घर की अलमारी ,घडी ,कलैंडर और आइना कहा पर लगाए , घर मे आने लगेगी लक्ष्मी , चारो तरफ से मिलेगी कामयाबी , हर तफ होगी जय जयकार

 नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे हम बात करेंगे वास्तु से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे मे जिसके अनुसार आप घर की घडी , घर मे कलैंडर किस दिशा मे लगाए , इसके साथ साथ अलमारी किस दिशा मे रखे और आइना किस दिशा मे लगाए ये जानेंगे , 

#VastuShastra #HomeDesign #InteriorVastu #VastuTips #FengShui #PositiveEnergy #VastuRemedies #VastuForHome #VastuConsultation #VastuPrinciples #AuspiciousDirections #EnergyFlow #VastuExpert #HarmonyAtHome #VastuGuidelines #VedicArchitecture #SpiritualDesign #BalanceAndHarmony #GoodVibesOnly #SacredSpace


दोस्तों वास्तु शास्त्र बहुत ही पुराना शास्त्र है जो हमे हमारे जीवन मे चल रही दिक्कतों से बचाता है साथ ही साथ आने वाली परेशानियों से भी अवगत करता है , 

तो आइये जानते है की वास्तु शास्त्र के अनुसार इन 4 चीजों की जगह और दिशा क्या होनी चाहिए , 


सबसे पहले आता है घडी का आकर , वास्तु शास्त्र के अनुसार घडी का आकर या गोल होना चाहिए या फिर अंडाकार होना चाहिए , चकोर यानि आयताकार घडी नहीं लेनी चाहिए क्योकि अक्सर इनके कोने नुकीले होते है , और वास्तु शास्त्र के अनुसार घडी के कोने नुकीले नहीं होने चाहिए , वास्तु शास्त्र के अनुसार नुकीले और धारदार चीजों को नकारात्मक ऊर्जा का श्रोत माना जाता है , 

घडी के अंदर देवी देवताओ की तस्वीरें ना हो , हम मे से हर किसी के घर मे ये देखा जाता है की घडी को हम कभी साल 6 महीने मे एक बार साफ़ करते है , ऐसे मे भगवन की तस्वीरों के ऊपर भी गंदगी यानि रेत जमा हो जाता है , भगवान की गन्दी तस्वीरें नकारात्मक ऊर्जा घर मे लाती है , यही कारण है की घर के मंदिर मे राखी मूर्तियों और तस्वीरों को हमेशा साफ़ रखा जाता है , इसलिए घडी के अंदर कभी भी भगवान की फोटो नहीं होनी चाहिए , 

घर मे लगी घडी कभी बंद नहीं होनी चाहिए , बंद पड़ी घडी का घर मे अशुभ परिणाम होता है , खासकर वह घडी जिसमे आप रोज समय देखते है उसे हमेसा चलते रहना चाहिए , कभी उसकी battery समाप्तः हो जाए तो वो बात अलग है लेकिन उसे बहुत दिनों तक बंद ना रहने दे , 

घडी का समय , घडी सदैव हमेशा समय पर रखे या फिर समय से थोड़ा आगे रखे इससे आप सफलता की नई उचाईयो पे पहुचंगे , समय से पीछे रहने वाली घडी का प्रकोप इतना बुरा होता है की ये आपको कभी आगे नहीं बढ़ने देगी , वास्तु के अनुसार जो घडी समय से पीछे चलती है उस घर मे रहने वाले लोग हमेशा पीछे ही रहते है , उनका विकास नहीं हो पाता , 

घडी की दिशा : वास्तु शास्त्र के अनुसार घडी को कभी भी दक्षिण दिशा मे नहीं लगाना चाहिए , दक्षिण दिशा ठहराव का प्रतीक है और मनुष्य जीवन मे ठहराव अशुभ माना जाता है , दक्षिण दिशा मृत्यु की दिशा मानी जाती है इस दिशा मे घडी लगाने से अपयश मिलता है , दक्षिण दिशा मे घडी लगाने पर जब समय देखंगे तो मनुष्य का मुख दक्षिण दिशा मे रहता है जिसे अशुभ माना जाता है , घडी को हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए  , 

मुख्य द्वार पर घडी : घडी को कभी भी मुख्य द्वार के ऊपर अथवा पीछे ना लगाए इससे समय का अशुभ प्रभाव पड़ता है ,

कलैंडर की दिशा : calander हमे शुभ और अशुभ तिथियों से अवगत कराता है इसलिए calander को भी कभी दक्षिण दिशा मे ना लगाए , calander को भी हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा मे लगाए , पूर्व दिशा मे कलैंडर लगाने से मनुष्य की उन्नति होती है इस दिशा मे उगते सूरज की फोटो वाला कलैंडर लगाए , ध्यान दे कलैंडर का रंग हल्का लाल या गुलाबी रंग का होना चाहिए इसके बहुत ही शुभ परिणाम मिलेंगे , उत्तर दिशा की और नदी , झरने ,समुद्र की फोटो हो इसमें सफ़ेद रंग का इस्तेमाल ज्यादा होना चाहिए , ध्यान रहे की कलैंडर मे कभी भी मायुश चेहरे , हिंसक जानवर आदि नहीं होने चाहिए , 

#VastuShastra #HomeDesign #InteriorVastu #VastuTips #FengShui #PositiveEnergy #VastuRemedies #VastuForHome #VastuConsultation #VastuPrinciples #AuspiciousDirections #EnergyFlow #VastuExpert #HarmonyAtHome #VastuGuidelines #VedicArchitecture #SpiritualDesign #BalanceAndHarmony #GoodVibesOnly #SacredSpace


इससे अलग अलमारी की दिशा : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की अलमारी हमारे घर के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सामानों मे से एक है , वास्तु शास्त्र के अनुसार अलमारी की सही दिशा और जगह आपके जीवन मे खुशहाली ला सकती है , घर मे दान का आगमन होने के बाद घर मे धन रुकने लगता है , घर मे बीमारी या संशय नहीं आती , इसके विपरीत जब हम जाने अनजाने अलमारी को घर के गलत जगह पर रख देते है या फिर अलमारी को गलत दिशा मे रख देते है तो घर मे कई बीमारिया आ जाती है , घर मे धन तो आता है पर रुकता नहीं इसके लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर की अलमारी की जगह जिम्मेदार हो सकती है , तो अब हम बताते है की घर मे लमारी किस जगह और किस दिशा मे रखनी चाहिए , अलमारी को आप दक्षिण या पश्चिम दिशा मे रखना चाहिए बस ध्यान रहे की अलमारी , या लॉकर का मुख उत्तर दिशा मे खुलना चाहिए , साथ ही साथ जब आप अलमारी , या लॉकर मे पैसा रखते है तो पैसा रखने से पहले एक लाल कपडा जरूर रखे और इस कपडे के निचे स्वस्तिक जरूर बनाए , साथ ही साथ इस लाल कपडे के ऊपर पैसा रखे और पैसे को सफ़ेद कपडे से ढक कर रखे 

दर्पण को कहा लगाए : वास्तु शास्त्र के अनुसार सकारात्मक ऊर्जा हमेशा पूर्व से पछिम की और और उत्तर से दक्षिण की और बहती है , तो दर्पण को हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा वाली दीवारों पर लगाना चाहिए इससे आपके जीवन मे बहुत से सकारात्मक लाभ देखने को मिलेंगे ,


घर की अलमारी ,घडी ,कलैंडर और आइना कहा पर लगाए , घर मे आने लगेगी लक्ष्मी , चारो तरफ से मिलेगी कामयाबी , हर तफ होगी जय जयकार 

  1. #VastuShastra
  2. #HomeDesign
  3. #InteriorVastu
  4. #VastuTips
  5. #FengShui
  6. #PositiveEnergy
  7. #VastuRemedies
  8. #VastuForHome
  9. #VastuConsultation
  10. #VastuPrinciples
  11. #AuspiciousDirections
  12. #EnergyFlow
  13. #VastuExpert
  14. #HarmonyAtHome
  15. #VastuGuidelines
  16. #VedicArchitecture
  17. #SpiritualDesign
  18. #BalanceAndHarmony
  19. #GoodVibesOnly
  20. #SacredSpace

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें