भारत के 5 रहस्यमयी मंदिर | रहस्य जानकर चौक जाएंगे

No. 1 बाराबंकी जिले के मौसाली ब्लॉक मे उधौली के पास ज्वालामुखी  माँ का मंदिर है इस मंदिर के अंदर एक कुआ है इस कुवे के पानी को आँखों मे लगाने से आँखों की सभी बीमारी ठीक हो जाती है , कहा जाता है की 500 साल पहले इस कुए के आस पास घना जंगल था व्ही से माता ज्वाला के साथ साथ 5 देवी प्रकट हुयी थी जो अलग अलग जगह पर स्थापित हुयी ,




No.2 राजस्थान के नागौर जिले की बेगाना तहसील मे बुटाटी धाम के नाम से मंदिर है यहाँ पर देश विदेश से भक्त जान आते है और यहां पर साथ दिनों के लिए आरती और परिकर्मा करने से लकवा ठीक हो जाता है , ऐसा बताया जाता है की 600 साल पहले यहाँ पर एक साधु थे जिनका नाम चतुरदास था , वो आरोग्य की जानकारी लेने के लिए तप किया और सिद्धि प्राप्त कर उन्होंने यहां आकर जीवित समाधि ले ली थी जहां पर आज ये मंदिर है उन्ही के आशीर्वाद से आज यहां पर लाखो लोग ठीक हो रहे है ,


No.3 मौत का आश्रम है , काशी मे मोक्ष भवन के नाम से एक आश्रम है जो बहुत ही प्रशिद्ध है ये अपनी तरह का दुनिया मे एकमात्र आश्रम है जहां पर लोग अपनी मृत्यु पाने के लिए आते है , या यूँ कहिये की मुक्ति पाने के लिए आते है , यहां पर लोग आते है उन्हें 15 दिनों के लिए कमरा किराए पर दिया जाता है , इन 15 दिनों के अंदर व्यक्तियों के शरीर पर गंगा जल का छिड़काव किया जाता है और आरती दी जाती है ताकि उनका शरीर और उनकी आत्मा शुद्ध हो जाए और उनकी मुक्ति हो जाए , अगर 15 दिनों के अंदर किसी व्यक्ति के प्राण नहीं जाते तो उसे कमरा खली करना पड़ता है , 


No.4 : काशी मे कभी प्रलय नहीं आ सकती , ऐसा कहा जाता है की बाबा विश्वनाथ का मंदिर स्वयं शिव के त्रिशूल पर टिका है , ऐसा कहा जाता है की एक भक्त को भगवान भोलेनाथ ने दर्शन देकर सपने मे कहा की गंगा सनान करने के बाद उसे दो शिवलिंग मिलेंगे और जब इन दोनों शिवलिंगो को जोड़कर स्थापित किया जाएगा तो शिव और शक्ति के दिव्य शिवलिंग की स्थापना होगी , उसी दिन से भगवान शिव यहां पर माता पारवती के साथ रहते है , इसी लिए यहां हर हर महादेव नहीं बल्कि नमः पारवती पते हर हर महादेव कहा जाता है 


No.5 : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे 12 किमी दुरी पर गांव रूरा के पास यमुना नदी के किनारे  पिलुआ महादेव नाम का मंदिर है यहां पर हनुमान जी की मूर्ति है जो लड्डू खाती है और दूध पीती है और मूर्ति से साँस लेने का आभास होता है साथ ही साथ मूर्ति के मुख से राम नाम की धवनि भी सुनाई देती है , मूर्ति के लड्डू खाने का कर्म सालो से चल रहा है , मूर्ति के मुख पर जितने भी लड्डू रखे जाते है वो गायब हो जाते है , और आजतक कोई ये पता नहीं कर पाया की ये लड्डू कहाँ जाते है , 

   


भारत के 5 रहस्यमयी मंदिर | रहस्य जानकर चौक जाएंगे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें