एकादशी के उपाय , रंगभरी एकादशी के उपाय -3 MARCH AKADASHI

एकादशी का पहला नियम ,



 1 , एक दिन पहले भक्ति का संचार हृदय मे कर लीजिए , एक दिन पहले कोई गन्दा भोजन नहीं करना 

 2 , हाथ से किसी भी वृक्ष की कोई पट्टी न टूटे , अगर आप ऐसे कर देते है तो आपकी एकादशी बेकार हो जाती है

 3 , एक दिन पहले अपने मुख पर प्रसंसा रखिये 

 4 , एकादशी का व्रत कर लेने से हमारे सारे दोष समाप्त हो जाते है , 

 5 , एकादशी का व्रत भगवन विष्णु को समर्पित होती है , सिर्फ अकेली यही एकादशी है जिसका सम्बन्ध भगवन भोलेनाथ से है , इसी दिन भगवन भोलेनाथ माता पारवती के साथ काशी आये थे और उनका स्वागत , रंग गुलाल से किया गया था , 6 , 

2 मार्च को 6 बजकर 39 मिनट से शुरू होगी , 3 मार्च को 9 बजकर 12 मिनट तक रहेगी , 

 7 , उपाय के लिए , एक बेलपत्र , लाल रंग का गुलाल , मंदिर मे जाकर बेलपत्री पर गुलाल लगाकर , तांबे के लौटे से मन्त्र जप करते हुए भगवन शिव को जल अर्पित कर दे , और उसके बाद इस बेलपत्र को शिवलिंग पर लगा देना , 

 एकादशी के उपाय , रंगभरी एकादशी के उपाय -3 MARCH AKADASHI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें