बिना पैसे के कैसे बने करोड़पति ?

नमस्कार दोस्तों ....
   आज का पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाला है , ये पोस्ट हर उस आदमी के लिए है जो कहता है पैसा कमाना बहुत ही मुश्किल काम है , या फिर उन लोगो के लिए जो कहते है की जीवन में आगे बढ़ने के लिए जो पूंजी चाहिए वो उनके पास नहीं है इसलिए वो गरीबी में ही जी रहे है ,
ये पोस्ट है उन लोगो के लिए जो जीवन में आगे बढ़ना चाहते है परन्तु उन्हें दूर दूर तक कोई रास्ता दिखाई नहीं देता .......
दोस्तों आपने वो कहावत तो सुनी होगी की इस दुनिया में गरीब पैदा होना कोई बुरी बात नहीं पर गरीब  मरना सबसे बुरी बात है ,
दोस्तों जो लोग सोचते है की वो गरीब है और वो गरीब ही मर जाएंगे तो ये उनकी अपनी छोटी सोच है सबसे पहले इस छोटी सोच को अपने अंदर से निकल फेकिये , और अब बात करते है कुछ कामो की जो आप कर सकते है ....
 तो आज हम आपको बताएंगे कुछ सरल और बहुत ही काम सिर्फ १ हज़ार रूपये से भी सुरु होने वाले बिज़नेस के बारे में जिस से आप ३०००० तक कमा सकते है १००० रूपये लगा कर ...
सबसे पहले आपको एक ही काम करना होगा अपनी ईगो , अहंकार  छोड़िये , ....
सबसे पहले आपके मोहल्ले , आपकी कॉलोनी या फिर आपके ही शहर से शुरू करते है ..
आपने एक प्रेस करने वाला इंसान देखा होगा जो , आपकी कॉलोनी , आपके मोहल्ले या फिर आपके शहर में कही किसी मकान के कोने पर या फिर किसी पेड़ के निचे खड़ा होकर प्रेस करता है ,  अब आप मुझे पहले तो ये बताइये की कितना पैसा लगा होगा उसे उस काम को शुरू करने में , में आपको बताता हूँ ज्यादा से ज्यादा एक हज़ार से दो हज़ार रूपये ,
Related image

अब आपको एक प्रेस वाले काम से कमाई बता दूँ अगर कोई ाचे से कर रहा है या करना चाहता है ,
एक प्रेस करने वाला आदमी आपसे एक छोटे  कपडे के जैसे शर्ट के आपसे १० रूपये लेता है और समय लगता है २ से ३ मिनट , इस हिसाब से एक घंटे में अगर वो २० कपडे भी प्रेस कर ३ मं एक कपडे के हिसाब से तो वह एक घंटे में कमाता है २०० रूपये , और अगर वह दिन में ५ घंटे भी काम करता है तो वह कमाता है १००० रूपये हर दिन , महीने के हुए  ३०००० ,
अब आप मुझे बताइये आप कितना कमाते है कुछ नौकरी वाले लोग भी इस पोस्ट को पढ़ रहे होंगे , अगर आप फ्रेस्सेर कही जॉब के लिए जाते है तो आपको पंद्रह हज़ार से ज्यादा कोई नहीं देता और ३० हज़ार पहुंचने में लगते है काम से काम ४ साल , आप १५००० कमाते है और बड़े चौड़े होकर उस प्रेस वाले को बोलते है ले प्रेस करके जल्दी कपडे दे आप क्या समझते है वो आपसे कम कमाता है ... 
लेकिन आप ऐसा क्यों करेंगे आप तो साहब है , आपको पैसे भी कमाने फिर इज़्ज़त भी पूरी चाहिए , कपडे भी साफ रहने चाहिए और समाज में स्टेटस भी होना चाहिए आप ये क्यों करेंगे ,
चलिए अब दूसे कम की बात करते है जिसमे आपको ज्यादा लागत नहीं लगानी पड़ती और मोटी कमाई होती है वो भी कभी न रुकने वाला काम ..
जी है एक गाड़ी धोने वाला ,बाइक धोने वाला , आप मार्किट में अपनी गाड़ी डलवाने ले जाते है तो २०० या छोटे शहरों में १५० दे कर आते है , व्ही एक बाइक को डलवाने के आप ४० से ८० रूपये तक देकर आते है
एक बाइक धोने में कितना समय लगता है १५ मिनट , हम न ४० न ८० हम एवरेज ५० रूपये मन लेते है , एक घंटे में ४ बाइक जबकि धोता वो इसे कही ज्यादा है पर आप ४ ही ले लीजिए तो उसकी एक घंटे की कमाई हुई २०० रूपये अगर वह आपके ऑफिस समय के बराबर समय दे तो उसकी २०० रूपये घंटे के हिसाब से कमाई हुई १६०० रूपये एक दिन के , और ४८००० एक महीने के ,

Image result for image of a bike washer

मेरा फिर से एक सवाल आपसे की क्या आप इतना कमाते है ? यदि इतना कमाते है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं कमाते तो सोच कर देखिये वो आपसे बहुत आगे है ,और वो गाड़ी धोने वाला एक अनपढ़ या फिर का पड़ा लिखा इंसान भी हो सकता है इसमें भी किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती ...

अब बात करते है एक इनसे कुछ बड़े काम की , बड़ा काम कमाई के हिसाब से न की इन्वेस्टमेंट के हिसाब से आपको यह भी १० से १५ हज़ार लगाने होंगे ,
जी हाँ आपने अपने शहर में एक पानी पूड़ी का ठेला देखा है जहां अलग अलग जगहों पर अलग अलग रेट होते है कही दस की पांच , कही २० की पांच तो कही कही तीस से पचास की भी पांच मिलती है , आपको पता है जो पचास की ५ मिलती है उनमे कितनी इन्वेस्टमेंट या लागत आती है सिर्फ और सिर्फ १० रूपये से ज्यादा नहीं , और जो दस की पांच आती है उनमे २ रूपये से ज्यादा नहीं ,

Related image

अगर आप किसी अच्छी जगह का चुनाव कर लेते है और आपकी पानी पूड़ी में टेस्ट अच्छा है तो आप महीने का एक लाख तक भी कमा सकते है , अगर अब भी आप सोच रहे है की आपको छोटे काम से शुरुवात नहीं करनी आप तो बड़े आदमी हो , तो जरा सोचिये क्या आप रिलायंस से भी आगे निकल जाओगे जो आज भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली कंपनी है ,
क्या उनके फाउंडर ने धीरूभाई अम्बानी ने पेट्रोल पम्प पर काम करने से पहले सोचा था की वो ये छोटा काम नहीं करेंगे , उन्होंने पहले छोटे काम से शुरवात की शर्म नहीं की और रिजल्ट आपके सामने है , इस से बड़ा उदहारण और क्या हो सकता है,
कहते है प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं पड़ती ,
एक और उदहारण डोसा प्लाजा का नाम इंटरनेट पर सर्च कीजिए और पढ़िए उसकी कहानी आज सौसे ज्यादा फ्रैंचाइज़ी है और १० से ज्यादा देशो में उनका बिज़नेस है करोड़ो रूपये का टर्नओवर है आज और शुरुवात जानते है एक चाय वाले के यहां बर्तन धोने से शुरवात की थी उन्होंने ...
एक और उदहारण आपको बताता हूँ जी हाँ नाम है रमेश बाबू इन्होने अपना काम एक नाइयानि के बल काटने से शुरू किया और आज उनके पास देश की सबसे बड़ी रेंटल कार कंपनी है जहां मर्सेडीज़ से लेकर रोल्स रॉयल्स तक किराए पर मिलती है हम से बहुत लोगो ने या गाड़ी देखि तक नहीं होंगी पर शुरुवात की एक छोटे काम से ....
तो दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे ,
मिलते है आपसे अगले पोस्ट में ...
 धन्यवाद .... 
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें