आँखों में रहने वालो को याद नहीं करते
दिल में रहने वालो की बात नहीं करते
हमारी तो रूह में बस गए है आप
तभी तो हम मिलने की फरियाद नहीं करते ,,
प्यार करके कोई जताए ये जरूरी तो नहीं
याद करके कोई बताए ये जरूरी तो नहीं
रोने वाला तो दिल ही दिल में रो लेता है
आँखों में आंसू आये ये जरूरी तो नहीं ,,
क्यों दीवाने हस्ते है रोने के बाद
जीना फिर भी पड़ता है सब खोने के बाद
सोचा आज सबको अपना सलाम भेज दूँ
शायद फिर सुबह न हो आज सोने के बाद
बिखरे है अस्क कोई साज नहीं देता
खामोश है सब कोई आवाज़ नहीं देता
कल के वादे तो सब करते है
क्यों साथ मेरा कोई आज नहीं देता
दिल बनाने वाले ने दिल कांच का बनाया होता
तोड़ने वाले के हाथ में जख्म तो आया होता
जब भी देखते अपने हाथो को
कास के उन्हें हमारा ख्याल तो आया होता ,,