While driving the car at night, the light of the vehicle coming from the front does not shine in the eyes, what can be done to avoid it? रात को कार चलाते हुए आंखों में सामने से आ रहे वाहन की लाइट ना लगे, उससे बचने के लिये क्या कर सकते हैं?

 इसके लिए हम आपको बहुत ही सटीक तरीका बताएंगे लेकिन ध्यान रहे इसका गलत इस्तेमाल बिलकुल न हो 



कई बार चाहते हुए और ना चाहते हुए हमे रात में सफर करना पड़ता है तभी हमे अक्सर इस समस्या का सामना करना पड़ता है की सामने से आने वाली गाड़ियों की लाइट हमारी आँखों पर पड़ती है , लेकिन इस बात को सभी छोटे बड़े वाहन वाले जानते है की गाड़ी  की हेडलाइट के दो ही "मोड"(तरीके) होते हैं, "LOW BEAM इसका मतलब होता है धीमी लाइट जो की पास की दुरी को दिखाता है , और HIGH BEAM इसका मतलब होता है तेज लाइट ये हमे दूर तक दिखाता है , हम हर बार इसका सही तरिके से इस्तेमाल नहीं करते और कई बार हम सही तरिके से इस्तेमाल कर रहे होते है लेकिन सामने से आने वाला उस्ताद होता है वो इसका सही तरिके से इस्तेमाल नहीं करते ऐसे में हमे कुछ दिखाई नहीं देता और हमारा हमारा रात का सफर बहुत ही रिस्की और थका देने वाला होता है क्योकि सामने से आ रही गाड़ी की HIGH BEAM वाली तेज लाइट सीधे हमारे मुँह और आँखों पर पड़ती है जिससे हमे उस लाइट के लावा कुछ दिखाई नहीं पड़ता इसकी वजह से हमे गाड़ी की गति बहुत धीमी करनी पड़ती है कहि टक्कर न हो जाए , ऐसा क्यों होता है यह आज मैं आपको बताऊंगा दरअसल हर प्रकार की गाड़ियों में (दुपहिया वाहन छोड़कर) हेड लाइट को एडजस्ट करने के लिए गाड़ी के डैशबोर्ड पर एक एडजेस्टर स्विच लगा होता है इसके सही इस्तेमाल की जानकारी बहुत कम लोगों को होती है,


हमारी गाड़ी में VOLUME जैसा SWITCH होता है जिसको घुमाने से गाड़ी की लाइट LO BEAM और HIGH BEAM पर हो जाती है वही TWO WHEELER में सिर्फ UP AND DOWN वाला SWITCH होता है कई बार हमारे घरो के  छोटे बच्चे हैं इस स्विच को घुमा देते हैं जिस वजह से गाड़ी की हेडलाइट की दिशा बदल जाती है वास्तव में इस SWITCH का कनेक्शन हमारी गाड़ी की HEADLIGHT के साथ होता है , गाड़ी यानि FOUR WHEELER की HEAD LIGHT के अंदर एक छोटा सी मशीन लगी होती है जिसके अंदर दोनों तरफ घूमने वाली एक मोटर लगी होती है जब हमे हेड लाइट के रिफ्लेक्टर को ऊपर नीचे करने करना होता है तो हमे इस SWITCH को घुमाना पड़ता है 


अगर आपको कभी इस तरह की समस्या आती है तो अपनी गाड़ी को घर से निकलने से पहले अपनी गाड़ी को थोड़ा दूर से एक दीवार के सामने खड़ी कर लीजिए और अपनी लाइट को SWITCH के द्वारा ADJUST कर लीजिए ,बस इतने से आपका काम हो जाएगा 


अब कई बार एक समस्या और हम सबके सामने आती है और वो समस्या है कुछ TRUCK DRIVER की ये इतनी उचाई पर बैठे होते है की हमारी LIGHT तो क्या इन्हे हमारी गाड़ियों की छत दिखाई देती है  हमारी गाड़ी की लाइट से इन पर तो कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारी गाड़ी की लाइट से उनकी ट्रक लाइट भी ऊंचाई पर होती है। तो कुछ ट्रक वाले इतने उस्ताद होते है की आप इनसे जितना मर्जी डीपर मांगो पर यह अपनी LIGHT जैसी है वैसी ही रखते है चाहे सामने वाला कुछ भी कर ले ,अब ऐसी स्तिथि में हम करे भी तो क्या , ऐसे में कुछ देर हमे उन्हें झेलना ही पड़ता है लगभग सभी लोगों को रात के समय सफर करते हुए ऐसे महान लोग जरूर मिलते है की आप उनसे कितना भी DEEPER मांगो वो अपनी गाड़ी को HIGH BEAM पर ही रखते है , अब इसके लिए एक अच्छा IDEA है जिससे सामने वाला खुद ही आपसे डीपर मांगेगा , इसके बाद आपका रात का सफर मजेदार कटता है 


अब आपको करना क्या है आप अपने वाहन को किसी अच्छे ELECTRICIAN के पास ले जाए और DRIVER वाली साइड की यानि गाड़ी की RIGHT HAND SIDE की HEAD LIGHT की BEAM थोड़ी ऊपर करवा ले , जिससे आपकी गाड़ी की LIGHT सामने वाले के मुँह पर लगेगी जिससे वह खुद ही आपसे DEEPER मांगेगा ,बस इतना करो इसके बाद आप भी उसे LO BEAM दो और सामने वाला भी LO BEAM देगा  अगर सामने वाला डिपर पर मांगे तो डिपर जरूर देना। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें