बच्चों में अश्लीलता कैसे पनप जाती है?

काफी समय पुरानी बात है, उस दिनों मैं 5th class में था।
मेरा घर सड़क से लगा हुआ था, रात का समय था। मैं अपने पापा को देखने घर से बाहर निकला और वहाँ मैंने दो अंजान बन्दों को देखा, उसमें से एक बन्दे के पास Sigmatel Company का Touch Screen Phone था। उस समय वह Phone हमारे शहर में नया-नया आया था।
उस बन्दे ने मेरी ओर देखा और मुझे बुलाया।
मैं उसके पास गया, उसने मुझे कहा,
"मैं तुम्हें कुछ दिखाऊँगा, पर तुम्हें वादा करना होगा कि, तुम उसके बारे में किसी को नहीं बताओगे।"
मैंने हँसते हुए वादा कर दिया।
"ठीक है, मैं किसी को नहीं बताऊँगा।"

Cu Teenage Boy Watching A Movie On His Phone In His Bedroom High ...
और फिर उसने मुझे अपने Phone की Gallery Open कर नग्न महिलाओं की तस्वीरें दिखाई और ऐसी बातें कहीं, जिन्हें देखने और सुनने के पहले मुझे बहरा और अंधा हो जाना चाहिए था।
5th class के छोटे बच्चों को Porn दिखाना सही है?
वे दो व्यक्ति जिन्होंने ऐसा किया, उनकी सोच कितनी गिरी होगी और वे जब भी पिता बनेंगे, अपने बच्चों को क्या यहीं शिक्षा देंगे? हम यह जानते ही हैं कि, आनुवांशिकता के कारण माता-पिता से उनके कई गुण बच्चों में जाते हैं, तो क्या ऐसा हो सकता है कि, उनके बच्चे अश्लीलता की ओर अपने पिता के मुकाबले अधिक तेजी से बढ़े?
आज कल हर किसी के पास Smartphone है, और सभी को Pop Up के बारे में मालूम होगा। Internet पर कई ऐसी websites हैं, (जैसे Movie downloading sites) जो Popups के जरिए Porn Sites पर भेज देती हैं। अब चाहे जो व्यक्ति (चाहे वह बच्चा क्यों न हो) जो अश्लीलता जानता भी न हो, वह भी अश्लीलता से अनछुआ नहीं रह जाता।
मेलों में मिलने वाली कुछ सस्ती किताबों में भी आपत्तिजनक advertisement होती है। कई शहरों में खासकर जब आप Train या Bus से सफर करते हैं तो आपको दीवारों में Sex और गुप्त रोग आदि नाम पढ़ने मिल जाते हैं। जो बच्चे ज्यादा चतुर होते हैं, वे इन शब्दों का मतलब पता करने की खोज में निकल पड़ते हैं।

Spanish teen took mom to court after she took his phone | Daily ...
मैं करीब 4th class से newspapers पढ़ते आ रहा हूँ, और ऐसा कोई दिन नहीं रहा, जब मैंने यह पाया हो कि, आज Newspaper में सेक्स सम्बंधित दवाओं के विज्ञापन नहीं हैं। मैं ने अपने घर के बिल्कुल ही आसपास जापानी तेल का विज्ञापन लिखा देखा है। कई बार family से साथ TV देखने के दौरान Condom के advertisement देखे हैं।
मैं एक ऐसे बच्चे को भी जानता हूँ जो फिलहाल 8th class में पढ़ रहा है, जब वह 6th class के exams के बाद छुट्टियों में अपने मामा के घर गया, तो वहाँ उसने अपने Cousins के साथ Porn Videos से अनन्त ज्ञान हासिल किया, कई तरह की गंदी बातों से अपने मन को मैला किया, जिसने उसकी गन्दी आदतों को भी पोषित किया।
मेरे एक दोस्त ने यह कबूल किया था कि वह 7th class से masturbation करते आ रहा है। उसने अपने दोस्तों के साथ Govt. school में Porn से सम्बंधित बातें की थी और शायद उन्हीं के साथ पहली बार Porn Videoes देखी थी।
हर बच्चा Rape, बलात्कार, छेड़खानी, लड़की से जबर्दस्ती करना, प्रताड़ित करने, आदि चीजों से वाकिफ है, हमें लगता है कि, वह नादान है, कुछ नहीं समझता, और ऐसा समझना हमारी नादानी, ह्मारी वेबकूफ़ी का परिचय देता है, अपने बच्चों से इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा करें, उसे सबकुछ समझायें, चीजों को देखने का सही नजरिया दिखाएँ।
बच्चों में अश्लीलता फैलने के लिए मैं मुख्य दोषी समाज के लोगों को ही मानता हूँ। माँ-बाप और समाज बच्चों के प्रति उदासीन होते हैं और प्रकृति द्वारा बनाये उस नियम के बारे में ही बात करने से डरते हैं, जिसके कारण ही प्रत्येक जीव जन्म लेता है।
मेरे एक शिक्षक ने जैसा कहा था कि, अधूरा ज्ञान विष समान होता है, वर्तमान में Sex सम्बंधित अधूरा ज्ञान ही युवा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी के लिए विष की भांति काम कर रहा है, औए इसलिए यह बेहद जरूरी है कि, हम उन्हें सही शिक्षा देकर अपने कर्तव्य का पालन करें। उन्हें भटकने से रोकें, उन्हें उन्नति की ओर ले जाएं।
यह 2014 कि बात होगी, जब मेरे भाई ने जब नई-नई Mobile shop open की थी तो, कभी कभी मैं भी Shop पर बैठ जाया करता था। मैंने Memory Cards बेचें और उनमें Songs और Photos upload करने के दौरान मैंने एक बात जो जानी, पहले नए Memory Cards पहले से ही Photos और Music से भरे होते थे। Songs में कुछ पुराने और कुछ नए songs होते थे और Photos में कुछ Actress और कुछ देवी-देवताओं की Photos होती थी। उन दिनों शहर में शायद ही ऐसा कोई मध्यम या गरीब वर्ग का व्यक्ति होगा, जिसके Phone में blouse दिखाने वाली, कामुक कहलाई जाने वाली Actresses या अन्य महिलाओं की Photo न हो।
कई व्यक्ति उन्हीं तस्वीरों को अपने Phone का wallpaper बनाये होते हैं, और यह स्पष्ट नजर आता है कि, उन्हें इस बात से जरा भी फर्क नहीं पड़ता होगा कि, उन तस्वीरों से उनके बच्चों पर किस तरह का प्रभाव पड़ता होगा।
कई घरों में अनपढ़ लोगों को तो बच्चे बड़ी आसानी से बेवकूफ बना देते हैं, किसी भी बहाने से Memory Cards में Porn Videos Downlaod कराने और internet के लिए पैसे ले लेते हैं, अपनी मनमर्जी पूरी करा लेते हैं और फिर नाममात्र की खुशी के लिए अपना जीवन बर्बाद करते हैं।
मैंने कई लड़कों को जिनकी उम्र 14 साल भी नहीं होगी, उन्हें सड़क किनारे दोस्तों के साथ बैठकर keypad phone में Porn देखते हुए देखा है।
दूसरी घटना 2018 की होगी। मैं एक library में गया था। वहाँ पर कुछ Convent schools के बच्चे भी थे, जिनमें से दो 9th और 7th के होंगे। मैंने एक table पर book रखी देखी, उसका title मुझे उसकी और खींच ले गया।
उस किताब का title था, Why Men Want Sex And Women Need Love, मैं इस title को पढ़कर सोच में पड़ गया, मैंने सोचा, अगर यहीं सच्चाई है, तो ऐसा क्यों है और एक लड़का होने के नाते और सवाल का जवाब जानने मैंने उस किताब को उठाया और पढ़ना शुरू कर दिया और तब 9th class के बच्चे ने उस किताब को मेरे हाथ में देखा, शायद मुझसे पहले भी उसकी नजर उस किताब पर पड़ी होगी, और उसने 7th class के बच्चे को अपने पास बुलाकर उसके कान में कुछ कहा। वह बच्चा मेरे पास आया, मुझसे Excuse me! बोलकर उस किताब का front page देखा और बजाए पूरे Title को पढ़ने के उसने सिर्फ एक शब्द Sex पड़ा और शैतानी हँसी सी हँसते हुए वहाँ से चला गया।
आप सभी समझ सकते हैं, उस दौरान उसके दिमाग में क्या चल रहा होगा?

Romantic girl boy watching movie Stock Photos - Page 1 : Masterfile
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि, 9th class के लड़के ने अपने बड़े और समझदार होने का कोई परिचय नहीं दिखाया, पर साथ ही जो उसके दिमाग में भरा था, वहीं उसने 7th के student के दिमाग में भरने की कोशिश की।
इसके अलावा, मुझे सबसे बड़ा दुःख तब हुआ, जब मैंने लगभग 8 साल के बच्चे को खुशी से Bra-Panty के Box में बनी महिला की photo को शहर भर में घूम-घूम कर लोगों को दिखाते हुए देखा।
आज के समय जिस तरह की Movies release हो रही हैं, वे छोटे बच्चों की पहुँच से दूर रखी जानी चाहिए। आज की फिल्मों में अश्लीलता और अपशब्दों की भरमार है, फिल्मों में पहले तो ऐसे नृत्य दिखाए जाते थे, जिन्हें लड़के-लड़की खुशी से copy करने की कोशिश करते थे, पर आजकल तो dance में भी अश्लीलता कूट-कूट कर भरी हुई है। ऐसे जिन्हें आप बच्चों को copy करते देख बिल्कुल भी देखना नहीं चाहेंगे।
बच्चों को Sex Education न मिलना भी अश्लीलता पनपने की सबसे बड़ी समस्या है, क्योंकि, अगर हम Sex और उससे जुड़े शब्दों के सही मायने बच्चों को समझा दें, तो वे उनका गलत मतलब नहीं निकालेंगे।

लोग कैसे देखते हैं जब आप अपने आंतरिक वस्त्र बाहर सुखाने डालते हैं?

Why you need to wash your underwear separately | The Times of India

मम्मी एक नजर देखती हैं और फिर वापस अपने काम में लग जाती हैं।
भाई एक नजर देखता है और वापस पब जी खेलने में लग जाता है।
पापा एक नजर देखते हैं और पेपर पढ़ने में व्यस्त हो जाते हैं।
पति एक नजर देखते हैं, पगलू कह कर वापस अपने काम में व्यस्त हो जाते हैं।
यही लोग देखते हैं वो भी ऐसे की चलो कुछ काम तो कर रही हैं देवी जी😂
बस इतने ही लोगों को देखा है मैंने, बाकी अड़ोसी पड़ोसी की तरफ मैं ही नहीं देखती, क्योंकि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, कौन कैसे देख रहा है।

Pin on Lady Lux
सबकी अपनी ज़िन्दगी है, सब बड़े व्यस्त हैं, कोई नहीं देखता कौन क्या कर रहा है।
और अगर कोई देख रहा है तो देख ले भाई बहन, कुछ अजूबा तो हो नहीं रहा यहां।
जमाने रवाना कर दो अब ये ऐसे विचार वाले, यही आशा करती हूं ।
खुश रहो और सबको खुश रखो😊 सिर्फ महिलाओं का ही नहीं, हर इंसान का सम्मान करो।
मम्मी पापा, जीवनसाथी से जी भर के प्यार करें❤️।

हमारे अंधविश्वास और उसके पीछे का विज्ञान | 5 Superstitions and their Logic Behind Them

नमस्कार दोस्तों ....
 हमारे भारत में अंधविश्वास बहुत ज्यादा है , या यूँ कहिये भारत में अन्धविश्वास पर सबसे जल्दी विश्वाश किया जाता है , लेकिन आज  में आपको ५ सबसे ज्यादा प्रचलित अंधविश्वास और उनके पीछे के विज्ञानं या लॉजिक के बारे में बताऊंगा , 

1. CAT CROSSING YOUR PATH :

  जब बिल्ली आपका रास्ता काट जाए तो आपके साथ कोई अनर्थ , अनहोनी हो जाएगी

Black Cat Superstition: Does a Black Cat Crossing Path Influence ...

पुराने जमाने में लोग का जगह से दूसरी जगह जाने के लिए घोडा गाड़ी या बेल गाड़ी का इस्तेमाल करते थे , और गर जंगली बिल्ली उनके सामने से गुजरती थी तो उस गाड़ी को चलने वाले जानवर , यानि घोडा या बेल उस बिल्ली से डर जाते थे क्योकि बिल्ली की आँखे रात के अँधेरे में चमकती है ,जिसके कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ जाता था , इसलिए अगर कोई बिल्ली सामने से गुजर जाती थी तो उस बेल गाड़ी या घोडा गाड़ी को वहीं पर रोक दिया जाता था , 
समय बीतता गया और लोग जंगली बिल्ली की जगह पालतू या गांव शहर में रहने वाली बिल्लियों के बारे में भी ऐसा सोचने लगे और धीरे धीरे मान्यता यह बन गयी की अगर बिल्ली रास्ता काट जाती है तो कोई अनहोनी हो जाएगी ,

2. HANGING LEMON AND SEVEN GREEN CHILIES IN SHOP AND BUSINESS PALACE :

   दुकान या बिज़नेस के दरवाज़े पर एक नीबू और ७ हरी मिर्च से बनी माला लटकाना :

Any scientific reasons behind the lemon and chilies (nimbu, mirchi ...

इसके पीछे की मान्यता यह है की अलक्ष्मी नमक एक देवी है जो दुकानदार और व्यापारी यानि बिज़नेस मेन के घर में BAD LUCK , यानि दुर्भाग्य लाती है , और इस देवी को तीखी और खट्टी चीज़े पसंद है इसलिए नीबू और हरी मिर्च से बनी माला दुकान और व्यापर की जग के दरवाज़े पर टाँग देते है ताकि जब अलक्ष्मी आये वो इसे पाकर खुश हो जाए और वापिस चली जाए , 
             दोस्तों ये तो थी पुराणी मान्यताए अब हम आपको बताते है इसके पीछे का वैज्ञानिक लॉजिक , दोस्तों जिस कॉटन के धागे से नीबू और मीर्च को जोड़ा जाता है वह नीबू के जूस को सोख लेता है यानि absorb कर लेता है और इसकी खुसबू के चलते कीड़े मकोड़े , मक्खी आदि तरह के जिव जंतु दुकान या व्यापर की जगह के अंदर नहीं आते ये है इसका वैज्ञानिक लॉजिक , 


3.DO NOT SLEEP WITH YOUR HEAD FACING THE NORTH 

    उत्तर दिशा में सिर करके नहीं सोना चाहिए :

5,000+ Free Sleep & Sleeping Images - Pixabay

भारत में हम ये तो मानते है की हमे उत्तर दिशा यानि NORTH की तरफ सिर करके नहीं सोना चाहिए , पर बहुत काम लोगो को पता है की ऐसा क्यों करते है , हमारी बॉडी के चारो तरफ एक चुंबकीय छेत्र , यानि MAGNETIC  FIELD  बनी रहती है , और हमारी  धरती के चारो तरफ भी मैग्नेटिक फिल्ड है और उत्तर यानि north में अपना सिर करके सोओगे तो धरती की मैग्नेटिक फील्ड और आपके शरीर की मैग्नेटिक फील्ड एक साथ मिल जाएगी जिसके कारण आपको उच्च रक्तचाप , यानि high blood  Pressure  और दिल की बीमारी का खतरा बाद जाता है इसलिए आपको नार्थ की तरफ सिर करके नहीं सोना चाहिए ,  


4. PEEPAL TREE IS A GOD :

   पीपल का पेड़ भगवान होता है ,

15 Powerful Uses Of Peepal Tree For Health And Beauty | Kama Ayurveda

आपने देखा होगा की पीपल के पेड़ की पूजा हर गांव और शहर में होती है , लेकिन बाकि पेड़ो की पूजा नहीं होती तो पीपल का पेड़ सबसे अलग कैसे , आपको पता होगा की कोई भी पेड़ अपना भोजन बनाने के लिए फोटोसिंथेसिस करता है यानि सूरज की रौशनी में अपना भोजन बनता है और इस क्रिया में वह ऑक्सीज़न छोड़ता है और कर्बोन डाई ऑक्ससीडे CARBON  DIOXIDE को अपने अंदर खींचता है , और रात के समय ठीक इसका उल्टा होता है यानि लगभग सभी पेड़ ऑक्सीज़न लेते है और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते है , पर पीपल का पेड़ रात के समय भी  एक अलग प्रकार का फोटोसिंथेसिस कर सकता है , जिसे हम CAM यानि CRASSULACEAN  ACID METABOLISM कहते है , इसके जरिये पीपल का पेड़ रात को भी ऑक्सीज़न छोड़ता है , इसी के साथ इसके पत्ते भी आयुर्वेदिक दवाई बनाने में काम आते है , इन्ही सब करने के चलते हम पीपल को पूजते है और मानते है की पीपल में भगवान रहते है , 



5. EAT CURD AND SUGAR BEFORE HEADING OUT ;

     बहार जाने से पहले दही और चीनी खाकर जाना :

संदीप ठाकुर on Twitter: "आप सभी धर्म ...

ये अंधविश्वास भारत के लगभग हर घर में किया जाता है और ऐसा मन जाता है की अगर हम दही और चीनी घर से खाकर निकलेंगे तो हमे किसी भी काम में सफलता मिलेगी , 
इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण ये है की दही हमारे पेट को ठंडा रखती है और जरूरी काम के दौरान पेट को खराब होने से बचाती है और जो चीनी दही में होती है उससे हमे ऊर्जा यानि ENERGY  मिलती है जिस से हम अपना काम अच्छे से कर सकते है , 
इसलिए हमें कोई भी इम्पोर्टेन्ट काम से पहले दही खाना चाहिए , 

दोस्तों अगर जानकारी पसंद आयी तो शेयर कीजिए , 

follow us on :


 

 

5 COMPUTER TRICKS THAT CAN CHANGE YOUR EXPERIENCE AND YOU DON'T KNOW

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर  की 5 ऐसी ट्रिक्स बताऊंगा जो आप नहीं जानते होंगे और आपको बहुत काम की है ,
तो चलिए शुरू करते है
Microsoft Surface Studio 2 Review: Microsoft Magic | Digital Trends

1 .  FOLDER THAT CAN'T BE CREATED

यानि एक ऐसा फोल्डर जिसे आप क्रिएट नहीं कर सकते
a. CON
B. NUL
C. PUR
D. AUX
Download Yellow Folders HQ PNG Image | FreePNGImg

2. MAKE YOUR COMPUTER SPEAK AND FIND YOUR COMPUTER'S GENDER

यानि आप कैसे पता लगाओगे कंप्यूटर मेल है या फीमेल
आप स्पीक नाम का एक सॉफ्टवेयर डोनलोड करो और उसमे कुछ भी सर्च करो अगर आपको जेंट्स यानि मेल की आवाज़ में उत्तर आता है तो आपका कपूर मेल है और अगर आपको उत्तर फीमेल यानि लेडीज की आवाज़ में आता है तो आपका कंप्यूटर फीमेल है
Just Weeks Left for Law Firms to Get Gender Pay Gap Reportin
इस सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए निचे एक कोड दिया गया है , आप इसे नोट पेड Make sure you save it as speech.vbs के नाम से सेव कर लो , बस बन गया आपका सॉफ्टवेयर



Dim message, sapi
message=InputBox("What do you want me to say?","Made by Candy") Set sapi=CreateObject("sapi.spvoice") sapi.Speak message


3 . TURN YOUR SCREEN UPSIDE DOWN

आप इस ट्रिक से अपने स्क्रीन को किसी भी एंगल में घुमा सकते हो
आप अपने कीबोर्ड के कंट्रोल के साथ ऑल्ट को दबा के होल्ड पर रखो
उसके बाद आप जो भी एर्रो दबाएंगे उसी साइड में आपकी स्क्रीन घूम जाएगी

ctrl+alt  , press and hold then press any arrow  up, down , left ,right
Display Wallpaper HD Free Download For Laptop, Display Image | Hd ...

4. CLOSED TAB REOPEN

जब कभी आप अपने कंप्यूटर पर 5 ,6 tab , या window खोल के रखते है और उनमे से गलती से कोई एक बंद हो जाता है तो आपको बहुत दिक्कत  होती है , बस उसके लिए आपको एक ट्रिक बताता हूँ जिससे आपकी बंद हुयी तब फिर से खुल जाएगी 

ctrl + shift+E 

Ways to see a list of all the tabs open in Chrome? - Super User
5. यूट्यूब के वीडियो को play , pause , और फोरवोर्ड करने के लिए आप JKL बटन्स का प्रयोग कर सकते है , 
नोर्मल्ली आप ये करने के लये कंप्यूटर के माउस का प्रयोग करते है इसके लिए आप k को दबाने पर वीडियो रुक जाएगी यानि पॉज हो जाएगी और अगर फिर से k दबाओगे तो फिर से वीडियो चल जाएगी , अगर आप J दबाओगे तो वीडियो 10 सेकंड पीछे चली जाएगी , और अगर L दबाओगे तो वीडियो 10  सेकंड फोरवोर्ड यानि आगे चली जाएगी 
Youtube's design revamp and takeaway for designers - UX Planet
तो दोस्तों ये थी वो 5 ट्रिक जिनसे आप अपने कंप्यूटर को चलाते हुवे इस्तेमाल कर सकते है 

WHY , KYO , KYUN PART 1

आपके जीवन में हर समय कोई न कोई कार्य कलाप चलता ही रहता है , जिसमे अनेक कार्य ऐसे होते है की हम अपने पूर्वजो के सिखाये अनुसार करते है , किन्तु क्यों करते है इसका उत्तर शायद ही किसी को बलि भाति मालूम हो , इसी क्यों को ध्यान में रखते हुए हमने ये पोस्ट और खुश आगे की पोस्ट लिखी है जिसमे आपको आपके इस क्यों का उत्तर मिल जाएगा , इनमे आपको धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों तरह के सवालों के उत्तर दिए जाएंगे ,

Why Text Question - Free image on Pixabay
इन पोस्टो में आपको पता लगेगा की हिन्दू धर्म में जो मान्यताए है उनके पीछे कोई वैज्ञानिक तर्क भी है या उन्हें हमारे ऋषि मुनियो ने उन्हें यूँ ही बना दिया है ,
चलिए हम सब ये अनेक क्यों के उत्तर एक एक करके आपको बता देते है ,

सबसे पहले सवाल और हम सबका क्यों होता है की
क्यों होता है गंगाजल पवित्र ?

ALL YOU NEED TO KNOW ABOUT 'GANGAJAL'- Sentinelassam

गंगा को  देवताओ की नदी कहते है , इसके जल में कभी कीड़े नहीं पड़ते , इसका उद्गम स्थल गोमुख है , जिस कारन इसको पवित्र मन जाता है ,

द्विज का क्या अर्थ होता है , ब्राह्मण को द्विज क्यों कहा जाता है ?
astrology why need janeu sanskar Slide 4-m.khaskhabar.com
जिसका दो बार जन्म होता है उसे द्विज कहा जाता है , ब्राह्मण का प्रथम जन्म माता की गर्भ  से और दूसरी बार यज्ञोपवीत संस्कार , यानि जनेऊ धारण करना उसका दूसरा जन्म कहा जाता है ,

कुश को धारण करने का वैज्ञानिक पक्ष क्या है ?

Gomukh Bag (गौमुखी थेली) | Buy Online Gomukh Bag
कुश नॉन कंडक्टर होता है , इसलिए पूजा , पाठ, यग , आदि करते समय कुश का आसान बिछाते है और पवित्री स्वरुप हाथ की उंगली में धारण  करते है जिसमे बार बार हाथ को  इधर उधर करने से अगर जमीन स्पर्श हो अन्यथा संचित शक्ति अर्थ होकर पृथ्वी में चली जाएगी , अगर भूलवश हाथ पृथ्वी पर पड़ भी जाए तो भूमि में कुश का स्पर्श होगा ,

क्या ब्राह्मण ही दान लेने के योग्य है , अन्य वर्ग या जातीय नहीं , यदि नहीं तो क्यों ,?
Best Pandit in Hyderabad | Pandit for Pooja in hyderabad | Veda ...
क्योकि दान सत्पात्र सुपात्र को दिया जाता है , वेद आदि समृतियों के अनुसार मनुष्य में ब्राह्मण सर्वश्रेष्ठ होता है , क्योकि ब्राह्मण सदैव गायत्री जप से प्रायश्चित कर्म करते रहते है , इसीलिए ब्राहण ही दान लेने के योग्य माना गया है ,      

क्या कभी सोचा है ? क्या होगा अगर एक दिन या एक सेकंड के लिए भी पूरी दुनिया का इंटरनेट बंद हो जाए ?

क्या आपको पता एक सेकंड में इंटरनेट पर क्या क्या होता है , और अगर एक सेकंड के लिए भी पुरे वर्ल्ड का इंटरनेट बंद हो जाए तो क्या हो सकता है ,


47 Internet HD Wallpapers | Background Images - Wallpaper Abyss
1. सबसे पहले डाटा खर्च (डाटा उपयोग , consumption )  इंटरनेट करोड़ो यूजर हर समय ऑनलाइन रहते है इस हिसाब से हर एक सेकंड में कम से कम 38313 GB  डाटा हर सेकंड खर्च होता है , अगर इंटरनेट १ सेकंड के लिए भी बंद हुआ तो इतना सारा डाटा खत्म हो जाएगा 

2. गूगल सर्च , GOOGLE SEARCH : आपको बता दे की गूगल पर हर एक सेकंड में 56446  सर्च होती है , यानि पूरी दुनिया में हर एक सेकंड में गूगल पर कोई कुछ न कुछ ढूंढ़ता है जिसकी संख्या है 56446 . यानि जब तक आप ये पोस्ट पढ़ेंगे तब तक गूगल पर करोड़ो टॉपिक सर्च हो चुके होंगे , अगर इंटरनेट १ सेकंड के लिए भी बंद हुयी तो इतनी साडी सर्च ख़तम हो जाएंगी , 
YouTube Banner Size & YouTube Channel Art Size Guide | May 2020
3. यूट्यूब : youtube : अकेले यूट्यूब पर हर एक सेकंड में 132100  वीडियो देखी जाती है, और हर एक सेकंड में इतनी ही वीडियो अपलोड होती है अगर इंटरनेट एक सेकंड के लिए भी बंद हुआ तो ये सब views और upload बंद हो जाएंगे ,
Peering inside Music Twitter - Music Ally
4. Facebook & Twitter : आप फेसबुक तो जरूर उसे करते होंगे , फेसबुक पर हर सेकंड लगभग 5 से 8  profile create होते है , फेसबुक पर हर सेकंड लगभग 10 लाख से भी ज्यादा यूजर लॉगिन होते है और ऑनलाइन रहते है , जैसे हो सकता है आप भी ये पोस्ट facebook पर ही पढ़ रहे हो ,
इसी के साथ अगर हम Twitter की बात करे तो 7000 से भी ज्यादा ट्वीट हर सेकंड tweet किये जाते है , 
अगर एक सेकंड के लिए भी इंटरनेट बंद हुआ तो ये सरे लोग खाली बैठ जाएंगे ,
facebookcorewwwi.onion - Wikipedia
५. EMAIL . E - mail : आपको ये जानकर हैरानी होगी की पुरे वर्ल्ड की अगर बात करे तो हर एक सेकंड में 2500000 ( 25 लाख ) ईमेल सेंड और receive होती है , और आपको ये जानकर और भी हैरानी होगी की इसमें से 60 % ईमेल Spam होती है तो अगर इंटरनेट बंद हुआ तो ये सब भी नहीं हो पाएगा , 
A day without Google apps: The good, the bad and the ugly ...
अब हम आपको बताते है की ये सब संभव , Possible ही नहीं है , 
जी हाँ पूरी दुनिया का इंटरनेट बंद हो जाए ऐसा possible  ही नहीं  

हम आपको बता दे की इंटरनेट एक DECENTRALIZED सिस्टम है जिसका इसका कोई सेण्टर नहीं है , आसन भाषा में बताए तो इंटरनेट का कोई बटन नहीं है जिसे आप दबाए और पुरे विश्व , WORLD का इंटरनेट बंद हो जाए , 
अगर गूगल बंद हो गयी तो ये जरूरी नहीं की फेसबुक भी बंद हो जाएगी , और अगर facebook बंद हो गयी तो ये जरूरी नहीं की Google भी बंद हो जाएगी , 

तो अगर आपको कोई ये सवाल पूछे की अगर इंटरनेट बंद हो जाए तो क्या होगा तो उसे समझा देना की ऐसा संभव नहीं है क्योकि ये एक decentralized सिस्टम है , 

Battle of Bali and Hanuman, who won this war? Did Bali also defeat Hanuman ji due to boon? What happened to the result of this war?

We all know about Ramayana but today we will tell about one such incident of Ramayana which very few people know.

In the book Kishkinda Kand, a book of Ramayana, Bali has been described from chapters 5 to 26, yet Bali has played the main role in Ramayana, especially about the slaughter of Bali,

तारा (रामायण) - विकिपीडिया

 Bali was the elder brother of Sugriva and king of Kishkindha, And he is also said to be the son of Indar, we all know that Bali had the blessing of Brahma Ji that whoever would fight with him, half of his force would go inside Bali, this boon A warrior was not known in front of Baran, because of this boon, Bali killed a demon named Dudambhi with the force of 10,000 elephants, after Dudabhi, Bali also killed his brother Mayavi in ​​a cave. After this incident, vigor had arisen in Bali and Sugriva, due to this power, no god, demon, or human was able to fight with the monkey king Bali,

But in this post we are going to tell you about an incident when a war started between Mahabali Bali and Mahashaktisali, Paramveer Hanuman, what happened then, did Mahabali Bali also defeat Hanuman ji because of his boon Then Hanuman did not walk in front of Lord Brahma, stay with us to know this.
रावण और बाली का महाप्रलयंकारी युद्ध ...

It is said that when the war started between the monkey king Bali Asur Raj Ravana, Bali kept Ravana in his side for 7 months and did penance, finally Ravana from Bali Everyone agreed and proposed friendship to Bali and the two became friends, after this war, Bali's pride had increased greatly and Bali kept challenging all people to war,

One day, like every day, Bali was screaming in the forest, someone who could fight with me, someone who drank his mother's milk, Hanuman ji was doing penance in the same forest and meditating on his Aradhya Bhagavan, Bali His austerity was disturbed by shouting, yet he humbly said to Bali, You are very powerful, no one can beat you but why are you screaming like this,

Hearing Hanuman's words, Bali became angry and on this he challenged Hanuman ji as well as the adorable Hanuman ji and said, can you not defeat me only if your Ram, if you have the strength, call your Ram,

Hearing the name of his Lord Ram, Hanuman ji got angry and accepted the challenge of Bali, and decided to battle that there would be a riot between the two as soon as sunrise, Hanuman ji left for riot as soon as sunrise the next day. It was only then that Brahma Ji appeared in front of Hanuman ji, he tried to understand Hanuman ji that he should not accept the challenge of Bali, to which Hanuman Ji said that Lord Bali If I had only challenged me, I would have forgiven him, but he has challenged my adorable Lord Rama, so I have to learn a lesson from him, and Hanuman ji did not agree on this. Brahma Ji said to Hanuman ji, is it okay for you to riot Go but take only one-tenth of your power and dedicate the rest at the feet of your worship and come back from the riot and earn it again,
When Hanuman and Bali fought, Know who won? | News Track Live ...
Hanuman ji agreed and proceeded with a tenth of his power, Bali pulled half of Hanuman ji's strength as he stepped into the place of the riot due to boon, and as Hanuman ji got half power in Bali's body he got it. It felt like his body would getTear away , his blood would start falling out, then Brahma Ji appeared and he told Bali that you consider yourself the most powerful in the world. Neither your body is not able to handle even a small part of the power of Hanuman ji and narrated the whole story of himself and Hanuman and said that if you want to keep yourself alive then run away miles away from Hanuman ji, the condition of your body and Following the advice of Brahma, Bali did the same and he ran away from there, after that, Bali again came to Hanuman ji and bowed to Hanuman ji and told the strength of Hanuman ji and said. Neither notwithstanding force Hanuman remain calm and sings Ram bhajan and I am a person who does not have power equal to their force still had them cry, Lord, I

Sorry, then Hanuman ji forgave Bali and both went on their way,



Friends, this incident of Hanuman ji and Bali teaches us that no matter how rich a person is, he should never boast,



Friends, how did you find this information, please tell us in the comments as well as follow us,



Thank you



 ONLINE JOBS FROM HOME , HOME BASED JOBS , DATA ENTRY JOBS , WORK FROM HOME ,  FREELANCING JOBS , COPY PASTE  JOBS , COPY PASTE WORK FROM HOME , KEYWORD , TRENDING ARTICLE , EARNING FROM HOME , ONLINE EARNING , WORK FROM HOME , SMARTHPHONE , SMARTHPHONE COMPARISION , SMARTHPHONE UNDER , CORONA VIRUS , SARKARI YOJNA , GOVT. JOBS . GOVT. SCHEME , SARKARI NOKRI , MOVIES, SONGS , FACT ABOUT ,
INFORMATION ABOUT , LOCKDOWN , LATEST , ONLINE PAYMENT , BANK , LOAN , HOME LOAN . ONLINE JOBS, INDIA , AMERICA, CHINA, CPC, LOCKDAWN

बाली और हनुमान का युद्ध , कौन जीता इस युद्ध में ? क्या बाली ने वरदान के कारण हनुमान जी को भी हरा दिया था ? क्या हुआ इस युद्ध का परिणाम ?

रामायण के बारे में तो हम सब जानते है लेकिन आज हम रामायण की  एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जिसे बहुत कम लोग जानते है
रामायण की ही एक पुस्तक किस्किँदा कांड में अध्ध्याय  5 से लेकर 26 तक ही बाली का वर्णन किया गया है फिर भी रामायण में बाली की मुख्य भूमिका रही है विशेषकर बाली के वध को लेकर,
वानर राज बालि से जुडी कुछ रोचक बातें ...

 बाली सुग्रीव का बड़ा भाई था और किष्किंधा का राजा था ,तथा उसे इन्दर का पुत्र भी बताया जाता है , हम सब ये तो जानते ही है की बाली को ब्रह्मा जी का वरदान था की जो भी उससे युद्ध करेगा उसका आधा बल बाली के अंदर चला जाएगा , इसी वरदान के कारण बाली के सामने कोई योद्धा नहीं टिक पता था , बाली ने अपने इसी वरदान के कारण 10000 हाथिया का बल रखने वाले दुदंभि नामक राक्षस का वध कर दिया था , दुदंभि के बाद बाली ने उसके भाई मायावी का भी एक गुफा में वध कर दिया था इसी घटना के बाद बाली और सुग्रीव में शतुरता पैदा हो गयी थी , इसी शक्ति के कारण वानर राज बाली से युद्ध करने में देव , दानव , या मानव कोई भी समर्थ नहीं था ,
लेकिन इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है जब महाबलि बाली और महाशक्तिसाली ,परमवीर हनुमान के बीच युद्ध शुरू हो गया फिर क्या हुआ , क्या महाबली बाली ने हनुमान जी को भी अपने वरदान के कारण हरा दिया , या फिर हनुमान के सामने नहीं चला ब्रह्मा जी का वरदान ये जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ
ये बात तब की है जब वानर राज बाली असुर राज रावण के बीच युद्ध शुरू हो गया था , बाली ने अपने वरदान के दम पर रावण को अपनी बगल में ६ महीने तक दबाये रखा था और तपस्या करते रहा था ,
रावण और बाली का महाप्रलयंकारी युद्ध ...

 अंत में रावण ने बाली से हर मान ली और बाली के सामने मित्रता का प्रस्ताव रखा और दोनों आपस में मित्र बन गए , इसी युद्ध के बाद बाली का घमंड बहुत ज्यादा बढ़ गया था और बाली सभी लोगो को युद्ध की चुनौती देता रहता था ,
एक दिन हर रोज की तरह बाली वन में चिल्ला रहा था है कोई जो मुझसे युद्ध कर सके ,है कोई जिसने अपनी माँ का दूध पिया हो , हनुमान जी उसी वन में तपस्या कर रहे थे और अपने आरध्या भगवन का ध्यान कर रहे थे , बाली के चिल्लाने से उनकी तपस्या भंग हो गयी फिर भी उन्होंने विनम्रता से बाली से कहा वानर राज आप अति बलशाली है , आपको कोई नहीं हरा सकता परन्तु आप इस तरह चिल्ला क्यों रहे है ,
हनुमान के वचन सुनकर बाली और भड़क गया इस पर उसने हनुमान जी को और साथ ही साथ हनुमान जी के आराध्य को भी चुनौती दे डाली और कहा तुम तो क्या तुम्हारे राम ही मुझे नहीं हरा सकते , अगर दम है तो बुलाओ अपने राम को ,
अपने भगवान राम का नाम सुनकर हनुमान जी को गुस्सा आ गया और उन्होंने बाली की चुनौती स्वीकार कर ली , और युद्ध के लिए तय हुआ की अगले दिन सूर्योदय होते ही दोनों के बीच दंगल होगा , अगले दिन सूर्योदय होते ही हनुमान जी दंगल के लिए निकले ही थे तभी हनुमान जी के सामने ब्रह्मा जी प्रकट हुए उन्होंने हनुमान जी को समझने की कोशिस की कि वे बाली कि चुनौती स्वीकार न करे , इस पर हनुमान जी ने कहा प्रभु बाली ने अगर सिर्फ मुझे चुनौती दी होती तो में उसे माफ़ कर देता परन्तु उसने मेरे आराध्य भगवान राम को चुनौती दी है इसलिए मुझे उसे सबक सीखना ही पड़ेगा , और हनुमान जी नहीं माने इस पर ब्रह्मा जी ने हनुमान जी से कहा ठीक है आप दंगल के लिए जाओ लेकिन अपनी शक्ति का दसवां हिस्सा ही लेकर जाओ शेष अपने आराध्य के चरणों में समर्पित कर दो दंगल से वापिस आकर फिर से अर्जित कर लेना ,
हनुमान जी मन गए और अपनी शक्ति का दसवां हिस्सा लेकर आगे बढ़े , वरदान के कारण दंगल के जगह में पैर रकते ही हनुमान जी कि शक्ति का आधा हिस्सा बाली ने खींच लिया , और जैसे ही बाली के शरीर में हनुमान जी शक्ति आधी शक्ति गयी उसे लगा की जैसे उसका शरीर फ़ट जाएगा , उसकी नसे फटकार रक्त बहार निकलने लगेगा , 
When Hanuman and Bali fought, Know who won? | News Track Live ...
तभी ब्रह्मा जी प्रकट हुए और उन्होंने बाली से कहा की तुम खुद को दुनिया में सबसे शक्तिशाली समझते हो लेकिन तुम्हारा शरीर हनुमान जी की शक्ति का एक छोटा सा हिस्सा भी नहीं संभाल पा रहा है और अपना और हनुमान का सारा वाकया सुनाया और कहा की अगर खुद को जिन्दा रखना चाहते हो तो हनुमान जी से मीलो दूर भाग जाओ , अपने शरीर की हालत और ब्रह्मा जी सलाह मानकर बाली ने ऐसा ही किया और वह वहां से भाग गया , उसके बाद बाली दुबारा हनुमान जी के पास आया और हनुमान जी को प्रणाम किया और हनुमान जी के बल का बखान किया और बोला इतना बल होते हुए भी हनुमान जी शांत रहते है और राम भजन गाते रहते है और एक में हूँ जो उनके बल के बराबर भी शक्ति नहीं रखता फिर भी उनको ललकार रहा था , हे प्रभु मुझे 
माफ़ करे , तब हनुमान जी ने बाली को माफ़ किया और दोनों अपने अपने रास्ते चले गए ,

दोस्तों हनुमान जी और बाली का यह प्रसंग हमे सबक देता है की व्यक्ति कितना भी धनवान कितना भी बलवान हो जाए उसे कभी घमंड नहीं करना चाहिए ,

दोस्तों आपको ये जानकारी कैसे लगी हमे कमेंट में जरूर बताए साथ ही हमे फॉलो करे ,

धन्यवाद

 ONLINE JOBS FROM HOME , HOME BASED JOBS , DATA ENTRY JOBS , WORK FROM HOME ,  FREELANCING JOBS , COPY PASTE  JOBS , COPY PASTE WORK FROM HOME , KEYWORD , TRENDING ARTICLE , EARNING FROM HOME , ONLINE EARNING , WORK FROM HOME , SMARTHPHONE , SMARTHPHONE COMPARISION , SMARTHPHONE UNDER , CORONA VIRUS , SARKARI YOJNA , GOVT. JOBS . GOVT. SCHEME , SARKARI NOKRI , MOVIES, SONGS , FACT ABOUT ,
INFORMATION ABOUT , LOCKDOWN , LATEST , ONLINE PAYMENT , BANK , LOAN , HOME LOAN . ONLINE JOBS, INDIA , AMERICA, CHINA, CPC, LOCKDAWN


Where did Hanuman go after Ramayana? Is Lord Hanuman Still Alive?

You all know about the Ramayana, the Ramayana which tells us about the King of Ayodhya, Rama, and also tells us about the victory over the evil of truth.

Ramayana teaches us how we should remain the same in every situation
Hanuman Ji HD Wallpapers - Wallpaper Cave

You must also know that the festival of Diwali is celebrated in the happiness of Shri Ram returning to Ayodhya.

But this Ramayana and Shri Ram's entire Ramayana is incomplete without Hanuman, the supreme devotee of Shri Ram, and if Hanuman ji from Ramayana

If it is removed, perhaps the Ramayana cannot be imagined,

Hanuman who was the most powerful, the most knowledgeable, and the supreme devotee of Shri Rama, or say that even today, do you know that he was called after the Ramayana?

This question still arises in the minds of millions of people that if Hanuman ji is immortal, then he has said that till today, only three creatures are immortal on this earth, the first of which is the pair of pigeons lying in the cave of Amarnath. , Second is Hanuman ji and third was Ashwathama,

We will tell you about the pigeons present in front of Shiva and about Ashwathama in the next post, today we are going to tell you about the supreme devotee and Shiva avatar Hanuman, after all Hanuman was told after Ramayana and today he remains

Today we will tell you some things that will make you believe, believe that Hanuman ji is still present among us,

Jai Bajrangbali} 344+ God Hanuman Images HD Images to Download

Hanuman ji could have been immense, even in the Ramayana period, Hanuman never allowed his power to go to the highest level, because if it were so, he would have destroyed Lanka in a few moments,

Hanuman has the blessing of immortality and will remain on this earth as long as it remains, before Hanuman ji is seen to be alive and living among us, we are telling you that after Ramayana, Hanuman ji was called, as Ramayana It is also told that Lord Hanuman continued to serve him till he left the earth, who was an avatar of Lord Rama, and after that he made the forest his place, after that the end of Treta Yuga Riya and Dwapara Yuga started, tell you that even in Dwapar Yuga Hanuman ji has seen twice, for the first time when Bhima was in the forest, he found an old monkey who was taking in the path of Beam, Beam He said to the monkey that if the monkey asks me not to get out of my way, I will pick up and throw away, Bhima was very proud of his force, then Hanuman ji in that big form of monkey said that I am old now and again I am not able to get up again and again.Now as soon as you want, remove me from your path, after this, Bhima tried his best but he could not even shake Hanuman ji's question, then Bhima understood that he is not an ordinary monkey, then Bhima prayed that you Show your true form, who are you, then Hanuman ji showed Bhima his true form and explained to Bhima that it is not a good thing to unnecessarily show one's strength,

Lord Hanuman Ji Ram Bhakt Images with HD Wallpapers | God Wallpaper

Even after this, Hanuman ji remained on the chariot of Arjuna by becoming a flag at the behest of Shri Krishna in the war of Mahabharata, as soon as that flag disappeared itself when the war ended, that chariot became ashes in an instant and flew to dust, when When Arjuna asked Shri Krishna about this, Shri Krishna told Arjuna that he was Hanuman ji, due to which his chariot stood before the great destroyer weapons or else warriors like Karna His chariot could never stand in front of the infallible birds, thus Hanuman ji recorded his presence even in Dwapar Yuga, and everyone of Dwapar Yuga started believing that Hanuman ji is alive,

Kali Yuga started after Dwapar Yuga, and in Kali Yuga, Hanuman ji has come in front of people many times, many evidence of which we tell you, in China, Indonesia, Cambodia and different countries, there are many different things which are mentioned. You will get to hear the great powerful monkey, in the fourteenth century, the sage Madhvacharya had said to be interviewed to Lord Hanuman,

In the Satharvi century, Tulsidas ji also told that he started writing Ramcharitramanas only on the request of Hanuman ji,

Even then, different saints claimed to meet or see Hanuman,

Now if you talk about Hanuman ji being alive, then you will not be able to see him, there is a clan in Sri Lanka called Matang clan. This clan is not considered a work of any saint because people of this clan have mental stamina and their The unique qualities separate them from the rest of the people and these people themselves believe that Hanuman ji comes to meet them every 61 years and gives knowledge and this knowledge is his self Many people do not believe this to be true blood, but in Sri Lanka and South India, there have been traces of many huge legs which scientists have also accepted as true that Yi is the foot of a very large person,

Hanuman Ji Ati Sundar HD Wallpapers and Photo gallery | God Wallpaper

Today, when scientists consider humans to be homoSepians, they also believe that the species whose body was like ours disappeared about 10,000 years ago and is no longer homosepiens, but even today in Sri Lanka and South India, many times look like giant homosepians. Things have been exposed many times to see the living creature, we doubt the existence of Hanuman in our own country and our own religion, whereas America itself Ka Vaana Dev is worshiped in Ka and many other countries, the temple of ancient Vanar Dev has been found in America, whose sculptures are very similar to Hanuman ji, in the ancient saga of Vahan there, Vanar Dev is considered immortal, Hanuman ji He attained immortality in the boon and he will always remain on earth, this promise.On the basis of these things, we can say with confidence that Hanuman ji is still alive among us,

New Full HD images of Hanumanji Free Download Love - Images of love

JAI SHREE RAM , JAI HANUMAN 

If you liked this post, then share it as much as possible and follow us

  ONLINE JOBS FROM HOME, HOME BASED JOBS, DATA ENTRY JOBS, WORK FROM HOME, FREELANCING JOBS, COPY PASTE JOBS, COPY PASTE WORK FROM HOME, KEYWORD, TRENDING ARTICLE, EARNING FROM HOME, ONLINE SMARTPHONE , SMARTHPHONE UNDER, CORONA VIRUS, SARKARI YOJNA, GOVT. JOBS. GOVT. SCHEME, SARKARI NOKRI, MOVIES, SONGS, FACT ABOUT,

INFORMATION ABOUT, LOCKDOWN, LATEST, ONLINE PAYMENT, BANK, LOAN, HOME LOAN. ONLINE JOBS, INDIA, AMERICA, CHINA, CPC, LOCKDAWN