तेरे शहर मे चर्चे तेरे इश्क़ के मेरे गांव मे मशहूर है सादगी मेरी ,,,quotes on life , quotes in hindi, motivational quotes , unique quotes on life , short quotes , quotes on attitude , quotes of the day , short quotes on life

जीवन सड़क की तरह है यह कभी भी सीधी नहीं होती 

कुछ दूर बाद मोड़ अवश्य आता है , 

इसलिए धैर्य के साथ चलते रहिये 

आपकी जिंदगी का सुखद मोड़ आपका 

इंतज़ार कर रहा है ,,




आदत थी दूध में शक्कर की तरह घुल मिल जाने की 

याद ही नहीं रहा की जमाना तो शुगर फ्री हो गया है ,,


अकेले खुश है ...

ना साथ किसी का 

ना सहारा है कोई ...

ना अब हम किसी के 

ना हमारा है कोई।।। 



लोग कहते है जब कोई अपना दूर चला जाता है 

तो बड़ी तकलीफ होती है ,

पर ज्यादा तकलीफ तो तब होती है जब कोई 

अपना पास होकर भी दूरिया बना लेता है ,,



दुनिया में सबसे ज्यादा सपने 

इस बात ने तोड़े है की 

लोग क्या कहेंगे ,,


दिलो मे वही बसते है जिनका मन साफ होता है 

क्योकि सुई मे वही धागा प्रवेश कर सकता है 

जिस धागे मे कोई गांठ ना हो ....



दुनिया वालो को नहीं 

दुनिया बनाने वाले को राजी कीजिए ...



पहचान बड़े लोगो के साथ नहीं 

साथ देने वाले लोगो से होनी चाहिए ...



सदैव याद रखिये किसी दूसरे के व्यवहार मे 

इतनी ताकत नहीं होनी चाहिए कि वो आपके 

मन की सह्न्ति को ख़तम कर दे ....



जो कमजोर होते है वही किस्मत का रोना रोते है ,

जिन्हे उगना होता है वो पत्थर का सीना चीर कर भी 

उगते है ,,


कोई आपको ना समझे तो टेंशन मत लेना 

क्योकि अच्छे लोग सबको समझ मे नहीं आते ...



समय से ज्यादा सिर्फ उन्ही रिश्तो की कद्र करो 

जिन्हो ने समय पर आपका साथ दिया हो ...



जब शब्दों मे बताने पर भी कोई तुम्हारे कष्ट को 

महसूस ना करे , तो लेना की तुमने अपना कष्ट 

गलत जगह और गलत व्यक्ति के सामने व्यक्त कर दिया ,,



जिसमे सच बोलने की आदत होती है 

सबसे अधिक नफरत का पात्र वही बनता है ,,



जरुरत पड़े तो याद कर लेना मे 

आपकी तरह इग्नोर नहीं करूँगा ,,



दो लफ्ज तुम्हे सुनाने के लिए 

मेने हजारो लफ्ज लिखे जमाने के लिए ,,,


ताल्लुक खत्म करने का इख़्तियार था उनको 

पर वो जो बना रहे थे वो बहाने अजीब थे ,,,


हाल बदले तो कुछ बात बने 

साल तो हर साल बदलता है ,,


जब वक्त अपना ना रहे 

तब अपने भी कहा अपने रहते है ,,


तेरे शहर मे चर्चे तेरे इश्क़ के 

मेरे गांव मे मशहूर है सादगी मेरी ,,,


सपनो को पाने के लिए समझदार 

नहीं पागल बनना पड़ता है ,,,



आप जितना कम बोलोगे लोग आपको 

उतना ही ज्यादा सुनना चाहेंगे , इसलिए जब 

जरूरत पड़े तब ही बोलिये ,,   



TAGS :

quotes on life ,

quotes in hindi,

motivational quotes ,

unique quotes on life ,

short quotes ,

quotes on attitude ,

quotes of the day ,

short quotes on life


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें