कठिन समय में समझदार व्यक्ति रास्ता खोजता है और कायर बहाना ,,


 


सच्चाई की रह पर चलना फायदे का सौदा होता है ,

क्योकि इस राह पर भीड़ कम मिलती है ,,



हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर करता है 

मान लिया तो हार और ठान लिया तो जीत ,,



किसी के सरल स्वभाव को कभी भी कमजोर मत समझना 

संसार में पानी से सरल कोई नहीं ,

किन्तु इसका तेज बहाव विशाल पहाड़ो को भी 

मलबे में तब्दील कर देता है ,, 



अगर लोग आपसे नफरत करते है तो इसके 

दो कारण हो सकते है 

1 . आपमें कुछ ऐसा है जो वह पसंद नहीं करते 

2 . आपमें कुछ ऐसा है जो उनमे नहीं है ,,



जिंदगी में जो हम चाहते है वो आसानी से नहीं मिलता 

लेकिन जिंदगी का सच ये है हम सब वहीं चाहते है जो 

आसान नहीं होता ,,





उबाल इतना भी ना हो की खून सुख कर उड़ जाए 

धर्ये इतना भी ना हो की खून जमे तो वक्त पर खोल भी ना पाए ,,



कठिन समय में समझदार व्यक्ति रास्ता खोजता है और कायर बहाना ,,



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें