12 august parma akadashi , 12 अगस्त परमा एकादशी के उपाय , नौकरी , व्यापर , बीमारी और मनोकामना के लिए उपाय ,

 नमस्कार दोस्तों 12 अगस्त दिन शनिवार को सावन अधिक मास परमा एकादशी के खास उपाय , 



पहला उपाय : बीमारी के लिए 

अगर आपको कोई दिक्कत है परेशानी है कोई बीमारी है जो ठीक नहीं हो रही है तो उसके लिए आपको तुलसी माता का उपाय करना है , ध्यान दीजिए तुलसी माता की लकड़ी लेनी है ( लकड़ी तोड़नी नहीं है तुलसी के पास पड़ी हुयी लकड़ी  हो ) उसे नहाने की बाल्टी मे डालना है और अपने हाथ मे पकड़कर गोल गोल घुमाना है इसके बाद एक मिनट तक घुमाने के बाद इस लकड़ी को वापिस तुलसी माता के पास ही रख देना है , बस इसे करने के बाद आप भगवान से अपनी प्रार्थना करे , जिन लोगो को कुष्ठ रोग है उसमे ये बहुत जल्दी आराम करता है , 


दूसरा उपाय : मनोकामना पूर्ति के उपाय :

अगर आपकी कोई मनोकामना है जो काफी समय से पूरी नहीं हो रही है ये उपाय उसके लिए है इस उपाय के लिए आपको 5 सफ़ेद फूल लेने है , एक दूर्वा लेनी है , इस दूर्वा मे 3 गांठ होनी चाहिए , 3 गांठ वाली दूर्वा लेनी है , इसके बाद 7 चावल के दाने लेने है और ताम्बे के लौटे मे जल भर लेना है , और ये सभी चीजे  इस जल के लौटे मे डाल देनी है  और ये सब लेकर आपको जाना है शिवजी के मंदिर और शिवलिंग के पास उत्तर दिशा मे खड़े होंगे और ये सारा जल शिवलिंग पर समर्पित कर देना है , लेकिन ध्यान रखना जब आप ये जल समर्पित करे लौटे का मुख आपकी तरफ हो और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करते हुए धीरे धीरे ये सारा जल आपको समर्पित करना है , ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामना बहुत जल्द पूरी होगी , 


तीसरा उपाय : बीमारी के लिए , 

ये उपाय आपको शुक्रवार या एकादशी के दिन करना है 

आपको लेना है एक स्टील का लौटा इसमें आधा पानी डालिये और आधा दूध डालिये , ध्यान दीजिए कच्चा दूध हो और गाय का दूध हो ऐसा आपको लेना है और इस लौटे को लेकर चले जाना है शमी पेड़ के निचे , और जो व्यक्ति बीमार है उसका नाम और गोत्र बोलकर , भगवान अवधूतेश्वर महादेव का नाम लेकर ये जल समर्पित कर देना है , ध्यान दीजिए अगर खुद बीमार व्यक्ति इस उपाय को करे तो बहुत ही ज्यादा अच्छा होगा , जो भी व्यक्ति इस उपाय को कर लेता है 

उसकी सभी तरह की बीमारी बहुत जल्दी ठीक होने लग जाती है , 


चौथा उपाय : जानभूझकर या अनजाने मे हुयी गलती का उपाय 

कई बार ऐसा होता है की मंदिर जाते समय या मंदिर के अंदर आपसे कोई गलती हो जाती है या आपने गलती कर दी है तो ऐसे मे आप क्या करे आपको 2 सफ़ेद पुष्प लेने है और महादेव के मंदिर मे चले जाना है और ये जो 2 पुष्प आपके पास है उन्हें महदेव की चौखट पर एक एक पुष्प दोनों और चढ़ा देना है और महादेव से अपनी गलती की माफ़ी मांग लेनी है , ऐसा करने से महादेव उस व्यक्ति को तुरंत माफ़ कर देते है , 


तो भक्तो ये थे एकादशी के दिन के 4 उपाय जो आपको कथा से सुनकर बताए गए है , कहते है जिसके मन मे विश्वास होता है उसके सारे काम पुरे होते है इसलिए कोई भी उपाय करने से पहले आपको विश्वाश होना जरुरी है , ॐ नमः शिवाय , हर हर महादेव , श्री शिवय नमस्तुभ्यं 


12 august parma akadashi , 12 अगस्त परमा एकादशी के उपाय , नौकरी , व्यापर , बीमारी और मनोकामना के लिए उपाय ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें