मनोकामना पूर्ति ,धन प्राप्ति पितृ दोष दूर करने और बीमारी से बचने के 4 उपाय

 1 . ताम्बे के लौटे में घर से जल भरना , बेलपत्री के पेड़ के नीचे जाना है , बेलपेड़ के नीचे से कंकड़ उठाकर बेलपत्र के पेड़ की जड़ पर रखा देना है और जो जल आप लेकर आए है उसे एक मन्त्र ॐ नमः शिवाय बोलते हुवे समर्पित कर दे , हफ्ते में एक दिन इस उपाय को कर लेना है , इस उपाय को करने के बाद अपने घर पर जाते वक्त श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करते हुए घर तक जाए किसी से बोले नहीं बाटे नहीं करे मन्त्र जाप करते घर तक जाए , 



2 . मनोकामना और बीमारी के लिए उपाय , गुलाबी रंग का आकड़े का फूल शिवलिंग पर माता अशोकसुन्दरी के स्थान  पर समर्पित करना है , और फूल को हाथ जोड़कर उठाए और शिवलिंग पर समर्पित कर दे , इससे आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी , 

बीमारी के लिए आकड़े का सफेद फूल आप सीधे शिवलिंग पर अर्पित करे और मन्त्र जाप करे जल समर्पित करे .


विशेष ध्यान : आकड़े के फूल को तोड़ते वक्त ध्यान रखे इसका दूध या कोई भी पदार्थ आँख में न गिरे नहीं तो आपको देखने में हमेशा दिक्कत आ जाएगी और आँखे खराब भी हो सकती है , इसलिए सावधानी रखे और तोड़े के बाद अपने हाथो को अच्छी तरह से साफ कर ले ,


3 . इत्र से करे उपाय , पूजा वाला इत्र , ताम्बे के लोटे में जल ले और इसमें इत्र मिला ले , इसे पीपल पेड़ के नीचे लेकर जाना है , पिपलेश्वर महादेव का नाम लेकर पीपल की जड़ पर समर्पित कर दे , इस उपाय को करने के लिए आप 2 लोग जाए जब आप पीपल के पेड़ पर जल समर्पित कर रहे हो तभी दूसरा व्यक्ति इस जल को इकठ्ठा करे और अपने घर पर ले आये जो भी व्यक्ति बीमार हो जिसे शरीर के किसी हिस्से में दर्द रहता हो इस जल को अवधूतेश्वर महादेव का नाम लेकर इस जल को वह पर लेप करना शुरू करे इससे दर्द धीरे धीरे समाप्त हो जाएगा , 

विशेष ध्यान : इस उपाय को रविवार के दिन न करे , बाकि किसी भी दिन किसी भी समय कर सकते है , 


4 . अगर आपके घर में पितृ दोष हो , पैसे की परेशानी रहती हो मनोकामना पूरी न होती हो , या घर में हमेशा कोई न की दिक्कत रहती हो तो ये सब पितृ दोष के लक्षण है इसके लिए आपको एक बेलपत्र लेना है और लेना है एक कटोरी दूध , गाये का कच्चा दूध लेना है , अगर आप के घर में चाँदी की कटोरी है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं है तो भी घबराने की जरुरत नहीं है , आप कोई भी कटोरी ले सकते है ताम्बे की न हो , इसके बाद इस कटोरी दूध में इस बेलपत्र का डाल देना है ,और दोपहर के ठीक 12 बजे इस कटोरी को लेकर अपने पुरे घर में घूम जाना सिर्फ bathroom जैसी जगह पर नहीं जाना , पुरे घर में घूमने के बाद आप इस जल की कटोरी को लेकर शिवलिंग के पास जाए और श्री शिवाय नमस्तुब्याम का जाप करते हुवे शिवलिंग पर अर्पित कर देना और इसके बाद ताम्बे के लौटे से एक लौटा जल शिवलिंग पर अर्पित कर दे और कटोरी को लेकर अपने घर आ जाना इससे आपके घर के पितृ दोष समाप्त हो जाएंगे ,


मनोकामना पूर्ति ,धन प्राप्ति पितृ दोष दूर करने और बीमारी से बचने के 4 उपाय 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें