तेरे शहर मे चर्चे तेरे इश्क़ के मेरे गांव मे मशहूर है सादगी मेरी ,,,quotes on life , quotes in hindi, motivational quotes , unique quotes on life , short quotes , quotes on attitude , quotes of the day , short quotes on life

जीवन सड़क की तरह है यह कभी भी सीधी नहीं होती 

कुछ दूर बाद मोड़ अवश्य आता है , 

इसलिए धैर्य के साथ चलते रहिये 

आपकी जिंदगी का सुखद मोड़ आपका 

इंतज़ार कर रहा है ,,




आदत थी दूध में शक्कर की तरह घुल मिल जाने की 

याद ही नहीं रहा की जमाना तो शुगर फ्री हो गया है ,,


अकेले खुश है ...

ना साथ किसी का 

ना सहारा है कोई ...

ना अब हम किसी के 

ना हमारा है कोई।।। 



लोग कहते है जब कोई अपना दूर चला जाता है 

तो बड़ी तकलीफ होती है ,

पर ज्यादा तकलीफ तो तब होती है जब कोई 

अपना पास होकर भी दूरिया बना लेता है ,,



दुनिया में सबसे ज्यादा सपने 

इस बात ने तोड़े है की 

लोग क्या कहेंगे ,,


दिलो मे वही बसते है जिनका मन साफ होता है 

क्योकि सुई मे वही धागा प्रवेश कर सकता है 

जिस धागे मे कोई गांठ ना हो ....



दुनिया वालो को नहीं 

दुनिया बनाने वाले को राजी कीजिए ...



पहचान बड़े लोगो के साथ नहीं 

साथ देने वाले लोगो से होनी चाहिए ...



सदैव याद रखिये किसी दूसरे के व्यवहार मे 

इतनी ताकत नहीं होनी चाहिए कि वो आपके 

मन की सह्न्ति को ख़तम कर दे ....



जो कमजोर होते है वही किस्मत का रोना रोते है ,

जिन्हे उगना होता है वो पत्थर का सीना चीर कर भी 

उगते है ,,


कोई आपको ना समझे तो टेंशन मत लेना 

क्योकि अच्छे लोग सबको समझ मे नहीं आते ...



समय से ज्यादा सिर्फ उन्ही रिश्तो की कद्र करो 

जिन्हो ने समय पर आपका साथ दिया हो ...



जब शब्दों मे बताने पर भी कोई तुम्हारे कष्ट को 

महसूस ना करे , तो लेना की तुमने अपना कष्ट 

गलत जगह और गलत व्यक्ति के सामने व्यक्त कर दिया ,,



जिसमे सच बोलने की आदत होती है 

सबसे अधिक नफरत का पात्र वही बनता है ,,



जरुरत पड़े तो याद कर लेना मे 

आपकी तरह इग्नोर नहीं करूँगा ,,



दो लफ्ज तुम्हे सुनाने के लिए 

मेने हजारो लफ्ज लिखे जमाने के लिए ,,,


ताल्लुक खत्म करने का इख़्तियार था उनको 

पर वो जो बना रहे थे वो बहाने अजीब थे ,,,


हाल बदले तो कुछ बात बने 

साल तो हर साल बदलता है ,,


जब वक्त अपना ना रहे 

तब अपने भी कहा अपने रहते है ,,


तेरे शहर मे चर्चे तेरे इश्क़ के 

मेरे गांव मे मशहूर है सादगी मेरी ,,,


सपनो को पाने के लिए समझदार 

नहीं पागल बनना पड़ता है ,,,



आप जितना कम बोलोगे लोग आपको 

उतना ही ज्यादा सुनना चाहेंगे , इसलिए जब 

जरूरत पड़े तब ही बोलिये ,,   



TAGS :

quotes on life ,

quotes in hindi,

motivational quotes ,

unique quotes on life ,

short quotes ,

quotes on attitude ,

quotes of the day ,

short quotes on life


quotes on life , quotes in hindi , unique quotes on life , motivational quotes , short quotes , quotes on attitude , quotes of the day , short quotes on life ,

TIME आपका भी आएगा और 

VALUE आपकी भी बढ़ेगी 

बस 

समय को समय पर ,समय देना सीखो ,,




जिंदगी में खुश रहना है तो 

पहले उन्हें भूलना होगा 

जो आपको भूल गए ,,



जब कोई आपसे दो कदम पीछे हटे 

तो उसे जिंदगी भर खुश रहने की दुआ 

देकर चार कदम पीछे हटने में ही भलाई है ,,





चुगली की धार इतनी तेज होती है की 

खून के रिस्तो को भी काट के रख देती है ,,,





हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है 

उन्हें कैसे समझाऊ की कुछ ख्वाब अधूरे है 

वरना जीना मुझे भी आता है ,,




इस दुनिया में वो इंसान ही सबसे मजबूत है 

जिसके ख्वाब भी टूटे , सपने भी टूटे , दिल 

भी टूटे , अपने भी रूठे और फिर भी कहे में 

ठीक हूँ ,,




प्रेम में बोला गया मात्र एक झूठ 

कभी ना टूटने  वाले सम्बन्ध की जड़े '

भी हिला देता है ,,




श्रेय मिले ना मिले , अपना श्रेष्ठ देना 

कभी बंद ना करे , क्योकि आशा चाहे 

कितनी भी कम हो निराशा से बेहतर 

होती है ,,



यदि आपके पास जो भी है 

उससे आप संतुष्ट हो तो आप 

बहुत अमीर हो ,,,




ठोकर लगने का मतलब ये नहीं होता की 

आप चलना छोड़ दे , बल्कि ठोकर लगने 

का मतलब होता है की आप चलना सीख जाए ,,,




पहले में होशियार था इसलिए ' 

में दुनिया बदलने चला था 

अब में समझदार हूँ इसलिए 

में खुद को बदल रहा हूँ ,,





अच्छा इंसान मतलबी नहीं होता 

बास दूर हो जाता है उनसे 

जिसे उनकी कदर नहीं होती ,,





बीते समय से सबक लेकर वर्तमान में 

कार्य करिये 

इससे आपका भविष्य अपने आप सुधर 

जाएगा ,,





अपने जीवन की तुलना किसी के 

साथ नहीं करना चाहिए , 

सूर्य और चन्द्रमा के बीच कोई 

तुलना नहीं , जब जिसका वक्त आता है 

वो चमकता है ,, 



TAGS :

 quotes on life , quotes in hindi , unique quotes on life , motivational quotes , short quotes , quotes on attitude , quotes of the day , short quotes on life ,

quotes on life , quotes in hindi , motivational quotes , unique quotes on life , short quotes , quotes on attitude , quotes of the day , short quotes on life

ज्ञान से शब्द समझ आते है 

और अनुभव से अर्थ 




इंसान बहुत कमाल का है 

पसंद करे तो बुराई नहीं देखता 

और नफरत करे तो अच्छे नहीं देखता ....



सिर्फ अपनों के होने से कुछ नहीं होता 

उन अपनों से अपनेपन का अहसास 

भी होना चाहिए ....



नफरत नहीं है तुमसे लेकिन 

अब मोहब्बत भी नहीं है 

बिछड़ने का दुःख तो बहुत है 

पर अब मिलने की चाहत नहीं है ...


जहाँ इज़्ज़त और वक्त मांगकर मिले 

उस रिश्ते से दूर रहना ही ठीक है ,,,


लोगो से ज्यादा उम्मीद मत रखा करो 

वरना हमेशा उदास रहोगे और लोगो को 

जरा भी फर्क नहीं पड़ेगा ,,,



कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है 

बोलने की भी और चुप रहने की भी ,,,



हमेशा मेहनत करते रहिये ,

कामयाबी मिली तो परिवार वाले खुश 

और नहीं मिली तो 

पडोसी खुश .....



मुसीबत के समय मदद का दिखावा

 करने वाले लोग 

अक्सर आपकी तबाही को देखकर 

बहुत खुश होते है ....



जज्बात वहां जाहिर करो 

जहा उनकी कदर हो 

वरना आँखों से गिरा आंसू भी 

लोगो को पानी लगता है ....


पहली बार मिलने पर हर शख्स 

अच्छे से पेश आता है , लेकिन 

बाद मे अपनी औकात दिखता है ,,,


दब कर मर जाओगे जवाबो मे 

कभी पूछना मत जिंदगी क्या है ,,,


अगर जिंदगी बेरंग है तो मेहनत करो 

मेहनत हमेशा रंग लती है ,,



शरारत करो साजिश नहीं ,

हम शरीफ है सीधे नहीं। 



जिंदगी जीने का सही तरीका 

सिर्फ उन्ही को आया है 

जिन्होंने जिंदगी मे हर जगह 

बादाम नहीं धक्का खाया है ,,,



अरमान सिर्फ उतने ही अच्छे है 

जहा स्वाभिमान गिरवी रखने की 

जरूरत ना पड़े ,,



कुछ उसे भी दूरिया पसंद आने लगी थी 

कुछ मेने भी वक्त मांगना बंद कर दिया ,,,



हर कोई आपको समझेगा नहीं 

यही हकीकत है और जिंदगी भी ,,



एक बहुत ही सत्य तथ्य 

जब हम किसी को अपने जीवन मे 

बहुत अधिक महत्व देते है , तो हम 

उसके जीवन मे अपना मूल्य खो देते है ,,,



हादसा जैसा भी हो 

तजुर्बे कमाल के देता है ,,


कभी कभी कुछ ना समझना 

गलत समझने से बेहतर होता है ,,



शिद्दत से एक भूल तो कीजिए 

जनाब 

पूरी दुनिया जज बन जाएगी ,,




दर्पण मे मुख और संसार मे सुख 

होता नहीं सिर्फ दिखाई देता है ,,,




आजकल लोग दिल से दी हुई इज़्ज़त से 

खुश नहीं होते , दिखावे की चापलूसी से 

गर्व महसूस करते है ,,,



देर लगती है मगर समझ आ जाता है 

कौन कैसा है समझ आ जाता है 

दिखावा करते है कुछ लोग अपनेपन का 

वक्त आने पर सब समझ आ जाता है ,,,


 tags :


quotes on life ,

quotes in hindi ,

motivational quotes ,

unique quotes on life ,

short quotes ,

quotes on attitude ,

quotes of the day ,

short quotes on life

How to loose your Weight , 5 way to loose weight ,मोटापे को कैसे कम करे , मोटापा कम करने के 5 तरीके

 नमस्कार दोस्तों 

दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे एक ऐसी समस्या के बारे में जो की आज हर घर के साथ साथ लगभग हर इंसान को होने लगी है , इसका नाम है मोटापा , कोई व्यक्ति यदि बहुत सारा योग नहीं करता , व्यायाम नहीं करता या फिर अपने खान पान पर ध्यान नहीं रखता, या कुछ और कई तरह की समस्या होती है जिनके कारन मोटापा बढ़ता जाता है , और जब यह बढ़ने लगता है तो खुद को पता नहीं लगता ,धीरे धीरे से बढ़ता जाता है और बढ़ता ही रहता है और फिर एक समय ऐसा आता है जब आपके कपडे आपको बताने लगते है की आप मोटे हो गए हो , आपका चेहरा लटकने लगता है , आपकी उम्र 10 साल ज्यादा दिखने लगती है , दोस्तों रिश्तेदारों के बीच आप सबसे बड़े दिखने लगते है , मतलब आप खुद को ही अच्छे नहीं लगते तो सोचिये दुसरो को कैसे लगते होंगे  , जरा देखिये अपनी पुरानी फोटो और फिर कहिये क्या से क्या हो गए देखते देखते , 

weight loss at home, weight loss for women , how to lose weight fast , weight loss exercise , weight loss pills , weight loss diet , weight loss foods , weight loss drink ,  how to lose weight in 7 days , how to lose weight fast , how to lose weight at home , how to lose weight without exercise , how to lose weight fast in 2 weeks 10 kg , how to lose weight at home in 7 days , how to lose weight fast with exercise , weight loss foods ,


अब ये तो बात हो गयी मोटापे की इसे तो आप सभी जानते ही है अब हम बात करेंगे उन उपायों की जिनसे आप मोटापे से छुटकारा पा सकते है , 

weight loss at home, weight loss for women , how to lose weight fast , weight loss exercise , weight loss pills , weight loss diet , weight loss foods , weight loss drink ,  how to lose weight in 7 days , how to lose weight fast , how to lose weight at home , how to lose weight without exercise , how to lose weight fast in 2 weeks 10 kg , how to lose weight at home in 7 days , how to lose weight fast with exercise , weight loss foods ,


सबसे पहले ध्यान रखिये थोड़ा चलना फिरना ,टहलना शुरू कीजिए , थोड़ी 10 मिनट ही सही व्यायाम कीजिए , इसके बाद 


1 . नीबू पानी और नीबू का सेवन ;

weight loss at home, weight loss for women , how to lose weight fast , weight loss exercise , weight loss pills , weight loss diet , weight loss foods , weight loss drink ,  how to lose weight in 7 days , how to lose weight fast , how to lose weight at home , how to lose weight without exercise , how to lose weight fast in 2 weeks 10 kg , how to lose weight at home in 7 days , how to lose weight fast with exercise , weight loss foods ,


 सुबह उठते ही सबसे पहले अगर आप एक नीबू को हलके गुनगुने पानी में डालकर पी लेते है , और इसके बाद दोपहर को खाने के बाद ऐसा ही करते है तो यकीन मानिये ये आपको सिर्फ 15 दिन में बहुत अच्छा असर दिखायेगा , इतना की आप खुद महसूस करेंगे , इसके आलावा नीबू को खाने में जैसे सलाद के ऊपर , मतलब दिन में 3 से 4 नीबू आपको पीने ही पीने है , ध्यान रखिये अगर आपको अस्थमा , नजला , एलर्जी है तो आप नीबू का सेवन न करे यह आपकी दिक्कत को बढ़ा सकता है ,,


2 . लोकि और धनिया का JUICE : 

weight loss at home, weight loss for women , how to lose weight fast , weight loss exercise , weight loss pills , weight loss diet , weight loss foods , weight loss drink ,  how to lose weight in 7 days , how to lose weight fast , how to lose weight at home , how to lose weight without exercise , how to lose weight fast in 2 weeks 10 kg , how to lose weight at home in 7 days , how to lose weight fast with exercise , weight loss foods ,


लोकि का JUICE बहुत ही अच्छा RESULT देता है , इसे आप सुबह एक गिलाश और शाम को सोते समय एक गिलास पिए , लोकि में आप धनिया मिला सकते है , इसके साथ अगर आप इसमें पालक भी मिलकर जूस बनाए तो बहुत अच्छा रहेगा , 200 ग्राम लोकि , 20 ग्राम हरा धनिया , 50 ग्राम पालक तीनो को मिलकर जूस बनाए और सुबह शाम पिए ,,


3 . अनाज कम और सलाद और फल ज्यादा ले :

weight loss at home, weight loss for women , how to lose weight fast , weight loss exercise , weight loss pills , weight loss diet , weight loss foods , weight loss drink ,  how to lose weight in 7 days , how to lose weight fast , how to lose weight at home , how to lose weight without exercise , how to lose weight fast in 2 weeks 10 kg , how to lose weight at home in 7 days , how to lose weight fast with exercise , weight loss foods ,


weight loss at home, weight loss for women , how to lose weight fast , weight loss exercise , weight loss pills , weight loss diet , weight loss foods , weight loss drink ,  how to lose weight in 7 days , how to lose weight fast , how to lose weight at home , how to lose weight without exercise , how to lose weight fast in 2 weeks 10 kg , how to lose weight at home in 7 days , how to lose weight fast with exercise , weight loss foods ,

 अगर संभव हो सके तो अनाज कम से कम खाइये , खाने के साथ सलाद और फलो का सेवन ज्यादा करे , फ्लो में भी ज्यादातर खट्टे फल , जैसे संतरा , और अन्नानास , मौसमी 


4 . GREEN COFFEE BEANS : 

weight loss at home, weight loss for women , how to lose weight fast , weight loss exercise , weight loss pills , weight loss diet , weight loss foods , weight loss drink ,  how to lose weight in 7 days , how to lose weight fast , how to lose weight at home , how to lose weight without exercise , how to lose weight fast in 2 weeks 10 kg , how to lose weight at home in 7 days , how to lose weight fast with exercise , weight loss foods ,


ग्रीन कॉफी अगर आपको ओरिजिनल बिना मिलावट की मिल जाती है तो ये आपको 5 दिनों में ही 2 ,4 किलो तक वजन कम कर देगी , आजकल AMAZON पर 50 तरह की GREEN COFFEE है पर इनमे से EFFECTIVE कौन सी है ये जान पाना मुश्किल है , इसके लिए अगर आप किसी तरह से COFFEE की पैदावार करने वालो से CONTACT कर सके तो बहुत अच्छा रहेगा ,,

GREEN COFFEE की एक बड़ी चम्मच 10 ग्राम को 400 ग्राम पानी में उबालिये और तब तक उबालिये जब तक 150 ग्राम पानी ना रह जाए , इसके बाद इसे छानकर ग्राम ग्राम दिन में तीन बार पिए , गर्भवती महिला इसका सेवन ना करे ,,


5 . जीरा : 

weight loss at home, weight loss for women , how to lose weight fast , weight loss exercise , weight loss pills , weight loss diet , weight loss foods , weight loss drink ,  how to lose weight in 7 days , how to lose weight fast , how to lose weight at home , how to lose weight without exercise , how to lose weight fast in 2 weeks 10 kg , how to lose weight at home in 7 days , how to lose weight fast with exercise , weight loss foods ,


जीरे की एक बड़ी चम्मच को रात में पानी में भिगोकर रख दे और सुबह इस पानी को पी ले साथ ही साथ इस जीरे को चबा चबा कर खाए इससे आपको बहुत फायदा होगा , 


6 . दालचीनी और अदरक की चाय : 

weight loss at home, weight loss for women , how to lose weight fast , weight loss exercise , weight loss pills , weight loss diet , weight loss foods , weight loss drink ,  how to lose weight in 7 days , how to lose weight fast , how to lose weight at home , how to lose weight without exercise , how to lose weight fast in 2 weeks 10 kg , how to lose weight at home in 7 days , how to lose weight fast with exercise , weight loss foods ,


दालचीनी और अदरक को पकाकर इसकी चाय बनाए ध्यान रखे इसमें दूध ना मिलाए और मीठे की जगह शहद मिलाए ,,


मोटापे को कैसे कम करे , मोटापा कम करने के 5 तरीके


tags :


weight loss at home,

weight loss for women ,

how to lose weight fast ,

weight loss exercise ,

weight loss pills ,

weight loss diet ,

weight loss foods ,

weight loss drink ,


how to lose weight in 7 days ,

how to lose weight fast ,

how to lose weight at home ,

how to lose weight without exercise ,

how to lose weight fast in 2 weeks 10 kg ,

how to lose weight at home in 7 days ,

how to lose weight fast with exercise ,

weight loss foods ,

hindi shayari on life ,famous hindi shayari ,hindi (shayari attitude), shayari in hindi text ,best shayari in hindi ,new hindi shayari ,hindi shayari in english




मेकउप लड़कियों को बेहतर बनाता है 

और ब्रेकअप लड़को को बेहतर बनाता है ,,


इंसान ही इंसान की दवा है कोई दुःख देता है 

तो कोई सुकून बन जाता है 


हिम्मत मत हरो क्योकि पहाड़ो से 

निकली हुयी नदी ने आज तक किसी 

से समुन्दर का रास्ता नहीं पूछा ,,


किसी की किस्मत अच्छी है बोलने से 

पहले का बार उसके पीछे की मेहनत 

जरूर देख लेना ,,


अपनी कमियों पर भी थोड़ी नजर रखो ,

हर बार दुसरो की गलती देखना ठीक नहीं 



मांगना ही छोड़ दिया हमने वक्त किसी से 

क्या पता उनके पास इंकार करने का भी वक्त ना हो ,,


बात लगाव और अहसास की होती है 

वरना मैसेज जो कंपनी वाले भी करते है ,,


वक्त जब आँखे फेर लेता है तो 

शेर को भी कुत्ता घेर लेता है ,,


रात गयी तो तारे चले गए 

गैरो से क्या गिला करे जब हमारे चले गए 

हम जीत सकते थे कई बाजिया 

बस कुछ अपनों को जितने के लिए हम 

हारे चले गए ,,



मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे साहब 

हजारो मशहूर हो गए 

मुझे बदनाम करते करते ,,,



कुछ बातो से अनजान रहना ही अच्छा होता है 

कभी कभी सब कुछ जान लेना भी बहुत तकलीफ 

देता है ,,


जो बाटोगे वहीं आपके पास बेहिसाब होगा 

फिर चाहे वह धन हो , सम्मान हो , अपमान हो 

नफरत हो या प्रेम ,,,


सफलता को कोई मन्त्र नहीं 

ये सिर्फ परिश्रम का फल है ,,



hindi shayari on life

famous hindi shayari

hindi (shayari attitude)

shayari in hindi text

best shayari in hindi

new hindi shayari

hindi shayari in english 

While driving the car at night, the light of the vehicle coming from the front does not shine in the eyes, what can be done to avoid it? रात को कार चलाते हुए आंखों में सामने से आ रहे वाहन की लाइट ना लगे, उससे बचने के लिये क्या कर सकते हैं?

 इसके लिए हम आपको बहुत ही सटीक तरीका बताएंगे लेकिन ध्यान रहे इसका गलत इस्तेमाल बिलकुल न हो 



कई बार चाहते हुए और ना चाहते हुए हमे रात में सफर करना पड़ता है तभी हमे अक्सर इस समस्या का सामना करना पड़ता है की सामने से आने वाली गाड़ियों की लाइट हमारी आँखों पर पड़ती है , लेकिन इस बात को सभी छोटे बड़े वाहन वाले जानते है की गाड़ी  की हेडलाइट के दो ही "मोड"(तरीके) होते हैं, "LOW BEAM इसका मतलब होता है धीमी लाइट जो की पास की दुरी को दिखाता है , और HIGH BEAM इसका मतलब होता है तेज लाइट ये हमे दूर तक दिखाता है , हम हर बार इसका सही तरिके से इस्तेमाल नहीं करते और कई बार हम सही तरिके से इस्तेमाल कर रहे होते है लेकिन सामने से आने वाला उस्ताद होता है वो इसका सही तरिके से इस्तेमाल नहीं करते ऐसे में हमे कुछ दिखाई नहीं देता और हमारा हमारा रात का सफर बहुत ही रिस्की और थका देने वाला होता है क्योकि सामने से आ रही गाड़ी की HIGH BEAM वाली तेज लाइट सीधे हमारे मुँह और आँखों पर पड़ती है जिससे हमे उस लाइट के लावा कुछ दिखाई नहीं पड़ता इसकी वजह से हमे गाड़ी की गति बहुत धीमी करनी पड़ती है कहि टक्कर न हो जाए , ऐसा क्यों होता है यह आज मैं आपको बताऊंगा दरअसल हर प्रकार की गाड़ियों में (दुपहिया वाहन छोड़कर) हेड लाइट को एडजस्ट करने के लिए गाड़ी के डैशबोर्ड पर एक एडजेस्टर स्विच लगा होता है इसके सही इस्तेमाल की जानकारी बहुत कम लोगों को होती है,


हमारी गाड़ी में VOLUME जैसा SWITCH होता है जिसको घुमाने से गाड़ी की लाइट LO BEAM और HIGH BEAM पर हो जाती है वही TWO WHEELER में सिर्फ UP AND DOWN वाला SWITCH होता है कई बार हमारे घरो के  छोटे बच्चे हैं इस स्विच को घुमा देते हैं जिस वजह से गाड़ी की हेडलाइट की दिशा बदल जाती है वास्तव में इस SWITCH का कनेक्शन हमारी गाड़ी की HEADLIGHT के साथ होता है , गाड़ी यानि FOUR WHEELER की HEAD LIGHT के अंदर एक छोटा सी मशीन लगी होती है जिसके अंदर दोनों तरफ घूमने वाली एक मोटर लगी होती है जब हमे हेड लाइट के रिफ्लेक्टर को ऊपर नीचे करने करना होता है तो हमे इस SWITCH को घुमाना पड़ता है 


अगर आपको कभी इस तरह की समस्या आती है तो अपनी गाड़ी को घर से निकलने से पहले अपनी गाड़ी को थोड़ा दूर से एक दीवार के सामने खड़ी कर लीजिए और अपनी लाइट को SWITCH के द्वारा ADJUST कर लीजिए ,बस इतने से आपका काम हो जाएगा 


अब कई बार एक समस्या और हम सबके सामने आती है और वो समस्या है कुछ TRUCK DRIVER की ये इतनी उचाई पर बैठे होते है की हमारी LIGHT तो क्या इन्हे हमारी गाड़ियों की छत दिखाई देती है  हमारी गाड़ी की लाइट से इन पर तो कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारी गाड़ी की लाइट से उनकी ट्रक लाइट भी ऊंचाई पर होती है। तो कुछ ट्रक वाले इतने उस्ताद होते है की आप इनसे जितना मर्जी डीपर मांगो पर यह अपनी LIGHT जैसी है वैसी ही रखते है चाहे सामने वाला कुछ भी कर ले ,अब ऐसी स्तिथि में हम करे भी तो क्या , ऐसे में कुछ देर हमे उन्हें झेलना ही पड़ता है लगभग सभी लोगों को रात के समय सफर करते हुए ऐसे महान लोग जरूर मिलते है की आप उनसे कितना भी DEEPER मांगो वो अपनी गाड़ी को HIGH BEAM पर ही रखते है , अब इसके लिए एक अच्छा IDEA है जिससे सामने वाला खुद ही आपसे डीपर मांगेगा , इसके बाद आपका रात का सफर मजेदार कटता है 


अब आपको करना क्या है आप अपने वाहन को किसी अच्छे ELECTRICIAN के पास ले जाए और DRIVER वाली साइड की यानि गाड़ी की RIGHT HAND SIDE की HEAD LIGHT की BEAM थोड़ी ऊपर करवा ले , जिससे आपकी गाड़ी की LIGHT सामने वाले के मुँह पर लगेगी जिससे वह खुद ही आपसे DEEPER मांगेगा ,बस इतना करो इसके बाद आप भी उसे LO BEAM दो और सामने वाला भी LO BEAM देगा  अगर सामने वाला डिपर पर मांगे तो डिपर जरूर देना। 

KALO , CHUDEL , KALO राजस्थान के कुलभाटा गांव की कालों चुड़ैल का रहस्य ,जो जवान लड़कियों को बनाती है अपना शिकार ?

 राजस्थानी स्थित कुलभाटा गांव में कालो नाम की चुड़ैल की दहशत आज भी है। कहा जाता है कि इस चुड़ैल ने 18वीं शताब्दी में कुलभाटा गांव के अंदर अपना आतंक फैला रखा था और अमर होने के लिए इस गांव की जवान लड़कियों को मारकर उनकी बलि चढ़ाती थी।


IS THIS KALO CHUDAIL A REALITY OR SUPERSTITION .  KALO



 कालो चुड़ैल के आतंक से गांव वालों ने अपनी जवान लड़कियों को को घर से निकलने से मना कर दिया था की कहि वो भी चुड़ैल के सामने न आ जाए  लेकिन फिर भी गांव वाले इस चुड़ैल से बहुत ही ज्यादा परेशान रहते थे क्योकि हर रोज कभी ना कभी कोई ना कोई लड़की उसकी चपेट में आ जाती थी और मारी जाती थी । उस चुड़ैल कालो के डर से  कुलभाटा गांव जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है लेकिन इसके पीछे स्थानीय लोगों का यह कहना है कि यहाँ कुछ लोगों ने इस गांव में प्रवेश करने की कोशिश की। लेकिन वे सब मारे गए थे। 

IS THIS KALO CHUDAIL A REALITY OR SUPERSTITION .  KALO


कुछ जानकारों का यह मानना है कि इस गांव की डरावनी कहानियों का सहारा लेकर एक गिरोह इस गांव में अवैध काम करता है जो काफी समय से कर रहे है ।आसपास के गांव से गायब हुए लोग इसी गिरोह में शामिल हो जाते हैं। इस गिरोह ने ही इन भूतिया कहानियों को इतना ज्यादा प्रचलित किया है ताकि कोई भी इस गांव में ना आए। कालो चुड़ैल के ऊपर बॉलीवुड की एक मूवी भी बन चुकी है जिसका नाम कालो है और यहां 2010 में रिलीज हुई थी।



IS THIS KALO CHUDAIL A REALITY OR SUPERSTITION .  KALO


कालो चुड़ैल से बचने के लिए कुलभाटा गांव के लोगो ने एक बहुत बड़े सिद्ध तांत्रिक की मदद ली और इस सहारे से चुड़ैल को पकड़कर रेतीले रेगिस्तान में मारकर दफना दिया लेकिन मुसीबत अभी टली नहीं असली मुसीबत तो कालों के मरने के बाद शुरू हुई कालो मरने के बाद भी गांव में वापस आ गई और इस बार वह और भी ज्यादा खतरनाक हो गई थी। जिससे उसे कोई भी नहीं मार सकता था और उसने गांव वालों से बदला लेना शुरू कर दिया था। इस चुड़ैल के डर से गांव वालों ने कुलभाटा गांव एक ही दिन में खाली कर दिया था। आज 250 सालों से भी अधिक समय हो गया है लेकिन कुलभाटा गांव आज भी भारत की डरावनी जगहों में से एक है। कहा जाता है कि कालो नाम की भयानक आफत आज भी इस वीराने और खंडहर हो चुके कुलभाटा गांव में भटकती है और कहा जाता है की आज भी जो इस गांव में जाता है वह लौट के नहीं आता है


अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो हमे अभी FOLLOW करे ताकि समय समय पर आपको ऐसी जानकारी मिलती रही 


धन्यवाद!


राजस्थान के कुलभाटा गांव की कालों चुड़ैल का रहस्य ,जो जवान लड़कियों को बनाती है अपना शिकार ?


IS THIS KALO CHUDAIL A REALITY OR SUPERSTITION .


KALO

I'm pregnant, and I'm 16 years old. What should I do? मैं गर्भवती हूँ, और मेरी उम्र 16 साल है। मुझे क्या करना चाहिए?

 As a mom at 19, pregnant at 18, please please PLEASE, tell your parents. Tell the dad (if you are not sure who it is- that's alright too.) because he deserves an opportunity to be a parent if you so value more highly to keep the baby and lift him/her yourself.

I'm pregnant, and I'm 16 years old. What should I do?  i'm pregnant when should i go to the doctor  i'm 16 and pregnant can i go to the doctor alone i'm pregnant when will i start to show what to do if pregnant and don't want it what happens if you get pregnant under 16 getting a 16 year old pregnant


Being pregnant- regardless of the decision- goes to be the toughest thing you have been through. Whether it's an abortion (which is stressful for the procedure in a very mental/physical/emotional manner), keeping the baby (which is stressful in an exceedingly mental/physical/emotional manner), or giving the baby up for adoption (which again, is stressful during a physical/mental/emotional manner)- you may NEED SUPPORT.


Support is that the one thing that helped me not go crazy. you may lose friends and gain fake ones. you may gain true friends similarly, and learn lots about yourself.


Ask yourself what you wish to try to do. this can be YOUR body and YOUR life you're changing, irrespective of the choice.


How I came to my decision:


-I was 18 and a senior in high school. I revealed on February 28, 2014, that i used to be pregnant with my boyfriend's (of 2.5 years) child. i could not stand the thought of abortion, and never would are able to follow through with an adoption, hence I chose to stay her. My child saved my life. i used to be in an abusive relationship and due to her, I left. If I hadn't had her- i'd have died or still be scared to seem anyone within the eye.


How my friend came to her decision to own an abortion:


-She was 17, and a junior in high school. She discovered in December she was 6w with a baby from a bloke she'd been dating since lyceum. She chose to own an abortion because her life plan didn't include a toddler at such a young age, and she or he didn't want to fret for that baby for the remainder of her life.


How my relief came to her decision to administer her son up for adoption:


-She was 15, a freshman in high school. She discovered in May that she was 8w together with her son. She had no boyfriend (broken up a month prior), her life plan is to become a doctor, and he or she couldn't bear the thought of an abortion. So she took the steps, and that i helped her (I was 17 at the time) find a decent family with the assistance of her parents. She incorporates a beautiful little boy who is being raised by a family who loves him to pieces and provides everything she would want him to possess and more. She visits with him monthly as a 'friend', and that they attempt to tell him she's his biological mother within the future after they all agree it is time for him to grasp.


Does this make the three people different? No. It makes us different within the sense of we were all at different places in life and made the selections that were BEST for us. Yes, some days my friends get envious of my daughter & I. Yes, some days i buy envious of the carefree less responsibilities they need. But no, none folks regret our decisions.


So make your decision for YOU. nobody else.


If you select to stay the baby:

-get a job

-try and acquire classes done over the summer to hurry up after you can graduate

-start rearranging your room to create room for the furniture a baby requires, unless you happen to possess a spare bedroom you'll use for his/her nursery.

-Find a support group if in any respect possible.

-DO NOT unify because you have got a baby. Please, just don't.


STORY TAKEN FROM QUORA



TAGS :

I'm pregnant, and I'm 16 years old. What should I do?


i'm pregnant when should i go to the doctor


i'm 16 and pregnant can i go to the doctor alone

i'm pregnant when will i start to show

what to do if pregnant and don't want it

what happens if you get pregnant under 16

getting a 16 year old pregnant


quotes status, quotes in hindi, quotes status in hindi, quotes about life ,quotes in hindi quotes in english quotes on life in hindi quotes on smile quotes on love quotes for life

1. दोस्तों के दिलो में रहने की इज़ाज़त नहीं मांगी जाती 

ये तो वो जगह है जहा कब्जे किये जाते है ,,,


quotes in hindi quotes in english quotes on life in hindi quotes on smile quotes on love quotes for life


2. इंसान ही इंसान की दवा है 

कोई दुःख देता है तो कोई 

सुकून बन जाता है ,,,


3. जिंदगी जब कठिन समय में 

नाच नचाती है तो ढोलक बाजने 

वाले अपने जान पहचान के ही 

होते है ....



4. बरसो पुराना टुटा रिश्ता भी जुड़ जाएगा 

लेकिन शर्त है की उस व्यक्ति को आपकी 

जरूरत होनी चाहिए ...



5. सुख व्यक्ति के अहंकार की परीक्षा लेता है 

और दुःख व्यक्ति के धैर्य की ......

दोनों परीक्षाओ में उतरीन व्यक्ति का 

जीवन ही सफल होता है ....



6. दिल से की हुयी प्रार्थना जरूर परमात्मा तक 

पहुँचती है उसके लिए भाव जरूरी है भाषा नहीं ,

ना ही मन्त्र , ना ही कोई ग्रन्थ ,बस जरूरी है 

एक सच्चा मन।।। 



7. स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार 

करने की नियत हो तो इंसान बहुत कुछ सीख 

सकता है ....



8. हमेशा याद रखना 

जीभ कभी नहीं फिसलती है 

दिमाग में जो चल रहा होता है 

वह हमेशा जीभ पर आता है ,,,



9. जीने का बस यही अंदाज रखो 

जो तुम्हे ना समझे उसे नजरअंदाज करो ,,


10. सबसे साफ दिल वालो को ही ये जिंदगी 

सबसे कठिन पाठ पढ़ाती है ,,,


11. शांत रहने वाले लोग 

अक्सर सबसे तेज दिमाग के होते है ,,,


12. ग़लतफ़हमी जिससे है उसी से बात करे 

दुसरो से बात करोगे तो बात और बढ़ जाएगी ,,,


13. कुछ इस कदर बातें हमारी कम हो गयी 

कैसे हो से शुरू होकर 

ठीक हूँ पर खत्म हो गयी ,,,



14. मायने खो देते है वो जवाब जो 

वक्त पर नहीं मिलते ,,,


15. LIFE का सबसे जोरदार थप्पड़ 

EXPECTATIONS मारती है ,,,


tags :

quotes status,

quotes in hindi,

quotes status in hindi,

quotes reels,

quotes about life,

कोट्स,

quotes video editing,

quotes reels kaise banaye,

कोट्स इन इंग्लिश,

quotes a p j abdul kalam,

a quiet place 2 trailer,

a quotes place full movie  

quotes in hindi

quotes in english

quotes on life in hindi

quotes on smile

quotes on love

quotes for life