दर्द भरी हिंदी शायरी , HINDI SHAYARI , जखम सह सह कर भी हम मुस्कुराते गए






दिल की धड़कन सुनाकर बताया है तुझे
मन से मुराद मांग कर पाया है तुझे
भूलना चाहूँ भी तो कैसे भुलाऊ
अपनी जान से ज्यादा चाहा है तुझे ,,






दर्द से गहरा रिस्ता हम निभाते गए
जो सितम तुमने किये हम उठाते गए
वक्त ने बदल दिया मेरा प्यार यारो
जखम सह सह कर भी हम मुस्कुराते गए





हर मौसम में आपका आना सुहाना लगे
हर वक्त आपसे नजरे मिलाना सुहाना लगे
आपको हमे भूलने में शायद वक्त ना लगे
लेकिन हमे आपको भूलने में शायद जमाना लगे ,,




उन्हें फुरसत नहीं मिलने की हमसे
और हमारा वक्त गुजरता है उन्हें याद करके
अगर आये वो मेरी मौत पे
तो कह देना अभी सोये है तुम्हे याद करके ,



दोस्तों अगर आप भी हमे अपने कुछ ख्याल , या शायरी भेजना चाहते है और चाहते है की आपकी शायरी आपके नाम से इस वेबसाइट पर छपे तो आप हमे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है और वहा हमे अपनी शायरी भेज सकते है , हम आपकी शायरी को आपके नाम से ही इस वेबसाइट में छापेंगे , हमारी इंस्टाग्राम id है 
rahul.rana2445 

 

भारत के 10 सबसे महंगे घर और उनके मालिक

दोस्तों महंगा और शानदार घर बनाना सब की इच्छा होती है
 भारत में एक से एक महंगा घर है , हमारे देश के सबसे महंगे घर के बारे में तो आप सब जानते ही है , पर क्या आप बाकि १० सबसे महंगे घरो के बारे में जानते है ,
तो चलिए आज हम आपको भारत के १० सबसे महंगे घरो के बारे में बताते है ,

1. . देश का सबसे महंगा घर मुकेश अम्बानी का एंटेलिया है , यह घर १० हज़ार करोड़ रूपये में बनकर तैयार हुआ  , यह घर मुंबई में है  , यह २७ मंजिला घर है जिसके ६ मंजिलो तक गाड़ी पार्क की  जाती है , वही घर की चाट पर हेलीकॉपटर के उतरने के लिए ३ हेलीपेड बने है यानि यह एक साथ ३ हेलीकाप्टर उतर सकते है , आपको जानकर हैरानी होगी की इतने बड़े घर में सिर्फ ५ लोग रहते है और इन ५ लोगो की देखभाल के लिए ६०० लोग हमेशा तैनात रहते है ,

2.. दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है रेमंड ब्रांड के मालिक गौतम सिंघानिया का है जिसका नाम  J K हाउस  है , सिंघानिया का हाउस मुकेश अम्बानी के घर से ऊचा है , क्योकि इसमें 37 मंजिल है जबकि मुकेश अम्बानी के घर एंटेलिया में 27 मंजिल है , ये घर भी मुंबई में ही है आपको बता दे की ये देश का दूसरा सबसे ऊचा बंगला है , ये घर 1 एकड़ के प्लाट पे बना है और इसकी लगत है 6000 करोड़ रूपये , JK House Residential Flats in Mumbai, Worli by Talati And Panthaky ...

3.. भारत का तीसरा सबसे महंगा घर मुकेश अम्बानी के छोटे भाई अनिल अम्बानी का है जिसका नाम है अबोध , इस घर की कीमत 5000 करोड़ रूपये है ,

4. . भारत का चौथा सबसे महंगा घर है पुणे के बिज़नेस मैन साइरस पूनावाला ने 750 करोड़ में मशहूर लिंकन हाउस को ख़रीदा है यह भी मुंबई में ही है ,   




5.  भारत का पांचवा सबसे महंगा घर है  के ऍम बिड़ला का जिसका नाम है जटिया हाउस , इस घर की कीमत 425 करोड़ रूपये है ,




6..  भारत का छठा सबसे महंगा घर है नविन जिंदल के पास , नविन जिंदल एक राजनेता है इनका घर दिल्ली में है जब ये बंगला बना तो इसकी कीमत १५० करोड़ थी जिसकी हल की कीमत ४०० करोड़ आकि जाती है ,

7. अब बात करते है मुकेश अम्बानी की बेटी ईशा अम्बानी के घर की , ईशा अम्बानी के पीटीआई आनंद पीरामल है और इन्हे देश का अगला बड़ा बिजनेसमैन कहा जाता है इनके मकान की कीमत भी २०० करोड़ तक आकि जाती है ,

8. अब बात करते है फ़िल्मी दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले शारुख खान के पास इनके घर का नाम है मन्नत , जानकारों के मुताबिक इस बंगले की कीमत करीब 150  करोड़ रूपये है ,



9.. इसके बाद सबसे महंगा घर है हम सबके दिलो पर राज करने वाले बिजनेसमैन रतन टाटा की इनका मकान , बंगला भी मुंबई में समुन्दर के किनारे बना हुआ है , इस बंगले की कीमत करीब 150 करोड़ रूपये बताई जाती है ,

10.  विजय माल्या के घर की जो की बैंग्लोर में है इसका नाम है पेण्ट हाउस , आपको बता दे की ये पेण्ट हाउस जमीं से लगभग ४०० फिट ऊपर है इनका ये मकान भी करीब १०० करोड़ की कीमत रखता है ,

लेकिन हसने वाले के दिल में भी दर्द होता है ,, best quotes and shayari



हम अपना सारा समय इसी इंतज़ार में बिता देते है
की कोई आदर्श रास्ता हमे मिल जाए
मगर हम ये भूल जाते है की रस्ते चलने से बनते है
इंतज़ार करने से नहीं इसलिए चलते रहिये ,,



हर शब्द में अर्थ होता है
हर अर्थ में तर्क होता है
सब कहते है हम हस्ते बहुत है
लेकिन हसने वाले के दिल में भी दर्द होता है ,,





हर इंसान दिल का बुरा नहीं होता
हर इंसान बेवफा नहीं होता
बुझ जाता है कभी दिया तेल की कमी से
हर बार कसूर हवा का नहीं होता ,,




शायद फिर से वो तकदीर मिल जाए
जीवन में वो हसीन पल मिल जाए
चल फिर से बैठे क्लास की उस लास्ट बेच पे
की चलो शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाए



दोस्तों अगर आप भी हमे अपने कुछ ख्याल , या शायरी भेजना चाहते है और चाहते है की आपकी शायरी आपके नाम से इस वेबसाइट पर छपे तो आप हमे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है और वहा हमे अपनी शायरी भेज सकते है , हम आपकी शायरी को आपके नाम से ही इस वेबसाइट में छापेंगे , हमारी इंस्टाग्राम id है 
rahul.rana2445 

सौंफ खाने के अद्भुत फायदे :

सौंफ खाने के अद्भुत फायदे :

Dev Bhoomi Loose Souf Seed, Rs 95 /kilogram Dev Bhoomi Agri ...

मुँह की दुर्गंद को काम करने के लिए :

क्यों आती हैं मुंह से दुर्गंध? जानिए ...

 सौंफ एक अच्छी माउथ फ्रेशनर है , खाने के बाद एक चम्मच सौंफ चबाने से मुँह की दुर्गन्द ख़तम हो जाती और आपकी सांसे तजि रहती है , आप सौंफ को नॉर्मली भी माउथ फ्रेशनर के रूप में काम में ला सकते है ,

खांसी के लिए सौंफ :

 जिन लोगो को काफी दिनों से खांसी है या खांसी की प्रॉब्लम रहती है उनके लिए सौंफ बहुत फायदेमंद है , 10  ग्राम सौंफ के अर्क को शहद में मिलकर दिन में 2 ,3  बार लेने से खांसी ठीक हो जाती है

गर्भपात की समस्या में सौंफ :
गर्भधारण करने के बाद महिला को सौंफ और गुलकंद मिलाकर पानी के साथ हर रोज पिलाने से गर्भपात की आशंका कम हो जाती है , ( अगर आपकी कहि से दवाई चल रही है तो डॉक्टर से परामर्श जरूर ले )

पेट की गर्मी और कब्ज के लिए सौंफ : 
 प्रतिदिन भोजन के बाद एक चम्मच सौंफ खाएं या फिर आधा चम्मच सौंफ का चूर्ण एक चम्मच मिश्री में मिलाकर दूध के साथ ले , इससे पेट की गर्मी खत्म हो जाती और कब्ज भी ठीक हो जाती है ,

याददास्त बढ़ने के लिए :
सौंफ में मिश्री मिलाकर दो महीने तक खाने तक समरण शक्ति बढ़ जाती है , जिन लोगो की याददास्त कम है या जिन विद्यार्थियों को पढ़ा लिखा याद नहीं रहता वो इस प्रयोग को कर सकते है 

क्योकि आपकी हैसियत का शोर मचाने का जिम्मा आपसे कम कीमत वालो का है ,,





इंसान एक दुकान है , और जुबान उसका ताला ,
ताला खुलता है तभी पता चलता है की दुकान सोने की है या कोयले की ,,





सिक्के हमेशा आवाज करते है और नोट हमेशा खामोश रहते है ,
इसलिए जब आपकी कीमत बड़े तो चुप रहना ,
क्योकि आपकी हैसियत का शोर मचाने का जिम्मा आपसे कम कीमत वालो का है ,,






जिंदगी जीने का मकसद खास होना चाहिए
और अपनी आप पर विश्वाश होना चाहिए
जीवन में खुशियों की कमी नहीं होती
बस खुशियों को मनाने का अंदाज़ होना चाहिए





अपने हौसले को यह मत बताओ
की तुम्हारी तकलीफ क्या है
बल्कि अपनी तकलीफो को यह बताओ
की तुम्हरे अंदर हौसला कितना है






जरूरत के मुताबिक जिंदगी जियो
खाव्हिसो के मुताबिक नहीं
क्योकि जरूरत फ़क़ीर की भी पूरी होती है
और ख्वाहिशे बादशाह की भी अधूरी रहती है 

कल और आज

कल और आज



कल - लोग सुबह पूजा पाठ के लिए उठते थे ,
आज -  चाय और कॉफी के लिए

कल - लोग सुबह रामायण और गीता पढ़ा करते थे ,
आज - अख़बार

कल - लोग रोटी के लिए मेहनत करते थे
आज - दौलत के लिए

कल - लोग हवन में व्यस्त रहते थे ,
आज - फिल्म और गानो में

कल - औलाद माँ बाप का कहना मानती थी ,
आज - माँ बाप औलाद का कहना मानते है ,

तू मिलता है तो इसलिए नजरे नहीं उठाते ,की फिर नजरे हटाने को दिल नहीं करता ,,

Maya♥️ (Jennifer Winget) New Sad WhatsApp Status (Cute😘 Face ...



तुझे पाने की जिद नहीं करते
की तुझे खोने का दिल नहीं करता ,,

               तू मिलता है तो इसलिए नजरे नहीं उठाते
               की फिर नजरे हटाने को दिल नहीं करता ,,

दिल की बात इसलिए तुझसे नहीं करते
की अपना दिल दुखाने को दिल नहीं करता ,,

               ख्वाबो में तुझको इसलिए नहीं सजाते
              की फिर नींद से जागने का दिल नहीं करता ,,


जामुन खाने के फायदे

दोस्तों जैसा की आप सब जानते है जामुन एक मौसमी फल है , आमतोर पर यह जून ,जुलाई और अगस्त तक मिलता है , यह स्वाद में मीठा होता है , साथ ही साथ यह अमलीय प्रकर्ति का होता है , जामुन में भरपूर मात्रा में ग्लूकोस व फ्रक्टोज़ पाया जाता है , इसके आलावा जामुन में लगभग वो सभी पोशाक तत्व पाए जाते है जिनकी शरीर को जरूरत होती है ,

Jamun Helps In Treating Sugar - शुगर का इलाज मगज-ए ...

जामुन खाने के फायदे ;

१. जामुन खाने से पाचन किर्या मजबूत होती है और पाचन से जुडी समस्या खतम होती है , जामुन खाने से पेट से जुडी 80 %  बीमारी ठीक हो जाती है ,

2.. जिन लोगो को मधुमेह  यानि शुगर की बीमारी है उसके लिए जामुन एक रामबाण औषधि है , जामुन को बीज को छाँव में सूखा ले उसके बाद इनका पाउडर बना ले इस पाउडर को सुबह शाम  खाने से बहुत आराम  मिलता है ,

. 3. मधुमेह के अलावा इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कैंसर से बचाव में कारगर होते हैं. इसके अलावा पथरी की रोकथाम में भी जामुन खाना फायदेमंद होता है. इसके बीज को बारीक पीसकर पानी या दही के साथ लेना चाहिए.

4. अगर किसी को दस्त हो रहे जामुन को सेंधा नमक के साथ खाना फायदेमंद रहता है. खूनी दस्त होने पर भी जामुन के बीज बहुत फायदेमंद साबित होते हैं.

5. दांत और मसूड़ों से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान में जामुन विशेषतौर पर फायदेमंद होता है. इसके बीज को  पीस लीजिए. इससे मंजन करने से दांत और मसूड़े स्वस्थ रहते हैं.

इसके आलावा अगर किसी के पेट में बल चला जाता है तो वो किसी और चीज़ से न ही गलता और न ही भर निकलता लेकिन जामुन खाने से वो पेट में ही गाल जाता है ,

Image may contain: text that says 'जामुन का 1 दाना ही काफ़ी ही साल के अंदर चाहे 5 जामुन खाएं लेकिन खांए ज़रूर रोज़ाना ख़ुराक के ज़रिए पेट में जमा होने वाले बाल जमा हो जाते हैं वो किसी दवा से नही गलते और ना हज़म होते हैं सिर्फ 5 जामुन का खाना उनको गला देता है'

BEST AND UNIQUE QUOTES FOR LIFE

thinking girl #tumblroutlines | Dessins hipster, Dessin de fille ...

जिंदगी दो दिन की है
एक दिन आपके हक़ में
एक दिन आपके खिलाफ
जिस दिन आपके हक़ में हो गरूर मत करना
और जिस दिन आपके खिलाफ हो थोड़ा सब्र जरूर करना ,,


दर्द और दौलत :

Jini pesa - Home | Facebook

एक दिन दर्द ने दौलत से कहा
तुम कितनी खुसनसीब हो जो हर कोई तुम्हे पाने की इच्छा कोशिस करता है
और में कितना बदनसीब हूँ जो हर कोई मुझ से दूर जाने की कोशिश करता है

तब दौलत ने उत्तर दिया :
खुसनसीब तो तुम हो जिसको पाकर लोग अपनों को याद करते है ,
और तुमसे ज्यादा बदनसीब तो में हूँ जिसको पाकर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है ,


सफलता के लिए :
Prayers for Success - Work, School, Relationships & Life!
. सच्चे ह्रदय से अपनी खामिया तलाश करो  ,
अपनी कमजोरियों को स्वीकार करने की बहादुरी अपनाओ ,
चतुर किसान की तरह खरपतवार ( बुराई ) को निकल फेको और अच्छी खेती ( सद्गुणों ) की खेती करो ,,
असफलता  से कभी निराश मत होना ,
धर्ये पूर्वक निरंतर प्रयास करते रहना , 

एक माँ ने अपनी १ साल की छोटी बच्ची को एक बंद कमरे में छोड़ दिया और वहा से चली गयी १० साल बाद आयी वापिस तो जो उसने देखा वो देखकर चौक गयी ,

एक माँ ने अपनी १ साल की छोटी बच्ची को एक बंद कमरे में छोड़ दिया और वहा से चली गयी १० साल बाद आयी वापिस तो जो उसने देखा वो देखकर चौक गयी ,

ये तो आप सब जानते है की जब एक बच्चा जन्म लेता है उसे सबसे ज्यादा जरूरत उसकी माँ की होती है , और सिर्फ इसी दिन नहीं आने वाले कुछ सालो तक पैदा होने वाले बच्चे को सबसे ज्यादा जरूरत उसकी माँ की होती है , लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते है जिन्हे दुर्भाग्य वश माँ का प्यार नहीं मिल पता वही इस दुनिया में कुछ माँ ऐसी भी होती है बच्चे पैदा तो कर लेती है परन्तु उन्ही प्यार नहीं करती और उन्हें मरने के लिए छोड़ देती है ,
ठीक ऐसी एक सच्ची  कहानी हम आपको बताने जा रहे है ,
ये कहानी है रूस के यारोस्लाव शहर की , यह के लोग आज भी इस बात को नहीं भुला पाते की उनके शहर में एक ऐसी दर्द भरी दुर्घटना हुयी , आज  भी यह के लोग इस घटना के बारे में जानकर डर जाते है सहम जाते है ,

कहानी शुरू होती है जब एक माता अपनी एक साल की बच्ची को अपने बड़े घर में अकेला छोड़ कर चली गयी , फिर २० साल बाद वो वापिस उस घर पर आयी और जो उसको उस घर पर मिला वो उसे देखकर चौक गयी ,

लेकिन इससे पहले जब वो माँ अपनी बेटी को उसे बड़े मकान में बिलकुल अकेला छोड़कर चली गयी तो उस घर के पास से आदमी गुजरा जिसने एक बच्चे के रोने की आवाज़ सुनी लेकिन बच्चे के रोने की आवाज़ को वह एक आम बात समझ कर आगे बढ़ गया , लेकिन उस आदमी ने यह आवाज़ दूसरे दिन , तीसरे दिन , छोटे दिन भी सुनी इसके बाद उसने उस घर की निगरानी की तो उसने देखा की घर के अंदर बाकि कोई हलचल नहीं है ना ही कभी लाइट जलती देखि , और ना की किसी को आते जाते देखा , यह सब देख कर वो चौक गया और उसने पुलिस का खबर की ,
जिस दिन पुलिस आयी उस दिन छठा दिन था , जब पुलिस उस घर पर पहुंची तो उसे कुछ नहीं मिला , अंत में वह एक कमरे में पहुंची तो वहा उसे टावल में लिपटी एक एक साल की बच्ची मिली , जिसकी हालत बहुत नाजुक थी ,, पुलिस ने इस बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया वहा पता लगा की इस बच्ची ने पिछले ६ दिन से कुछ नहीं खाया , हॉस्पिटल में उस बच्ची का इलाज हुआ , इस केस की जाँच की गयी तो इसके परिवार के साथ ही इस बच्ची के बारे में पता चला , इस बच्ची का नाम लिज़ा छाया था , पुलिस ने बहुत कोशिस की लेकिन वो इस बच्ची लिज़ा के माता पिता तक नहीं पहुंच पायी , उसी हॉस्पिटल में एक ऐना नाम की औरत आयी हुयी थी जो इसी हॉस्पिटल में अपने बच्चे का इलाज करा रही थी ,
उस हॉस्पिटल की एक नर्स ने लिज़ा की कहानी ऐना को बताई तो वो लिज़ा के लिया खाना , खिलोने और कपडे लेकर आयी और उसे दिए धीरे धीरे वो लिज़ा को अपने बेटे की तरह ही प्यार करने लगी और उसकी देख भाल भी करने लगी ,
कुछ दिनों बाद लिज़ा ठीक हो गयी और हॉस्पिटल  ने उसे एक अनाथालय को दे दिया , लेकिन जब ये बाद ऐना को पता लगी तो वो अनाथालय गयी और वहा सभी कागजी करवाई पूरी करके लिज़ा को अपने साथ घर ले आयी ,


ऐना अपने बेटे और लिज़ा दोनों को बराबर प्यार करती थी , धीरे धीरे लिज़ा बड़ी हुयी स्कूल जाने लगी , और आज लिज़ा एक मॉडल है जोकि काफी सरे कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुकी है , खूब फेमस है ,
इसके बाद ये साडी बाते जब लिज़ा की असली माँ को पता लगी तो वो उससे मिलने आयी तो लिज़ा ने उससे मिलने से मना कर दिया और खा की दुबारा ऐसी कोशिश  ना करे में उनकी सकल तक नहीं देखना चाहती , 

मखाना खाने के अध्भुत फायदे , बढ़ती उम्र , दिल से जुड़ी बीमारियों ,स्ट्रेस दूर करने में , मांसपेशियों की मतबूती, क्यों सभी के लिए वरदान है मखाना

मखाना खाने के अध्भुत  फायदेः


1- बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए मखाना का प्रयोग
मखाना एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है.इसीलिए यह त्वचा को चमकदार रखता है और लटकने नहीं देता , साथ ही साथ त्वचा पर छुरिया भी नहीं पड़ती ,   ये बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने का काम करता है. ये कैल्शि‍यम से भरपूर है और जोड़ों के दर्द में फायदा पहुंचाता है.इसी कारण शरीर भी चुस्त और तंदरुस्त बना रहता है ,




2. दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने के लिए अतयन्त उपयोगी है मखाना :

मखाने में बाकि कई ड्राई फ्रूट के मुकाबले  अनहेल्दी कोलेस्ट्रॉल बहुत कम होता है जिस कारण ये पुरे शरीर के साथ साथ दिल के लिए भी बहुत अच्छा होता है . ये आसानी से पच जाता है और दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है.




3. स्ट्रेस दूर करने में मददगार साबित होता है मखाना

मखाना आपके रोजाना की जिंदगी के लिए भी बहुत फायदे मंद है , कई बार आपने देखा होगा या आपके साथ भी ऐसा हुवा होगा की आप कुछ तनाव महसूस कर रहे है , थकन महसूस कर रहे है पर आपको नींद नही आ रही तो ऐसे में मखाना का सेवन बहुत ही उपयोगी साबित होता है , अगर आपको अक्सर तनाव रहता है और इस वजह से आपकी नींद भी प्रभावित हो रही है तो मखाना खाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. रात को सोने से पहले एक गिलास दूध के साथ मखाना लेने से नींद अच्छी आती है. साथ ही स्ट्रेस भी कम होता है.





4. मांसपेशियों की मतबूती के लिए भी रोज खाना चाहिए मखाना :
अगर आप अपनी मस्पेसियो को सवस्थ रखना चाहते है और उन्हें बीमारियों से बचाना चाहते है तो भी आपको मखाना का नियमित सेवन करना चाहिए ,
मांसपेशियों की मजबूती के लिए भी मखाना खाना बहुत फायदेमंद रहता है. अगर आपकी मांसपेशि‍यां समय-समय पर अकड़ जाती हैं तो आपको नियमित रूप से मखाना खाना शुरू कर देना चाहिए.

हर किसी को अपनी खूबसूरती पर घमंड होता है , आओ देखे की वास्तव में खूबसूरती क्या है ,

हर किसी को अपनी खूबसूरती पर घमंड होता है , आओ देखे की वास्तव में खूबसूरती क्या है ,
www.rahsya.net


खूबसूरत है वो होठ ......
जिन पर दुसरो के लिए दुआ आ जाए ,

खूबसूरत है वो दिल जो .....
दुसरो के दुःख में शामिल हो जाए ,,


खूबसूरत है वो जज्बात जो .....
दुसरो की भावनाओ को समझ जाए ,,

खूबसूरत है वो अहसास जिसमे ....
प्यार की मिठास हो जाए ,,

खूबसूरत है वो बातें जिनमे ......
दोस्ती और प्यार के किस्से शामिल हो जाए ,,

खूबसूरत है वो आंखे .........
जिनमे किसी के खूबसूरत ख्वाब समा जाए ,,

खूबसूरत है वो हाथ जो ...
 किसी के मुश्किल वकत में सहारा बन जाए ,,

खूबसूरत है वो सोच जिनमे ....
किसी की सारी खुशी समा जाए ,,

खूबसूरत है वो दामन ....
जो दुनिया में किसी के गमो को छुपा जाए ,,

और खूबसूरत है वो आंसू ......
जो किसी और के गम में बह जाए ,,

धन्यवाद दोस्तों .....

www.rahsya.net

दोस्तों अगर आप भी हमे अपने कुछ ख्याल , या शायरी भेजना चाहते है और चाहते है की आपकी शायरी आपके नाम से इस वेबसाइट पर छपे तो आप हमे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है और वहा हमे अपनी शायरी भेज सकते है , हम आपकी शायरी को आपके नाम से ही इस वेबसाइट में छापेंगे , हमारी इंस्टाग्राम id है 
rahul.rana2445 

आज फिर श्री कृष्ण ने बचाई एक माँ और बेटे की जान

एक महिला रोटी बनाते बनाते

*ॐ_नमो भगवते वासुदेवाय नम:* का जाप कर रही थी, अलग से पूजा का समय नही निकाल पाती थी तो बस काम करते करते ही..."ॐ नमो भगवते वासूदेवाय नम:"!

तभी एकाएक धड़ाम से जोरों की आवाज हुई और साथ मे दर्दनाक चीख। कलेजा धक से रह गया जब आंगन में दौड़ कर झांकी तो आठ साल का चुन्नू चित्त पड़ा था, खुन से लथपथ। मन हुआ दहाड़ मार कर रोये। परंतु घर मे उसके अलावा कोई था नही, रोकर भी किसे बुलाती, फिर चुन्नू को संभालना भी तो था।

दौड़ कर नीचे गई तो देखा चुन्नू आधी बेहोशी में माँ माँ की रट लगाए हुए है। अंदर की ममता ने आंखों से निकल कर अपनी मौजूदगी का अहसास करवाया। फिर 10 दिन पहले करवाये अपेंडिक्स के ऑपरेशन के बावजूद ना जाने कहाँ से इतनी शक्ति आ गयी कि चुन्नू को गोद मे उठा कर पड़ोस के नर्सिंग होम की ओर दौड़ी।

रास्ते भर भगवान को जी भर कर कोसती रही, बड़बड़ाती रही, हे कन्हैया क्या बिगाड़ा था मैंने तुम्हारा, जो मेरे ही बच्चे को..। खैर डॉक्टर सा. मिल गए और समय पर इलाज होने पर चुन्नू बिल्कुल ठीक हो गया। चोटें गहरी नही थी, ऊपरी थीं तो कोई खास परेशानी नही हुई।

*रात को घर पर जब सब टीवी देख रहे थे तब उस औरत का मन बेचैन था। भगवान से विरक्ति होने लगी थी। एक मां की ममता प्रभुसत्ता को चुनौती दे रही थी।*

उसके दिमाग मे दिन की सारी घटना चलचित्र की तरह चलने लगी। कैसे चुन्नू आंगन में गिरा की एकाएक उसकी आत्मा सिहर उठी, कल ही तो पुराने चापाकल का पाइप का टुकड़ा आंगन से हटवाया है, ठीक उसी जगह था जहां चिंटू गिरा पड़ा था। अगर कल मिस्त्री न आया होता तो..?

उसका हाथ अब अपने पेट की तरफ गया जहां टांके अभी हरे ही थे, ऑपरेशन के। आश्चर्य हुआ कि उसने 20-22 किलो के चुन्नू को उठाया कैसे, कैसे वो आधा किलोमीटर तक दौड़ती चली गयी? फूल सा हल्का लग रहा था चुन्नू। वैसे तो वो कपड़ों की बाल्टी तक छत पर नही ले जा पाती।

फिर उसे ख्याल आया कि डॉक्टर साहब तो 2 बजे तक ही रहते हैं और जब वो पहुंची तो साढ़े 3 बज रहे थे, उसके जाते ही तुरंत इलाज हुआ, मानो किसी ने उन्हें रोक रखा था।

*उसका सर प्रभु चरणों मे श्रद्धा से झुक गया। अब वो सारा खेल समझ चुकी थी। मन ही मन प्रभु से अपने शब्दों के लिए क्षमा मांगी।*

www.rahsya.net

तभी टीवी पर ध्यान गया तो प्रवचन आ रहा था :--- *प्रभु कहते हैं, "मैं तुम्हारे आने वाले संकट रोक नहीं सकता, लेकिन तुम्हे इतनी शक्ति दे सकता हूँ कि तुम आसानी से उन्हें पार कर सको, तुम्हारी राह आसान कर सकता हूँ। बस धर्म के मार्ग पर चलते रहो।"* उसने घर के मंदिर में झांक कर देखा, कन्हैया मुस्कुरा रहे थे।

Shri Krishna Hd Pics , www.rahsya.net