभालना
यह बिज़नेस १० लाख के साथ साथ लाइसेंस की भी जरूरत होती है
इसमें आमदनी बहुत अच्छी होती है  

९. मेहंदी सर्विस :

Image result for MEHANDI COPYRIGHT FREE IMAGE

शादी, पार्टी ,या फंक्शन में जाकर मेहंदी लगाने का काम 
यह बिज़नेस फ्री में शुरू किया जा सकता है 
इस बिज़नेस को करने के लिए मेहँदी लगाने का ज्ञान होना चाहिए 

१०. बुके बिज़नेस :


Image result for BUKE COPYRIGHT FREE IMAGE

घर पर बुके बनाकर बेचने का बिज़नेस 
५००० के निवेश से शुरू किया जा सकता है 
इसके लिए आपको अच्छी मार्केटिंग की जरूरत होती है 

११. आर्टिफिशल ज्वेल्लेरी बिज़नेस :

Image result for ARTIFICIAL JEWELLERY COPYRIGHT FREE IMAGE


यह बहुत ही फायदेमंद बिज़नेस है 
इसे बहुत अच्छा चलने के लिए १५ से २० हज़ार की जरूरत पड़ती है 

१२. डांस क्लासेस : 


Image result for DANCE CLASSES COPYRIGHT FREE IMAGE

अगर आप अच्छा डांस जानती है तो यह बिज़नेस आपको आपकी पसंद का काम देगा 
इससे आपको पैसे और सटिस्फैक्शन दोनों मिलेंगे 

१३. होममेड लिफाफा बिज़नेस :


Image result for LIFAFA MAKING  COPYRIGHT FREE IMAGE

घर में लिफाफे बनाकर बेचना 
५००० के निवेश से शुरू किया जा सकता है 
हर महीने १० हज़ार तक की कमाई की जा सकती है ,

१४. ब्लाउज़ डिज़ाइनर बिज़नेस :


Image result for BLOUSE DESIGN COPYRIGHT FREE IMAGE

नए नए तरह के ब्लाउज़ डिज़ाइन करना , और महिला टेलर का काम करना 
इस बिज़नेस के लिए आपको एक सिलाई मशीन और ५००० के निवेश की जरूरत पड़ेगी , 

१५. कोचिंग या टूशन क्लासेज :

Image result for TUTION CLASSES COPYRIGHT FREE IMAGE

बच्चो को कोचिंग या टूशन देने का कार्य 
इस बिज़नेस के लिए आपको फर्नीचर , बोर्ड आदि की जरूरत पड़ेगी जिनका कुल खर्चा २५००० तक आएगा ,आमदनी आपके पढ़ने के तरीके और बच्चो की संख्या पर निर्भर करेगी 

१६. आटा चक्की बिज़नेस :


Image result for AATA CHAKKI COPYRIGHT FREE IMAGE

 गेहूं , चावल, मक्की और हर तरह के मसालों को पीसने का कार्य 
इसके लिए बिजली का कनेक्शन और लाइसेंस की जरूरत होती है 
इस बिज़नेस के लिए आपको ५० हज़ार से लेकर १००००० तक का निवेश की जरूरत पड़ेगी 

१७. केक एवं पेस्ट्री बिज़नेस :

Image result for CAKE COPYRIGHT FREE IMAGE


घर से केक और पेस्ट्री बनाकर बाजार में सप्लाई करना 
५००० के निवेश की जरूरत होती है 
आमदनी आपकी मेहनत पर निर्भर करेगी 

१८.  स्क्रीन प्रिंटिंग का बिज़नेस ;


इस बिज़नेस के लिए आपको २५००० तक के निवेश की जरूरत पड़ेगी 
इस बिज़नेस में आप शादी कार्ड , विजिटिंग कार्ड व अन्य इसी तरह की सामग्री प्रिंट कर सकते है 

१९. दोना पत्तल बिज़नेस :


Image result for DONA PATTAL  COPYRIGHT FREE IMAGE

इस  बिज़नेस को आप दोनों तरह से कर सकते है 
अपनी मशीन खरीदकर खुद बनाकर बेचे 
या फिर बाजार से होलसेल में लेकर रिटेल में बेचे 

दो दोस्तों कैसी लगी हमारे द्वारा दी गयी जानकारी , हमे जरूर बताए , अगर बताए हुए कामो में से आपको एक भी अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताए की आपको कोन सा काम अच्छा लगा 

नरेंदर मोदी की जीवन कथा , कैसे बने एक चाय वाले से देश के सबसे मजबूत प्रधान मंत्री ? BIOGRAPHY OF SHRI NARENDER MODI , LANGAGE HINDI ,

नमस्कार दोस्तों आज में इस पोस्ट में आपको बताऊंगा हिंदुस्तान के सबसे लोकप्रिय प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी के जन्म से लेकर अब तक के जीवन कल के बारे में , 
दोस्तों नरेंदर मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधान मंत्री है जो जनता के बीच इतने लोकप्रिय हुए , श्रीमान नरेंदर मोदी जी भारत ही नहीं बल्कि अन्य बहुत सरे देशो में लोकप्रिय है ,
तो आइये शुरू करते है अपने प्यारे और निडर प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी जी की जीवन कथा ..
 दोस्तों  नरेंदर मोदी जी का जन्म भारत के बॉम्बे राज्य के वडनगर गांव में १७ सितम्बर १९५० को हुआ था , दोस्तों आज गुजराज और महाराष्ट्र के नाम से जाने जाते है ये दोनों मिलकर पहले बॉम्बे राज्य हुआ करते थे , जो की अब अलग अलग राज्य है , जिन्हे १ मई १९६० में अलग किया गया था ,
नरेंदर मोदी के पिता का नाम दामोदर दास मूलचंद मोदी था और उनकी माता का नाम हीराबेन मोदी ,

Image result for COPYRIGHT FREE IMAGE OF SHRI NARENDER MODI JI

जन्म के समय उनका परिवार बहुत गरीब था और वे एक छोटे से कच्चे मकान में रहते थे , नरेंदर मोदी अपने माता पिता की ६ सन्तानो में से तीसरे स्थान के थे , 
मोदी के पिता रेलवे स्टेशन पर छाए की एक छोटी सी दुकान चलाते थे , और उसी दुकान में नरेंदर मोदी भी  हाथ बटाते थे और छाए के डिब्बे में जा जाकर चाय बेचते थे , चाय की दुकान के साथ साथ नरेंदर मोदी अपनी पढ़ाई लिखे का भी पूरा ध्यान देते थे , नरेंदर मोदी के अध्यापक बताते थे की नरेंदर मोदी पढ़ाई लिखे में तो ठीक थक छात्र थे लेकिन वे नाटकों और भाषणो बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे , साथ ही साथ उन्हें खेल खुद में भी बहुत रूचि थी , उन्होंने अपने स्कूल की पढाई अपने गांव वडनगर से की थी ,
सिर्फ १३ साल की उम्र में नरेंदर मोदी की सगाई जसोदा  बेन के साथ कर दी गई , और १७ साल की उम्र में उनकी शादी हो गई , 

Image result for COPYRIGHT FREE IMAGE OF SHRI NARENDER MODI JI

फाइनेंसियल एक्सप्रेस अख़बार में छपी एक खबर के अनुसार नरेंदर मोदी और जसोदा बेन ने कुछ वर्ष साथ रह कर बिताए , लेकिन कुछ समय के पश्चात नरेंदर मोदी की इच्छा से वे दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी हो गए ,
लेकिन नरेंदर मोदी के जीवन पर किताब लिखने वाले लेखक ऐसा नहीं मानते , उनका मानना है की उन दोनों की शादी जरूर हुई लेकिन वे दोनों एक साथ कभी नहीं रहे , शादी के कुछ वर्षो बाद मोदी ने घर छोड़ दिया और यही से उनका वैवाहिक जीवन लगभग समाप्त सा हो गया ,
नरेंदर मोदी का मानना है की एक शादी शुदा आदमी के मुकाबले एक अविवाहित आदमी भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्यादा शक्ति और सहनशीलता से लड़ सकता है क्योकि उसे अपनी पत्नी ,परिवार और बल बच्चो की कोई चिंता नहीं होती , बचपन से ही मोदी में देश भक्ति कूट कूट कर भरी थी 
१९६२ में जब भारत और चीन का युद्ध हुआ था तब मोदी जवानो से भरी रेलगाड़ी में उनके लिए खाना लेकर जाते थे , इसी तरह १९६५ भारत और पाकिस्तान युद्ध में भी मोदी ने जवानो की खूब सेवा की थी ,

Image result for COPYRIGHT FREE IMAGE OF SHRI NARENDER MODI JI

१९७१ में वे आरएसएस  के प्रचारक बन गए और अपना पूरा समय आरएसएस को देने लगे वो आरएसएस के कैंप में सुबह ५ बजे उठ कर रत को देर रत तक अपनी सेवा देते थे ,
विचारक होने की वजह से मोदी जी ने गुजरात जाकर लोगो की समस्याओ को बहुत ध्यान से सुना और उन्हें गहराई से समझा , और फिर भारतीय जनता पार्टी का आधार मजबूत करने में अहम्  रोल  निभाया , सन १९७५ में राजनीती छेत्रो में विवाद की वजह से उस समय की प्रधान मंत्री इंद्रा गाँधी ने कई राज्यों में आपातकालीन घोषित कर दिया था और साथ ही साथ आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगा दिया था , फिर भी मोदी चोरी छिपे देश की सेवा करते रहे और सर्कार की गलत नीतियों का जमकर विरोध किया , उसी समय मोदी जी ने एक किताब लिखी जिसका नाम संघर्ष माँ गुजरात है इस किताब में उन्होंने गुजरात की राजनीती के बारे में जिक्र किया उन्होंने आरएसएस के प्रचारक रहते हुए १९८० में गुजरात विश्वविधालय से राजनीती विज्ञानं में पी जी  की डिग्री प्राप्त की , 
आरएसएस में उनकी मेहनत और उनके काम को देखते हुए उन्हें भाजपा में नियुक्त किया गया , जहां उन्होंने १९९० में अयोध्या के लिए आडवाणी की रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया , उनका यह आयोजन देखकर भाजपा के सीनियर लीडर काफी प्रभावित हुए , आगे भी उनके अद्धभुत कार्य की बदौलत भाजपा में उनका महत्व बढ़ता रहा , आख़िरकार उनकी मेहनत रंग ले और उनकी पार्टी भाजपा ने गुजरात के विधान सभा के चुनाव में १९९५ में बहुमत में अपनी सरकार बना ली , लेकिन मोदी से कहा सुनी होने के बाद संकर सिंह भगेला ने पार्टी से स्थिपा दे दिया उसके बाद केशु भाई पटेल को गुजरात का मुख्य मंत्री बना दिया गया , और नरेंदर मोदी को दिल्ली बुलाकर भाजपा में संगठन के लिए केंद्रीय मंत्री का भार सौंप दिया गया , मोदी जी ने इस कर्तव्य को भी बड़ी मेहनत और लगन से निभाया ,२००१ में केशु भाई पटेल की सेहत बिगड़ने लगी थी और भाजपा चुनाव में कई साइट भी हारने लगी थी इसके बाद इसके बाद भाजपा ने अक्टूबर 2001 में केशु भाई पटेल की जगह नरेंदर मोदी को गुजरात के मुख्य मंत्री की कमान सौंप दी , 

Image result for COPYRIGHT FREE IMAGE OF SHRI NARENDER MODI JI

नरेंद्र मोदी ने मुख्य मंत्री का अपना पहला कार्यकाल ७ अक्टूबर २००१ से शुरू किया ,  इसके बाद मोदी ने राजकोट विधान सभा चुनाव लड़ा जिसमे उन्होंने कांग्रेस पार्टी की अश्विन मेहता को बड़े अंतर से हराया , मुख्य मंत्री पद पर रहते हुए मोदी ने बहुत ही अच्छे तरीके से अपने कार्यो संभाला और गुजरात को फिर से मजबूत कर दिया , गुजरात में मोदी ने गांव गांव तक बिजली पहुचाई टूरिज्म को बढ़ावा दिया , देश में पहली बार किसी राज्य की सभी नदियों को एक साथ जोड़ा गया जिससे राज्य की पानी की समस्या सुलझ गयी , और एशिया के सबसे बड़े सोलर पार्क का निर्माण भी गुजरात में ही हुआ , इन सबके आलावा भी उन्होंने बहुत सरे अद्भुत कार्य किये और देखते ही देखते गुजरात भारत का सबसे बेहतरीन राज्य बन गया , इसी के साथ नरेंदर मोदी गुजरात के सबसे लोकप्रिय और सबसे अच्छे मुख्य मंत्री बन गए , लेकिन उसी बीच मार्च २००२ में गुजरात के गोधरा कांड से नरेंदर मोदी का नाम जोड़ा गया , इस काम के लिए नूयार्क टाइम ने मोदी प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया , और फिर कांग्रेस सहित अनेक विपक्षी दलों ने उनके स्तीफे की मांग की , दोस्तों गोधरा कांड में २७ फरवरी २००२ को गुजरात के गोधरा शहर में रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस के एस६ कोच में आग लगाए जाने के बाद ५९ लोगो की मोत हो गयी थी , जिसके बाद पुरे गुजरात में साम्प्रदायिक दंगे होने शुरू हो गए , और फिर २८ फरवरी २००२ को गुजरात के कई इलाको में दंगा बहुत ज्यादा भड़क गया जिसमे १२०० से भी अधिक लोग मारे गए , इसके बाद इस घटना की जाँच के लिए उच्चतम न्यालय ने विशेष जाँच दाल बनाया , और फिर दिसंबर २०१० में जाँच दाल के आधार पर फैसला सुनाया की इन दंगो में नरेंदर मोदी के खिलाफ नरेंदर मोदी के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिला , नरेंदर मोदी ने गुजरात में ऐसे कई हिन्दू मंदिरो को धवस्त कराया जो सरकारी कायदे कानूनों के मुताबिक नहीं बने थे हलाकि इसके लिए उन्हें विश्व हिन्दू परिसद जैसे संगठनों का भी विरोध झेलना पड़ा लेकिन उन्होंने इसकी थोड़ी सी भी परवाह नहीं की और देश के लिए जो सही था उसे ही करते रहे 
उनके अच्छे निर्णय और उनके काम की वजह से गुजरात के लोगो ने उन्हें लगातार चार बार मुख्य्मंत्री बनाया , मोदी की लोकप्रियता और उनके कार्यो को देखकर बीजेपी के सीनियर नेताओ ने मोदी जी को २०१४ के लोकसभा चुनाव में  प्रधान मंत्री का उम्मीदवार घोषित किया ,जिसके लिए मोदी ने पुरे भारत में बहुत रेलिया की और अपने विचारो से देश की जनता को अवगत कराया ,

Image result for COPYRIGHT FREE IMAGE OF SHRI NARENDER MODI JI

मोदी ऐसे पहले प्रधानमत्री कैंडिडेट है जिन्होंने सोशल मिडिया का भी भरपूर लाभ उठाया और आज भी मोदी पुरे विश्व में सिर्फ एक दो लोगो को छोड़कर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा  फॉलो किये जाने व्यक्ति है , मोदी के अद्धभुत विकास शील कार्य , उनके काम करने का ढंग , उनके लोकप्रिय भाषण और देश के लिए उनकी सकारात्मक सोच के कारन उन्हें भरी मात्रा में वोट मिले और वे देश के पंद्रहवे प्रधानमंत्री बने अपने इस कार्य कल में वो देश ही नहीं विदेश में भी बहुत प्रशिद हुए  और ये मोदी की मेहनत ही है जो उनके कामो को देखकर वो लोग भी एक हो गए जो कभी  २० -२५ सालो से एक दूसरे के दुश्मन के रूप में देखे जाते थे , हाल ही के चुनाव साल २०१९ के लोकसभा चुनाव में  मोदी जी के खिलाफ महा गठबंधन बना जिसमे पुरे देश और विपक्ष के नेता मोदी जी के खिलाफ खड़े हो गए ,
लेकिन जनता सब जानती थी और इस बार मोदी जी को साल २०१४ से भी ज्यादा सीटे मिली और उन्होंने ३० मई को फिर से प्रधानमंत्री की सपथ ली और प्रधानमत्री का पद संभाला , आशा करते है की इस बार वो देश को दुनिया में और भी मजबूत बनाएंगे ,
तो दोस्तों ये थी हमारे महान प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी जी की जीवन की पूरी जानकारी आशा करते है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी , 
दोस्तों आपके कमेंट की आशा रहेगी कृपया हमे जरूर बताए की आपको ये पोस्ट किसी लगी ,

Starting From just 5 thousand business earn millions of rupees, the 8 best businesses to be done in summer,

Hello friends .....
     In this post we will tell you that in the summer you can do business from cone cones and earn money easily,
In India, the summer season lasts for more than 6 months, along with the demands of these businesses are also persistent,
So let's start

1. Soda Zone Business:

Image result for soda making machine

In this business, you have to sell and sell soft drinks,
For this, to make soft drinks or soda zones,
Can be started at the cost of 2 lakhs,
Earnings can earn from 20 to 30 thousand,


2. Ice Cream Parlor Business:

Related image

This business starts from just 20 thousand,
Can earn up to 30 thousand per month
By the way, this business now runs in every season but it runs more in the summer season,


3. Sugarcane juice stores:

Image result for sugarcane juice making machine

There is a lot of demand for this business in the summer season,
This business can be started from 25 thousand,
To do this business requires a set of machine to get rid of sugar cane juice,
In it you can earn up to 40000 of the month


4. Fruit, Fruit Juice Corner:

Image result for juice corner

The demand for this business remains 12 months, but in the summer this business is very much running,
This business requires around 15 thousand rupees,
With this business you can earn up to 1 lakh of the month, if your location is good,

5. Mineral Water Supplier:

Image result for mineral water

 In the summer this business has a good demand,
It can only be started from 10 thousand,
With this you can earn 30 thousand of the month,

6. Water ATM Business:

Image result for water  atm

Friends, you have seen this business very much today
This is the easiest and earning business to run in summer,
You can earn up to 1 lakh per month for this business
You can start this from 50 to 70 thousand,

7. Swimming bridge service;

Image result for swimming pool

Friends, along with the big cities, this business has started to work well in small towns too,
You can start this business with a small one time investment or say 2 lakhs,
It can earn 30 to 50 thousand per month,
This is a highly profitable business,

8. Cooler & AC Repairing Service:

Image result for ac repairing

 You must have knowledge of repairing for this work or business
Only 25000 can be started
In this you can earn up to 1.5 lakhs a month,

Two friends were the 8 work to be done in the summer, we will tell you the next 8 jobs. In this next post you must tell us this post,


Thank you
Rahul Rana