TOP 10 hill Station of India , भारत के 10 सबसे बढ़िया अच्छे और सस्ते hill station।

 नमस्कार दोस्तों ...

दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे भारत के 10 सबसे अच्छे HILL STATION के बारे , जैसा की आप सभी जानते ही है की गर्मियों के मौसम में पहाड़ी जगह , HILL STATION किसी स्वर्ग से कम नहीं , इधर आप गर्मी से जगह रहे है AC चल रहा है तो ठीक नहीं तो गर्मी ,पसीना  पसीने से गीले कपडे ,तेज धुप और काम का बोज और वही दूसरी तरफ , ताजी ठंडी हवाए , सर्दियों की तरह गिरता हुआ कोहरा , हाथो पर आकर गिरती बर्फ , झरने , नदिया ,रात में सर्दियों की तरह दाँत कपा देने वाली सर्दी , और भी बहुत कुछ गर्मी के मौसम में ये सुनकर ही मन होता है की निकाले अपनी BUSY जिंदगी से कुछ दिन और घूम कर आये एक अच्छी HILL STATION पर , 

तो आज हम आपको भारत के 10 ऐसे HILL STATION के बारे में बता रहे है जहा जाकर आप अपनी सारी टेंशन भूल जाओगे और अपने आप को एक दम तजा और FRESH पाओगे , 




1 . पहाड़ो की रानी मसूरी : मसूरी UTRAKHAND के देहरादून जिले में पड़ता है यहाँ जाना बिलकुल आसान है यहाँ पर आप आराम से बस से भी जा सकते है , अपनी गाड़ी से भी जा सकते है , बाइक से भी जा सकते है , या पर जाते देहरादून रस्ते में पड़ता है तो यह भी घूमने की अच्छी जगह है मसूरी में गहने के लिए बहुत सी जगह है और साथ ही साथ ये बहुत ही सस्ता हिल स्टेशन है या पर अगर आप २ लोग जाते है और एक रात रुकते है तो भी आप 2000 से 3000 में यहाँ का पुर लुफ्त उठा सकते है ,


2 . ALMODA , अल्मोड़ा : अगर आपकी इच्छा थी SWITZARLAND जाने की और आप नहीं जा पाए आपका BUDGET नहीं बन रहा है तो आप ALMODA घूम कर आ सकते है इसे भारत का SWITZARLAND कहा जाता है यहाँ पर आपको बर्फ के पहाड़ अपनी और आकर्षित करते है , झरने इतने अच्छे की नहाए बिना रहा न जाए ,हरे हरे घास के बड़े बड़े मैदान , यहाँ पर घूमने के लिए कई मंदिर है जिनमे नैना देवी मंदिर , कटारमल मंदिर , आदि मंदिर शामिल है ,,



3 . कश्मीर : किसी शायर का कहना है अगर धरती पर कहि स्वर्ग है तो वो यही है , यहाँ पर अगर आप घूमने जाते है तो कम से कम का हफ्ते का TOUR बनाए , क्योकि यहाँ देखने के लिए इतनी सुन्दर जगह जिन्हे आप एक दो दिन में नहीं देख सकते है इसके लिए आपको समय लगेगा , 


4 . दार्जलिंग , दार्जलिंग WEST BENGAL का बहुत ही सुन्दर जगह और HILL STATION है , यहाँ की चाय दुनिया भर में प्रशिद्ध है यह इतना सुंदर है की यहाँ 12 महीने घूमने वालो की भीड़ लगी होती है , 


5 . मुन्नार , : केरल में मुन्नार नाम का hill station इतना मोहक है की चारो तरफ के लोगो यहाँ पर घूमने आते है यह एक ऐसी जगह है जो विदेशो में भी प्रशिद्ध है , मुन्नार में छोटी छोटी नदिया , झरने और चाय के बागान लोगो को अपनी और आकर्षित करते है , यहाँ पर तीन नदिया ,मधुरापुज्हा , कुंडली और जलथन्नी तीनो नदियों एक साथ मिलती है जो देखने लायक है , 



6 . मनाली : मनाली जोकि किसी पहचान का मोहताज नहीं है , ये एक ऐसा हिल station है जहा पहाड़ो में होने वाली हर रोमांचक चीज़े आपको मिल जाएंगी , यहाँ आने वाले कभी निराश होकर नहीं जाते ये इतना खूबसूरत है की यहाँ पर बार बार आने का मन करता है ,


7 . ooty : वैसे तो यह एक बहुत ही प्रशिद hill station है लेकिन बच्चा बच्चा भी इसे तब जान गया था जब साल 2002 में RAJ movie आयी थी और उसमे ooty का जिक्र था , उस वक्त ये hill station बहुत ज्यादा फेमस हो गया था , यह हमेशा ठंडा रहता है , 


8 . नैनीताल : नैनीताल utrakhand का एक बहुत जाना माना hill station है , यहाँ 12 महीने घूमने वाले आते रहते है यहाँ पर नदिया , झरने आपको अपनी और आकर्षित करते है , यहाँ पर आप जाएंगे तो दिल खुश हो जाएगा , 



9 . Shimla , himachal pradesh :  Shimla भारत का बहुत ही प्रशिद्ध hill station है  , यहाँ घूमने की बहुत सारी जगह है , शिमला का मॉल रोड , 3 EDIOTS वाला चर्च का गेट , साथ ही साथ शिमला से लगभग 15 किलोमीटर आगे ऊपर एक जगह है जगह पर APPLE GARDEN , और बर्फ में खेलने के लिए बहुत सारे खेल मौजूद है , यहाँ पर जाकर आपका दिल खुश हो जाएगा ,,


10 . माउन्ट आबू :  यह राजस्थान का इकलौता HILL STATION है , इसकी खास बात यह है की यह गर्मियों में भी ठंडा रहता है , यहाँ पर बहुत सारी झीले है , यहाँ पर बहुत सारे मंदिर और घूमने के लिए धार्मिक स्थल है , 



tags :


top 10 hill stations in india

hill station of india

hill stations in himachal

hill station name

hill stations in central india

shimla hill station

hill stations in uttarakhand

best hill stations in india


TOP 10 hill Station of India , भारत के 10 सबसे बढ़िया अच्छे और सस्ते hill station। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें