होलिका के दिन करे ये उपाय सारे दुःख परेशानी दूर होंगी , होलिका के दिन के 4 उपाय , holi

 1. अगर किसी को लगता है की उनका business उनका व्यापर और उनकी नौकरी , पहले अच्छा चल रहा था , अब नहीं चल रहा तो 

एक पान का पत्ता , 2 लॉन्ग , 1 बतासा ,1 कोड़ी , थोड़ी सी मिश्री और इसे गाय के घी में डुबो ले , और ये कह कर की होलिका माता हम पर कृपया करो और ये जो हमारे ऊपर जो किया कराया है ये कहते हुवे होलिका मैया की परिक्रमा करते हुवे चुपचाप अग्नि में डाल दे , इससे सारे काम फिर से ठीक हो जाएंगे , 



दूसरा उपाय : अगर कहि पैसा फस गया है तो एक अनार की लकड़ी ले और उस लकड़ी से उस व्यक्ति का नाम लिखे और उस पर थोड़ा सा गुलाल डाल दे , ये सब आपको होलिका के दहन से पहले करके आना पड़ेगा , ऐसा करते हुए उस व्यक्ति का नाम बोले और होलिका माता से प्रार्थना करे की हे होलिका माता हम पर कृपया करो , इससे आपके फसे हुए पैसे निकल जाएंगे , 


तीसरा उपाय : अगर आप बहुत बीमार है तो होलिका के दिन आपको वहां से भस्म ले आए और उस भस्म से बीमार व्यक्ति के माथे पर तिलक करे , अगर बीमार व्यक्ति खुद जा सके तो बहुत अच्छा , तिलक सीधे हाथ , दाए हाथ से लगाए , और सुबह को थोड़े सी भस्म गुनगुने पानी में डालकर उस व्यक्ति को नहलाए , तिलक 21 दिन तक करना है , इससे उस बीमार व्यक्ति को अद्भुत स्वास्थ्य लाभ मिलेगा , 


चौथा उपाय : अगर आपके ऊपर शनि , राहु , केतु की दशा चल रही है और आप इन्हे दूर करना चाहते है तो होलिका की भस्म ले आए और उसे जल में डालकर शिव को अर्पित करे , शिव को नहलाए , आप जानते है शिव को भस्म बहुत प्रिय है इस लिए शिव प्रशन्न होंगे और आपके ऊपर से राहु , केतु और शनि की प्रकोप शीघ्र दूर होंगे , 



होलिका के दिन करे ये उपाय सारे दुःख परेशानी दूर होंगी , होलिका के दिन के 4 उपाय 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें